दिव्य धारा के फ़ायदे || divya dhara patanjali uses in hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित divya dhara patanjali uses in hindi के बारे में जिसमें हम बात करेंगे पतंजलि दिव्य धारा से होने वाले फायदों के बारे मै ओर इसकी सेवन विधि के बारे में

मुख्य रूप से यह दवा सर दर्द, खासी, ज़ुकाम, दमा ओर दांत के दर्द, छाती में रक्त संचय में काम आती हैं। इस दवाई का निर्माण बाबा रामदेव जी महराज ओर बालकृष्ण जी महाराज की देखरेख में किया जाता है।

यह भी पढ़े : madhunashini vati extra power in hindi ||दिव्य मधुनाशनी वटी के फ़ायदे

Benifits of Divya dhara
दिव्य धारा के फ़ायदे

• छाती की जकड़न को ठीक करने में लाभदायक

• सिर दर्द की समस्याओं से छुटकारा

• अस्थमा रॉगी के लिए लाभकारी

• सर्दी लगना, ज़ुकाम, खासी में लाभकारी

• सूजन को कम करता है

• पाचन तंत्र की कमजोरी को दूर करता है

• कफ और अतिरिक्त बलगम में लाभकारी

• विषानुजनक संक्रमण को रोकता है

• दमा रोगी के लिए लाभकारी

Divya dhara ingridients
दिव्य धारा के घटक

अजवाइन – अजवाइन सीने में जलन, अपच, मासिक धर्म की समस्या आदि में लाभकारी है।

पुदीना – पुदीना पेट संबंधी समस्याओं को दूर करता है, जैसे गैस, बदहजमी, एसिडिटी आदि।

कपूर – यह मुख्य रूप से चेहरे प पर फोड़े फुंसियां, मुंहासों में लाभकारी है।

नीलगिरी तेल– ताज़गी और सकून के लिए हैं , गले की खराश, नाक बहना आदि के लिए उसे होता है।

लौंग तेल – थकान तनाव दूर करने में, प्रतिरक्षा प्रणाली को दूर करने में आदि, रोगों में लाभकारी हैं।

यह भी पढ़े : lithom tablet use in hindi || दिव्य लिथोम टेबलेट के फायदे और सेवन विधि

Side effects of divya dhara
दिव्य धारा के साइड इफेक्ट्स

यह एक आयुर्वेदिक दवा हैं ओर अभी तक इसके कोई साइड इफेक्ट्स का डाटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थिति में इसको उसे करने से जलन सी महसूस होती हैं जो कि अल्प समय के लिए होती हैं, सेवन से पहले अपने आयुर्वेदिक चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Divya dhara use method
दिव्य धारा की सेवन विधि

• अलग अलग रोगों के लिए इसकी सेवन विधि ओर इसकी खुराक भी अलग अलग हैं

• अस्थमा की समस्या होने पर इसको छाती पर लगाए ओर इसकी गंध ले

• दांत में दर्द की दशा में आप इसको हल्का रूई पर लगाकर दर्द वाले स्थान पर लगाए।

• सिर ने दर्द होने की समस्या में इसको 3-4 बूंदे ललाट पर लगाए

• सर्दी लगने की वजह से अगर नाक बंद हो जाती हैं तो इसको नाक से सुंघे inhale करें। या फिर आप स्टीम लिए समय पानी में इसकी 2-3 बूंद डाले अत्यन्त लाभ मिलेगा

कहा से खरीदे
Where to by divya dhara

यह आसानी से बाजार में उपलब्ध हैं इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वार भी मंगा सकते हैं।

Divya dhara price
दिव्य धारा कीमत

यह 10 ml की बोतल 30 रूपए में आती हैं

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *