अणु तेल के फ़ायदे || anu taila uses in hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं पतंजलि द्वारा तैयार की गई दवा anu taila uses in hindi दिव्य अणु तेल के बारे में जो कि मुख्य रूप से कफ को बाहर निकालने में काम करती है और यह इंद्रियों में होने वाले दोस्त को दूर कर आंख नाक कान को ताकत प्रदान करती है इस पोस्ट में हम बताएंगे अणु तेल के मुख्य घटक, इसको बनाने की विधि, कीमत और इसके होने वाले नुकसान के बारे में

अणु तेल के फायदे
Anu taila benifits

  • इसके सेवन से सर दर्द और शरीर के अन्य हिस्से में होने वाले दर्द को राहत मिलती है।
  • सर्दी जुकाम खांसी में लाभदायक है स्वास नली को साफ करता है।
  • शरीर में होने वाली सूजन को ठीक करने का कार्य करता है और हानिकारक सूक्ष्मजीवों से भी शरीर को बचाता है।
  • इसके इस्तेमाल से बालों का सफेद होना भी बंद हो जाता है
  • शरीर में सूजन कहीं भी है तो उसको ठीक करने में कारगर है।
  • घुटनों के दर्द में राहत पहुंचाता है।
  • इस तेल को नियमित नाक में डालने से शरीर स्वस्थ रहता है और झुर्रियां और दाग धब्बों से बचाता है।
  • शरीर में हुई थकान को दूर कर एनर्जी और पहुंचाता है।

यह भी देखें : divya dhara patanjali uses in hindi दिव्य धारा के फ़ायदे

अणु तेल की सेवन विधि
anu taila uses for nose

इसको आप सुबह उठकर अपनी नाक में दो से तीन बूंद डाल सकते हैं और डालते समय ध्यान रखें जिस नाक में आप डाल रहे हैं उससे दूसरी वाली को हाथ से बंद रखें , और इसी तरह दूसरे नाक में डालते समय पहली को बंद रखें।

आप इसका सेवन दिन में दो बार कर सकते है।

मुख्य घटक
anu taila ingredients in hindi

  • सफ़ेद चन्दन
  • नागरमोथा
  • अगर
  • तेजपात
  • दारुहल्दी की छाल
  • मुलेठी
  • बलामूल
  • पुण्डरीककाष्ठ
  • छोटी इलायची
  • वायविडंग
  • बेल छाल
  • देवदारु
  • कमलफूल
  • नेत्रबाला
  • खस
  • केवटीमोथा
  • दालचीनी
  • अनंतमूल
  • शालपर्णी
  • जीवन्ती
  • शतावर
  • रेणुका
  • छोटी कटेरी
  • माहेन्द्र जल
  • सुरभि कमलकेशर
  • क्वाथ
  • बकरी का दूध

यह भी देखें : madhunashini vati extra power in hindi ||दिव्य मधुनाशनी वटी के फ़ायदे

अणु तेल के साइड इफेक्ट्स
anu taila side effects

अभी तक इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है और इसके होने वाले नुकसान के बारे में कोई डाटा भी उपलब्ध नहीं है फिर भी आप इसके इस्तेमाल से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

Price of anu taila
अणु तेल की कीमत

अणु तेल पतंजलि के अलावा और भी कंपनियों का आता है

दिव्य अनु तेल कीमत / divya anu taila – 20ml = 25 rs

व्यास अणु तेल / Vyas anu tail – 60ml = 135 rs

बेसिक आयुर्वेद अणु तेल / besic ayurved anu tail – 10ml = 78 rs

जिवा अणु तेल / jiva anu taila – 20ml = 240rs

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

अणु तेल / anu taila benifits / anu taila uses in hindi / divya anu tail

यह भी पढ़ें

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *