दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स || divya shilajit drops benefits in hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स shilajit drops ke fayde के बारे में जो कि पूरी शुद्धता के साथ पतंजलि आयुर्वेद में आम जनमानस के लिए उपलब्ध कराया है यह पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा टेस्टेड और वेरीफाइड है।

अक्सर लोगों में शिलाजीत को लेकर काफी भ्रांतियां रहती है अधिकतर लोग शिलाजीत को खरीदते वक्त ऐसे संकोच करते हैं जैसे कि वह कोई गैरकानूनी सामान खरीद रहे हो जबकि सच्चाई यह है कि पिछले हजारों वर्षों से पारंपरिक औषधियों में शिलाजीत का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयुर्वेद में शिलाजीत को रसायन कहा गया है क्योंकि इससे संपूर्ण सेहत में सुधार आता है। शिलाजीत में आयरन जिंक मैग्निशियम समेत 85 से अधिक खनिज तत्व पाए जाते हैं

यह भी पढ़े : पतंजलि श्वासारि गोल्ड की पूरी जनकारी || swasari gold patanjali benefits in hindi

शिलाजीत ड्रॉप्स के घटक divya shilajit drops ingredients

  • शिलाजीत तरल अर्क ( 9.99)
  • सोडियम बेंजोएट (0.01)

शिलाजीत ड्रॉप्स के फ़ायदे divya shilajit drops benefits in hindi

● शिलाजीत एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है जिससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है और बीमारियों से बचे रहने के लिए बहुत जरूरी है

● लंबे समय तक जवान दिखने के लिए भी शिलाजीत का सेवन काफी फायदेमंद है इसका निरंतर सेवन करने से यह एंटी एजिंग के रूप में कार्य करता है जिसके कारण बढ़ती हुई उम्र मानो थम सी जाती है

● डायबिटीज जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए शिलाजीत एक रामबाण औषधि है यह anti-diabetic गुणों के कारण डायबिटीज के उपचार और इसके जोखिम को कम करने में मदद करता है

● शिलाजीत का सेवन मेमोरी पावर को बढ़ाता है

● अल्जाइमर जैसे रोगों को ठीक करने के लिए भी यह एक सुप्रसिद्ध औषधि है इसका उपयोग एनीमिया में भी बहुत फायदेमंद होता है

● यह शरीर में आयरन और खून की कमी को पूरा करने में मदद करता है खून की कमी से होने वाली समस्याएं जैसे सिर दर्द, हाथ पैर ठंडे होना, और थकान से लड़ने में आपके सहायता करता है

● जो लोग नियमित शिलाजीत का सेवन करते हैं उन लोगों में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बहुत अच्छा पाया जाता है यह अच्छी मनोदशा का प्रतीक है और सोचने समझने की क्षमता को बढ़ाता है पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का उच्च स्तर मांसपेशियों की रक्षा करता है यह इस स्टेमना और स्ट्रेंथ को बढ़ाती हैं

● शिलाजीत जोड़ों के दर्द में भी बहुत लाभकारी होता है।

● शिलाजीत के प्रयोग से स्पर्म काउंट बढ़ जाते हैं जो निसंतान दंपत्ति स्पर्म काउंट की वजह से संतान सुख से वंचित रह जाते हैं उनके लिए यह एक रामबाण औषधि है।

यह भी पढ़े : दिव्य नारी सुधा पतंजलि || Patanjali Nari Sudha Syrup uses in Hindi

शिलाजीत ड्रॉप्स की सेवन विधि shilajit drops dosage

  • दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स divya shilajit drops की 3-4 बूंदे एक गिलास दूध, पानी या चाय में 2-3 बार एक दिन में ले।
  • सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से सम्पर्क करें।

दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स कीमत divya shilajit drops price

125 रूपए – 30 मिली

कहा से खरीदें divya Shilajit drops

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स की सावधानियां

  • उपयोग के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें
  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • धूप से दूर रखें
  • सील टूटी हुई हो तो ना खरीदें
  • यह प्राकृतिक उत्पाद है जो रंग स्वाद और घनत्व भिन्नता को प्रदर्शित कर सकता है।
  • गर्भवती महिला इसका सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले।
  • ओवरडोज से बचें।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi

सारिवादि वटी के फ़ायदे, सेवन विधि, सावधानियां || sarivadi vati uses in hindi

बांझपन के लिए पतंजलि सन्तति सुधा टैबलेट फ़ायदे || Santati sudha Patanjali Benefits in Hindi

पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड पूरी जानकारी || patanjali peedanil gold tablet uses in hindi

कायाकल्प वटी के फ़ायदे और सेवन विधि || kayakalp vati extra power in hindi

narisudha patanjali : पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि

पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *