सारिवादि वटी के फ़ायदे, सेवन विधि, सावधानियां || sarivadi vati uses in hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे आयुर्वेदिक औषधी सारिवादि वटी Sarivadi Vati के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

सारिवादि वटी टेबलेट के बारे में about sarivadi vati

सरिवादी वटी मुख्य रूप से कान के रोगों लिए सर्वश्रेष्ठ ओषधि हैं इसके अलावा यह प्रमेह, सांस फूलना, पुराना बुखार, क्षयरोग, हृदय रोग, मिर्गी, रक्तपित्त रोग, स्त्री रोग, बवासीर जैसे रोगों को नष्ट करने में सहायक है।

यह भी पढ़े : बांझपन के लिए पतंजलि सन्तति सुधा टैबलेट फ़ायदे || Santati sudha Patanjali Benefits in Hindi

सरिवादी वटी के घटक sarivadi vati ingredients

  • सारिवा (Hemidesmus indicus)
  • मुलेठी (Glycyrrhiza glabra Linn)
  • कुष्ठ (Saussurea lappa)
  • दालचीनी (Cinnamomum zeylanicum)
  • सूक्ष्मैला (Elettaria cardamomum Maton)
  • तेजपत्ते (Cinnamomum tamala)
  • नागकेशर (Mesua ferrea Linn.)
  • फूलप्रियंगु (Callicarpa macrophylla)
  • नीलोत्पल (Nymphaea nouchyali Burm)
  • गिलोय (Tinospora cordifolia)
  • लवङ्ग (Syzygium aromaticum Linn.Merr.&Per.)
  • हरीतकी (Terminalia chebula Linn.)
  • विभीतकी (Terminalia bellirica Roxb.)
  • आमलकी (Emblica officinalis Gaertn.)
  • अभ्रक भस्म ( abhrak bhasm )
  • लौह भस्म ( lauh bhasma)
  • भृंङ्गराज स्वरस (Eclipta alba Hassk.)
  • अर्जुन क्वाथ (Terminalia arjuna Roxb.)
  • जवा क्वाथ (Hibiscus rosa-sinesis Linn.)
  • मकोय स्वरस (Solanum nigrum Linn.)
  • गुंजा जड़ (Abrus precatorius Linn.)

सारिवादि वटी के फायदे sarivadi vati benefits in hindi

  • कान से सम्बन्धित सभी रोगों के लिए
  • मधुमेह के रोगियों के लिए लाभकारी
  • सांस के रोगों में लाभकारी
  • बुखार उतारने के लिए
  • बांझपन दूर करने के लिए
  • मिर्गी रोग में लाभकारी

यह भी पढ़े : पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड पूरी जानकारी || patanjali peedanil gold tablet uses in hindi

कान से सम्बन्धित सभी रोगों के लिए
यह ओषधि कान से जुड़े सभी रोगों में अत्यंत लाभकारी है जैसे कि कान का बहना, काम सुनाई देना, कान में साय साय की आवाज आना, कान में दर्द होना इन सभी में पतंजलि साारिवादि वटी से लाभ मिलता है।

मधुमेह के रोगियों के लिए लाभकारी
मधुमेह रोग आजकल बढ़ता जा रहा है लगभग हर घर में कोई ना कोई मधुमेह से पीड़ित हैं इसको नियंत्रित रखने के लिए साारिवादि वटी का सेवन कर सकते हैं यह ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखती हैं।

सांस रोगों में साारिवादि वटी
सांस से जुडे रोगों के लिए भी साारिवादि वटी लाभकारी है जैसे सांस लेने में दिक्कत होना या फिर अन्य कोई स्वास संबंधि रोग हो उसमे आप साारिवादि वटी का सेवन कर सकते है।

बुखार उतारने के लिए साारिवादि वटी
बुखार उतारने के लिए आप साारिवादि वटी का सेवन कर सकते हैं यह समान्य बुखार और पुराने बुखार दोनों को उतारने में मददगार साबित होता हैं।

बांझपन में सारिवादि वटी
जो महिलाएं बांझपन की समस्या से परेशान हैं वो महिलाएं भी साारिवादि वटी का सेवन कर सकती हैं।

मिर्गी रोग में लाभकारी
जो लोग मिर्गी के रोग से परेशान हैं उन लोगो के लिए भी साारिवादि वटी एक सर्वश्रेष्ठ औषधी हैं। इसके नियमित सेवन से आप इस रोग से छुटकारा पा सकते हैं।

सारिवादि वटी सेवन विधि sarivadi vati dosage

  • 1-1 टैबलेट सुबह और शाम को खाना खाने के बाद हल्के गर्म पानी या दूध से ले।
  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

सारिवादि वटी प्राइस sarivadi vati price

कीमत की बात करें तो यह कई कंपनी की आती हैं जिसमें सभी कंपनियों की सारिवादि वटी की कीमत अलग अलग हैं जैसे

Patanjali sarivadi vati
70 रुपए – 160 टैबलेट
Unjha sarivadi vati
94 रुपए – 40 टैबलेट
Baidnath sarivadi vati
310 रुपए – 80 टैबलेट

कहा से खरीदें sarivadi vati in Hindi

इसको आप अपने नजदीकि आयुर्वेदिक स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

सारिवादि वटी के नुकसान sarivadi vati precation

  • 2 वर्ष से कम बच्चों को ये दवा ना दे।
  • गर्भवती महिला इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बिना ना करे।
  • ओवरडोज से बचें।
  • अन्य कोइ दवा चल रही हो तो चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

कायाकल्प वटी के फ़ायदे और सेवन विधि || kayakalp vati extra power in hindi

narisudha patanjali : पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि

पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे || patanjali shilajit capsule uses in hindi

पतंजलि लौकी घनवटी टैबलेट || Patanjali Lauki Ghanvati benefits

पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड टैबलेट || cystogrit diamond patanjali benefits hindi

पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट || Eargrit Gold tablet uses in Hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

2 thoughts on “सारिवादि वटी के फ़ायदे, सेवन विधि, सावधानियां || sarivadi vati uses in hindi

  • अगस्त 3, 2022 at 7:04 पूर्वाह्न
    Permalink

    दाएँ कान मे सिटी और सुनाई न देना और बाये कान मे दर्द और सुजन और मैग्रां

    Reply
    • दिसम्बर 31, 2022 at 9:08 अपराह्न
      Permalink

      दाये कान मे सीटी सुनाई दे रही हो महीने हे और दर्द नही है ना ही चक्कर

      Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *