उदरकल्प चूर्ण के फायदे और सेवन विधि || udarkalp churna benefits in hindi

         आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित  दिव्य उदरकल्प चूर्ण udarkalp churna benefits in hindi के बारे में जिसमें हम बताएंगे उदरकल्प चूर्ण से होने वाले फायदे, इसकी सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत, और इसके द्वारा होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में – 

        यह दवाई पेट को साफ करने का कार्य करती हैं  मुख्य रूप से कब्ज़, एसिडिटी की समस्या और भूख कम लगने में सहायक हैं। जो लोग ऑफिस जॉब करते हैं या फिर जिन लोगो के कार्य में शारीरिक गतिविधियां बहुत कम होती वे लोगो में सबसे जल्दी कब्ज, गैस , अतिसार जैसे रोगों के शिकार हो जाते हैं। या फिर खान पान ठीक ना होने के वजह से भी पेट रोगों कि समस्याएं बनती हैं।

यह भी पढ़े – Acidogrit tablet in Hindi || एसिडिटी के लिए पतंजलि एसिडोग्रिट

दिव्य उदरकल्प चूर्ण के फ़ायदे-
Divya udarkalp churna benifits in hindi-

1. गैस, कब्ज़ जैसे समस्याओं के लिए अत्यन्त प्रभावशाली है

2. उदरकल्प चूर्ण में सौंफ और सोंठ होते हैं जो पाचन क्रिया को दुरूस्त करते हैं।

3.  जी मिचलाना, उल्टी आना, अपच जैसे रोगों में बहुत लाभकारी हैं।

4. मल त्याग की प्रकिया को दुरुस्त करता हैं और भूख भी बढ़ाता है।

मुख्य घटक
Ingredients of udarkalp churna-

मुलेठी ( Mulethi )

रेवन्द चीनी ( Ravendra cheeni )

सौंफ ( sonf )

सनाय ( sanay )

सौंठ  ( sonth )

हरड़ छोटी ( choti harad )

चीनी  ( cheeni )

सेवन विधी –
Divya udarkalp churna use method-

        2 से 2.5 ग्राम खाना खाने के बाद गुनगुने पानी से ले, दिन में 2 से 3 बार ले सकते हैं। या फिर चिकित्सक की सलाह ले।

यह भी पढ़े – pudina benefits in hindi ||पुदीना के अदभुत फ़ायदे और उपयोग

कहा से खरीदें-
Where to buy Divya patanjali udarkalp churna-

        इसको आप अपने छेत्र के नजदकी पतंजलि आरोग्य केंद्र, या फिर चिकित्सालय केंद्र से खरीद सकते हैं। या फिर आप Amazon, Flipkart से ऑनलाइन ऑर्डर करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

उदरकल्प चूर्ण की क़ीमत
Udarkalp churna price-

        Patanjali udarkalp churna के 100 ग्राम पैक की क़ीमत 50 रुपए है। और इसको खरीदने के लिए आपको किसी भी prescription की जरूरत नहीं है।

उदरकल्प चूर्ण के साइड इफेक्ट्स
Udarkalp churna side effects –

          इसके साइड इफेक्ट्स के बारे मैं अभी तक कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अगर आप किसी भी मेडिसिन को अधिक मात्रा में लेंगे तो वो शरीर के लिए नुकसनदायक हैं।

  • गर्भावस्था के दौरान इस चूर्ण का इस्तेमाल ना करे
  • मधुमेह के रोगी इसका इस्तेमाल ना करे क्योंकी इसमें शुगर की मात्रा होती है।

यह भी पढ़े 👇

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *