BPgrit Patanjali use & benefits in hindi || बीपी ग्रिट हिन्दी

           आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की divya pharmacy द्वारा निर्मित BPgrit Patanjali benefits in hindi के बारे में, जिसमें हम बात करेंगे इस दवाई से होने वाले फायदे, इसके सेवन विधि , मुख्य घटक, और इसके द्वारा होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में- 

BP grit के बारे में About Bpgrit –

         दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित BP grit आपके बॉडी में blood pressure को नियंत्रित रखने के लिए एक सर्वोत्तम विकल्प हैं। यह बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलने वालीBP grit Patanjali benefits in hindi और आयुर्वेदिक औषधियो से त्यार की गई दवाई हैं। Patanjali Yogpeeth में सफल परीक्षण के बाद इसको लॉन्च किया गया था। यह बीपी मरीज के लिए एक सर्वोत्तम दवाई हैं।

ब्लड प्रेशर Blood pressure-

           हाई ब्लड प्रेशर दुनिया भर में बहुत तेजी से फैलने वाली बीमार हैं। इसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है। जिसको एक बार ये बीमारी हो जाए फिर उसको उम्र भर दवाई खानी पड़ती हैं । हाई ब्लड प्रेशर होने पर हार्ट अटैक, स्ट्रोक, धमनी विस्फर जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

ब्लड प्रेशर के लक्षण Symptom of High blood pressure –

  • थकान महसूस होना
  • सांस लेने में परेशानी
  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • सीने में दर्द

High Blood pressure की वजह

  • वजन का अधिक होना
  • धूम्रपान करना
  • अधिक तनाव में रहना
  • खाने में नमक का अधिक इस्तेमाल

BP grit के फायदे Benifits of BPgrit –

          यह high blood pressure और low blood pressure दोनों के लिए है बहुत अच्छा काम करती हैं और blood pressure को नियंत्रित रखती हैं। यह बीपी के रोगियो के लिए रामबाण औषधि है।

मुख्य घटक Ingridients of Bpgrit –

  • दालचीनी ( Dalchini )
  • अर्जुन ( Arjun )
  • गुग्गल ( Guggul )
  • गोखरू ( Gokhru )
  • अनारदाना ( Anardana )
  • लहसुन ( Lahasun )

सेवन विधि Dose of BPgrit –

  • 2-2 टैबलेट को दिन में 2 बार खाना खाने के बाद ले या फिर आज चिकित्सक की सलाह के अनुसार इस टैबलेट का सेवन करे।

कीमत Price of BPgrit –

  • यह 60 टैबलेट का पैक 180 रुपए का आता हैं। 

साइड इफेक्ट्स Side effects of BPgrit –

  • अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं है।

कहा से खरीदें Where to buy BPgrit –

         इसको आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर आप इसको Amazon, Flipkart से ऑनलाइन ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते है आप पतंजलि की वेबसाइट से डायरेक्ट ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े 👇

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *