मां और बच्चे के लिए न्यूट्रीशन पॉवर हाउस || nutrela mother plus benefits in hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि नट्रेला के nutrela mother plus के बारे में जिसे पतंजलि आयुर्वेद ने साइंटिफिक तरीके से प्रेगनेंट और लैक्टेशन के लिए विशेष रूप से तैयार किया है। बात करेंगे इसके सेवन विधि, कीमत आदि के बारे में

यह भी देखे : संजीवनी वटी के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में || sanjeevani vati uses in hindi

क्या है nutrela mother plus

  • यह मदर और बेबी के लिए न्यूट्रीशन का एक पॉवर हाउस हैं।
  • हर मां की इच्छा होती है कि उसका को बेबी हो वह हैल्थी बोर्न हो और बोर्न के बाद भी हेल्दी रहे और इसके लिए पतंजलि आयुर्वेद का मदर प्लस पूरी तरह से खरा उतरता है।
  • प्रेग्नेंसी के दौरान सही पोषण मां के स्वस्थ्य और बच्चे के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं परिवार का हर सदस्य आने वाले नन्ने महमान के लिए पोषण के लिए चिंतित रहता हैं
  • इस परेशानी को समझते हुए पतंजलि आयुर्वेद ने ICMR की गाइडलाइन के अनुसार mother plus को तैयार किया है जो एक मां और बच्चे की डेली न्यूट्रीशन की समस्या को पूरा करता है।

यह भी देखे : लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi

nutrela mother plus benefits in hindi फायदे

  • पतंजलि का mother plus एक मां और बच्चे की डेली न्यूट्रीशन की समस्या को पूरा करता है।
  • इसमें आपको 26% प्रोटीन मिलता है जो बेबी के वजन को सपोर्ट करता है और इसमें मौजूद DHA बच्चे के दिमाग के विकास में बहुत है महत्वूर्ण हैं
  • इसमें मौजूद कैल्शियम गाय के दूध से लिया गया है जो बेबी की हड्डियों के विकास में सहायता करता है
  • इसमें अपको विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, विटामिन बी 12, विटामिन डी, जिंक, फास्फोरस और आयरन मिलता हैं।

 

  • इसमें भरपूर मात्रा में डाइट्री फाइबर होता हैं जो कब्ज से बचाता है।
  • यह ट्रांस फैट और कोलेस्ट्रोल से रहित हैं इसमें किसी भी प्रकार के आर्टिफिशियल कलर और प्रिजरवेटिव्स का प्रयोग नहीं किया गया है।
  • इसे आप प्रेग्नेंसी और पोस्ट प्रेग्नेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • mother plus एक हाई प्रोटीन और लो फैट न्यूट्रीशन हैं

यह भी देखे : अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi

सेवन विधि nutrela mother plus dosage

  • 25 ग्राम nutrela mother plus को 200 मिली दूध के साथ ले सकते हैं
  • इसकी अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से सलाह लें सकते है।

कीमत nutrela mother plus price

500 रूपए – 400 ग्राम
यह चॉकलेट फ्लेवर में मिलता हैं

nutrela mother plus की सावधानियां

  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • इस्तेमाल के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद करे।
  • धूप से दूर रखें
  • ओवरडोज से बच्चे
  • बच्चों से दूर रखे

कहा से खरीदें nutrela mother plus

इसको आप अपने नजदीकि आयुर्वेदिक स्टोर या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी देखे

योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi

ताल सिंदूर के फायदे || tal sindoor benefits in hindi

लौह भस्म क्या है और इसके फायदे || lauh bhasma benefits in hindi

कुटजघन वटी के फ़ायदे || Kutajghan Vati Uses in Hindi

खदिरादि वटी के फायदे और सेवन विधि || khadiradi vati uses in hindi

अल्कलाइन वाटर के फ़ायदे || alkaline water benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *