लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi

         आज की पोस्ट मे हम बात करेंगे लवंगादि वटी lavangadi vati uses in hindi के बारे में जो कि एक सर्वश्रेष्ठ गुणकारी औषधि है इसका उपयोग खांसी, सर दर्द, मुंह के छाले, सांस से संबंधित समस्या आदि रोगों में किया जाता है मार्केट में लवंगादि वटी काफी कंपनियों की उपलब्ध है जिनकी कीमत अलग-अलग है आज हम बात करेंगे लवंगादि वटी के फायदे lavangadi vati ke fayde, सेवन विधि, कीमत, सावधानियां आदि के बारे में

यह भी पढ़े : अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi

लवंगादि के बारे में lavangadi vati uses

लवंगादि वटी खांसी संबंधित रोगों के लिए एक महत्वपूर्ण औषधि है यह सूखी खांसी और गीली खांसी दोनों में कारगर है खांसी के अलावा अन्य लोगों में भी लाभ करती है।

लवंगादि वटी के फायदे lavangadi vati benefits in hindi

लवंगादि वटी मुख्य रूप से तो खांसी के लिए कारगर है लेकिन इसके अलावा भी यह अन्य कई रोगों में लाभ करती है आगे जानते हैं कि यह किन किन रोगों में लाभकारी है।

खांसी के इलाज में लवंगादि वटी Lavangadi Vati uses in cough

लवंगादि वटी सभी प्रकार के खांसी में लाभकारी है और खांसी के दौरान होने वाली समस्याएं जैसे कि खांसी के दौरान पीला कफ निकलना, बार बार खांसी आना या फिर कफ का ना निकलना आदि इसके सेवन से श्वास नली साफ हो जाती है।

श्वास रोगों में लवंगादि वटी Lavangadi Vati uses in respiratory disorder

कफ जब छाती में जैम हो जाता हैं तो इसके कारण छाती में दर्द और सांस लेने में कठिनाइयां होती है लवंगादि वटी के सेवन से स्वास्थ संबंधित समस्याएं दूर होती है इसमें लोंग के साथ कई ऐसी जड़ी बूटियां है जो कि श्वास रोगों में लाभकारी है इसके नियमित सेवन से एक कफ पतला होकर धीरे-धीरे बाहर निकलता है।

मुंह के छालों में लवंगादि वटी Lavangadi Vati uses in mouth ulcer

लवंगादि वटी को मुंह में रखकर चूसने से मुंह के छालों की समस्या दूर होती है और मुंह को आराम मिलता है।

सर दर्द में लवंगादि वटी Lavangadi Vati uses in headache

बाल बाल सिर में होने वाले दर्द की समस्या में लवंगादि वटी के सेवन से आराम मिलता है सर दर्द में लवंगादि वटी के सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े : योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi

लवंगादि वटी के अन्य उपयोग lavangadi vati ke fayde in hindi

  • फेफड़ों में संक्रमण
  • हृदय की धड़कने तेज होने पर
  • अस्थमा
  • अत्याधिक बलराम बनना
  • गले में खराश रहना
  • दमा
  • लगातार खांसी का बने रहना

लवंगादि वटी के घटक Lavangadi Vati ingredients

  • लौंग
  • काकड़ासिंगी
  • बहेडे का छिलका
  • दालचीनी
  • सत् मुलेठी
  • मुनक्का
  • आक के फूल
  • नोसदर
  • सुहागे की खील
  • पीपल
  • कपूर

यह भी पढ़े : ताल सिंदूर के फायदे || tal sindoor benefits in hindi

लवंगादि वटी की खुराक Lavangadi Vati how to use

  • लवंगादि वटी की खुराक एक एक गोली दिन में तीन से चार बार ले सकते हैं इसका इस्तेमाल चूसकर कर किया जाता है
  • बच्चों में भी यह दवा सुरक्षित है लेकिन बच्चों में इस दवा के सेवन से पहले बाल विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले।

लवंगादि वटी सावधानियां Lavangadi Vati precations

  • गर्भवती स्त्री इसके सेवन से बचें या फिर चिकित्सक की सलाह के अनुसार प्रयोग करें।
  • अगर कोई अन्य दवा चल रही हो तो भी इसका सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह लें।
  • जिन लोगों को पित्त अधिक बनता हो वह लोग इसका सेवन कम मात्रा में करें।
  • अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं।
  • ओवरडोज से बचे।

कीमत Lavangadi Vati

  • पतंजलि : 20 ग्राम – 80 टैबलेट – 37 रूपए
  • बैद्यनाथ : 10 ग्राम – 74 रूपए
  • डाबर : 10 ग्राम – 72 रूपए

Note : कीमत समय के अनुसार काम या ज्यादा हो सकती है।

कहा से खरीदें Lavangadi Vati

इसको आप अपने नजदीकि आयुर्वेदिक स्टोर या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

लौह भस्म क्या है और इसके फायदे || lauh bhasma benefits in hindi

कुटजघन वटी के फ़ायदे || Kutajghan Vati Uses in hindi

खदिरादि वटी के फायदे और सेवन विधि || khadiradi vati uses in hindi

अल्कलाइन वाटर के फ़ायदे || alkaline water benefits in hindi

खूबकला के 8 फ़ायदे || khubkala benefit in hindi

इम्युनिटी बूस्ट के लिए || immunocharge patanjali benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *