Trighan Tablet Uses in Hindi || दिव्य ट्रायघन टैबलेट के फायदे और सेवन करने की विधि

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित Divya Trighan Tablet Uses in Hindi के बारे में जिसमें हम बात करेंगे दिव्य ट्रायघन टैबलेट के फ़ायदे, सेवन विधि, कीमत और होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में –

ट्रायघन टैबलेट का मुख्य घटक गोखरू हैं जो कि प्राचीन काल से बहुत से रोगों को ठीक करने में कारगर है जैसे कि आमवात, मुत्रकछ, रक्तपित्त ओर पथरी जैसी समस्याओं को ठीक करता है। मुख्य रुप से यह वात, पित्त ओर कफ को कंट्रोल में रखता है। 

ट्रायघन टैबलेट के फायदे Divya Trighan Benefits

  • रक्तपित्त में
  • आमआत में
  • वात, पित, कफ को नियंत्रित रखने में
  • पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में
  • पथरी में

आमवत – इस रोग में जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या हो जाती हैं जिसे गठिया का दर्द भी बोलते हैं। इसके लिए यह दावा लाभकारी है।

मूत्रकछ – इसमें रोगी को मूत्र त्याग करने की इच्छा तो होती है लेकिन आ नहीं पाता या फिर बूंद बूंद करके आता हैं, जिसमें काफी समस्या होती है । इसके निजात के लिए भी यह एक कारगर औषधि है।

मुख्य घटक
Trighan ingredients

गोखरु ( Tribulus terrestris )

सेवन विधी
Divya Trighan Tablet uses

  • इसकी 2-2 टैबलेट दिन में दो बार हल्का गुनगुने पानी से ले। या फिर चिकित्सक की सलाह के अनुसार इस्तेमाल करे।

कीमत
Price of Trighan Tablet

इसका 60 टैबलेट का पैक 120 रूपए में उपलब्ध है।

कहा से खरीदें-
Where to buy Trighan Tablet

  • इसको आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर से या Amazon, Flipkart और पतंजलि की वेबसाइट से सीधा ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते हैं।

सावधानियां –
Precaution of Trighan Tablet

  • इस औषधि का सेवन अधिक मात्रा में ना करे। ओर सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

साइड इफेक्ट्स –
Side effects of Trighan Tablet

  • यह एक आयुर्वेदिक औषधि हैं जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। ओर ना ही इस दवाई के साइड इफेक्ट्स के बारे में अभी तक कोई डाटा उपलब्ध है।

यह भी पढ़े 👇

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

2 thoughts on “Trighan Tablet Uses in Hindi || दिव्य ट्रायघन टैबलेट के फायदे और सेवन करने की विधि

  • जनवरी 11, 2023 at 3:10 पूर्वाह्न
    Permalink

    Prosted ke liye kon sa Medicine lena thik hai

    Reply
    • फ़रवरी 11, 2023 at 9:31 पूर्वाह्न
      Permalink

      aap patanjali ki prostogrit tablet le sakte hain

      Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *