किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath uses in hindi

किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath uses in hindi

    आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि वृक्कदोषहर क्वाथ divya vrikkdoshhar kwath के बारे में जो कि गुर्दे से संबंधित विकारों में, मूत्र सम्बन्धित विकारो में, गुर्दे की पथरी, मूत्र का निर्वहन और गुर्दे से संबंधित सभी विकारों में पतंजलि वृक्कदोषहर क्वाथ लाभकारी हैं। हम बात करेंगे इस क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत और सावधानियों के बारे में।

यह भी पढ़े : पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी || chirata kwath patanjali benefits in hindi

वृक्कदोषहर क्वाथ के फायदे vrikkdoshhar kwath ke fayde in hindi

पथरी निकालने में

    पतंजलि वृक्कदोषहर क्वाथ vrikkdoshhar kwath in hindi गुर्दे की पथरी को गलाकर उसको बाहर निकालने में मददगार है। इसमें मौजूद वरुण छाल, पुनर्नवा, कुल्थी गोदे से पथरी को निकालने का कार्य करते हैं नियमित सेवन से पथरी मूत्रमार्ग के माध्यम से बाहर निकल जाती है।

गुर्दे संबंधी विकारों में patanjali kwath for kidney

     पतंजलि वृक्कदोषहर क्वाथ गुर्दे से संबंधित रोगों में लाभकारी है यह गुर्दे की सूजन, गुर्दे का संक्रमण patanjali medicine for kidney infection, दर्द को कम करने की एक असरदार ओषधि होती है और गुर्दे की पुरानी से पुरानी बीमारी को नष्ट करने में सहायक है।

यह भी पढ़े : दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

रक्तचाप संतुलन में vrikkdoshhar kwath

    दिव्य वृक्कदोषहर क्वाथ divya vrikkdoshhar kwath रक्तचाप के संतुलन को बनाए रखती है और इस क्वाथ में मौजूद औषधियां हारमोंस को भी नियंत्रण में रखती हैं।

मूत्र संबंधी रोगों में vrikkdoshhar kwath

    पेशाब में होने वाली जलन, मूत्र निकास में रुकावट और मूत्र से संबंधित सभी समस्याओं में वृक्कदोषहर क्वाथ लाभकारी हैं।

वृक्कदोषहर क्वाथ सेवन विधि vrikkdoshhar kwath dosage

  • 5 ग्राम यानी एक चम्मच वृक्कदोषहर क्वाथ vrikkdoshhar kwath को लगभग 400 मिलीलीटर पानी में डालकर पकाए और उसको तब तक पकाएं जब है 100 मिलीमीटर बचे इसको छानकर सुबह खाली पेट और रात को खाना खाने से एक घंटा पहले इसका सेवन करें।

  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi

पूर्वोपाय Precations

  • अधिक से अधिक पानी पिए ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो।
  • सुबह को टहलने जाए और एक्सरसाइज करें।
  • भोजन में नमक का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।
  • संतुलित और सही मात्रा में भोजन लेना चाहिए।
  • सूर्या की अत्याधिक गर्मी से त्वचा को बचाना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाएं इस दवा के सेवन से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
  • दवा का अधिक मात्रा में सेवन ना करे।

वृक्कदोषहर क्वाथ कीमत vrikkdoshhar kwath price

पतंजलि 100 ग्राम – 50 रूपए
नोट – समय के अनुसार कीमत ज्यादा या कम हो सकती है।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

patanjali flex pearl veg softgel capsules uses फायदे, सेवन विधि, कीमत, सावधानियां

पतंजलि बासिल तुलसी ड्रिंक || Tulsi Drink Patanjali Benefits in Hindi

कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *