Facial with coffee : कॉफी से फेशियल और हेअर केअर

कॉफी में मौजूद anti-oxidant ना सिर्फ शरीर को एनर्जी से भरता है, बल्कि कॉफी facial से त्वचा भी खिली-खिली और लंबे समय तक फ्रेश लगती है। इसके अलावा बालों पर भी कॉफी का पैक ट्राई करें ।


कॉफी coffee एक तरह का बहुत असरदार एक्सफोलिएट है, जो स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा करता है, जिससे डेड स्किन दूर होती है, चेहरे के दाम दूर होते हैं और धीरे-धीरे महीन रेखाएँ भी दूर होने लगती हैं। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट चेहरे की गंदगी भी पूरी तरह साफ करता है। या ज्यादा स्मूथ और ब्राइट लगता है। कॉफी facial स्क्रब स्किन को ब्राइट करता है। पोर्स को टाइट करता है।

Facial स्टेप बाई स्टेप

घर में फेशियल करने के लिए आपको चाहिए, फ्लेवरलेस कॉफी, दही, बेसन, जी का आटा, दूध, शहद और रुई। सबसे पहले facial करने के लिए face को साफ करने की जरूरत है।

होममेड क्लींजिंग

  • सबसे पहले चेहरे को homemade क्लॉजिंग से साफ करें। होममेड क्लीजिंग के लिए सबसे पहले आपको चाहिए 1 बड़ा चम्मच फ्लेवरलेस कॉफी, 2 बड़े चम्मच दूध
  • सभी चीजें अच्छी तरह से मिक्स करें और कुछ देर के लिए
  • रुई की सहायता से चेहरे पर लगाएं और हल्का सा मलते हुए साफ कर लें।

होममेड स्क्रब

  • चेहरा साफ करने के बाद स्क्रब करें। स्क्रब बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच फ्लेवरलेस कॉफी, 2 बड़े चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच जी का आटा मिक्स करें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और 5-7 मिनट तक हल्के हाथ से मलते हुए स्कच करें। इस स्क्रब से चेहरे कर रंग साफ होगा और टैनिंग भी दूर होगी फेशियल स्क्रबिंग के बद फेस फैक लगाएं।

कॉफी फेस पैक

  • 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर, 1 छोटा चम्मच बेसन 1 छोटा चम्मच फ्लेवरलेस कॉफी पाउडर मिक्स करें।
  • स्क्रब करने के बाद फेस पैक लगाएं। इसके साथ-साथ अंडर आई मास्क भी लगाएं।

अंडर आई पैक

  • इसके लिए चाहिए। छोटा चम्मच कॉफी, 1 छोटा चम् शहद मिक्स करें और आंखों के नीचे लगाए।
  • जब फेस पैक और अंडर आई पैक सूख जाए, तो चेहरा

हेअर पैक

  • बालों में हेअर पैक लगाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल करें। इससे बालों का टेक्सचर में सुधार और बालों में स्पेशल कलर भी आएगा।
  • स्पेशल हिना पैक बालों पर लगाने के लिए बालों सबसे पहले वालों की लंबाई के मुताबिक हिना घोलें। हिना को घोलने के लिए चाय पत्ती का पानी लें और उसमें कॉफी मिलाएं। इस पानी को हिना में घोलें और ओवरनाइट रहने दें। इसमें एक छोटा चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर भी मिक्स कर सकती हैं। बालों पर इस पैक को कम से कम 2 घंटे के लिए लगा कर रखें। बालों को ठंडे पानी से धो लें। जब बाल सूख जाएं, तो गुनगुना तेल बालों में अच्छी तरह लगाएं और बालों को धो लें।
  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच शहद और ऑलिव ऑइल मिक्स करें बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें।
  • दही, कॉफी और नोबू की कुछ बूंदे मिक्स करें और बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद धो लें। इससे बालों का रूखापन दूर होगा और बाल मुलायम लगेंगे।

यह भी पढ़ें

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *