लौह भस्म क्या है और इसके फायदे || lauh bhasma benefits in hindi

लौह भस्म lauh bhasma in hindi एक गुणकारी औषधि है जो एनीमिया, शारीरिक दुर्बलता , पीलिया, लीवर की सूजन आदि रोगों को ठीक करने में काम आती है लोह भस्म हमारे शरीर में आयरन की कमी को पूरा करती है इस भस्म का इस्तेमाल उन सभी लोगों में किया जाता है जो कि लोह तत्व की कमी से हमारे शरीर में होती है

लौह भस्म के बारे में about lauh bhasma hindi

यह आयरन का ऑक्साइड है जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करती हैं। यह कई प्रकार के सकिर्य घटक जैसे योगेन्द्र रस, मन्मथ रस, कुश्ता फौलाद, पौरुष जीवन कैप्सूल आदि।

यह भी पढ़े : कुटजघन वटी के फ़ायदे || Kutajghan Vati Uses in Hindi

लौह भस्म lauh bhasma के फायदे lauh bhasma benefits in hindi

दुर्बलता के लिए lauh bhasma uses in hindi

लौह भस्म को दुर्बलता के लिए अद्भुत औषधि माना जाता है यह कई प्रकार की समस्याओं को दूर करता है जैसे नपुंसकता, शीघ्रपतन, स्वपनदोष, कामेच्छा की कमी, वीर्य की कमी, मुत्रदोष, कमजोर नसे आदि में लाभकारी हैं।

आयरन की कमी पूरा करने में lauh bhasma benefits in hindi

भोजन के द्वारा पर्याप्त मात्रा में आयरन की पूर्ति ना हो पाने के कारण शरीर में लौह तत्व की कमी बनी रहती है आयरन की कमी के कारण कई प्रकार की समस्या हो सकती है जैसे कमजोरी, धातु विकार, मोटापा, लीवर से संबंधित समस्या, आंत्र रोग, पेट रोग, बुखार, हृदय से संबंधित समस्या, बवासीर, सूजन, कुष्ठ रोग आदि हो सकते हैं इस दवा के सेवन से आयरन की कमी पूरी होती है और स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है

खून की कमी पूरा करने में lauh bhasma benefits in hindi

शरीर में खून की कमी के कारण कई प्रकार की समस्या हो जाती है जैसे कि पीलिया, शारीरिक कमजोरी आदि मौसम हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाता है और शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को भी बढ़ाती है यह शरीर में आयरन की कमी को दूर कर खून को बनाने में सहायक होती है।

शक्तिवर्धन लौह भस्म lauh bhasma benefits in hindi

लौह भाम के सेवन से हमारा शरीर शक्तिवर्धन और ऊर्जावान बनता है। यह यकृत को उर्जा प्रदान करती है और शरीर में ऊर्जा का संचरण करती हैं।

यह भी पढ़े : खदिरादि वटी के फायदे और सेवन विधि || khadiradi vati uses in hindi

प्रदर रोगों में lauh bhasma benefits in hindi

लौह भस्म महिलाओं के लिए प्रदर रोगों में बहुत अधिक लाभकारी हैं । रक्त प्रदर ऑर स्वेत प्रदर में लौह भस्म एक सुगम मार्ग हैं। जो महिलाए प्रदर रोग से परेशान हैं तो चिकित्सक की सलाह लेकर इस दवा का सेवन कर सकते हैं।

अन्य फ़ायदे lauh bhasma benefits in hindi

मानसिक कमज़ोरी, हृदय रोग, रक्तपित्त की समस्या, बवासीर, कृमि विकार, अतिसार, टायफाइड, अस्थमा, कब्ज, पाचन कमजोरी, त्वचा विकार, अम्लपित्त, शरीर में सूजन, रक्त संचरण दोष, पीलिया, मंदाग्नि, तिल्ली वृद्धि अन्य कई रोगों में लौह भस्म लाभकारी हैं।

लौह भस्म की खुराक Lauh Bhasma How to use

  • लौह भस्म की खुराक मरीज़ के रोग के प्रकार के ऊपर निर्भर करती है।
  • पीलिया में एक रत्ती लौह भस्म को एक रत्ती अभ्रक भस्म के साथ पुनर्नवा रस से सेवन करने पर लाभ मिलता है।
  • स्वेत प्रदर में एक रत्ती लौह भस्म , दो रत्ती गोदन्ती भस्म और 4 रत्ती रालचूर्ण को मिलाकर लोहसव के साथ पीने से लाभ मिलता है।
  • धातुओं के लिए 2 रत्ती लौह भस्म को पीपल चूर्ण और शहद के साथ मिलाकर सेवन करें।
  • रक्तपित्त रोग में 1 रत्ती लौह भस्म, 1 रत्ती प्रवाल पिष्टी के साथ मिलाकर दूर्वास्वरस के साथ सेवन करना चाहिए।
  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप नज़दीकी चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।
  • सामान्य तौर पर आप लोग भस्म की खुराक एक दिन में 125-250 मिलीग्राम तक ले सकते है।

यह भी पढ़े : अल्कलाइन वाटर के फ़ायदे || alkaline water benefits in hindi

लौह भस्म की कीमत Lauh Bhasma price

  • पतंजलि 5 ग्राम – 28 रूपए
  • बैद्यनाथ 10 ग्राम – 99 रूपए

लौह भस्म की सावधानियां

  • उपयोग के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें
  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • धूप से दूर रखें
  • सील टूटी हुई हो तो ना खरीदें
  • इस दवा के सेवन के दौरान अधिक तेलीय चीजे, खटाई, लाल मिर्च के सेवन से परहेज करे।

कहा से खरीदें लौह भस्म

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

खूबकला के 8 फ़ायदे || khubkala benefit in hindi

इम्युनिटी बूस्ट के लिए || immunocharge patanjali benefits in hindi

जवां दिखने के लिए पतंजलि कोलेजन प्राश || collagen prash patanjali uses in hindi

दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स || divya shilajit drops benefits in hindi

पतंजलि श्वासारि गोल्ड की पूरी जनकारी || swasari gold patanjali benefits in hindi

दिव्य नारी सुधा पतंजलि || Patanjali Nari Sudha Syrup uses in Hindi

शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *