दिव्य टोटला क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || Totla kwath uses in hindi

 दिव्य टोटला क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || Totla kwath uses in hindi

 

    आज की पोस्ट में हम बात करेंगे दिव्या टोटला क्वाथ divya totla kwath in hindi के बारे में जो कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का मिश्रण है और यह पीलिया तथा लीवर की बीमारियों को ठीक करने के लिए उपयोग में लाया जाता है बात करेंगे टोटला क्वाथ Totla Kwath in Hindi के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत के बारे में

 

यह भी पढ़े : मुलेठी क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || mulethi kwath uses in hindi

 

टोटला क्वाथ के घटक Totla Kwath ingredients

  • पुनर्नवा 
  • मकोय
  • आर्गवध
  • भूम्यामलकी

 

दिव्या टोटला क्वाथ के फायदे totla kwath benefits in hindi

 

पीलिया रोग में totla kwath

    टोटला क्वाथ में मौजूद जड़ी बूटियां पीलिया रोग में होने वाली समस्याओं जैसे कि कमजोरी तनाव थकावट उल्टी आदि को दूर करने में अत्यंत लाभकारी है।

 

लीवर के लिए Totla Kwath for liver

    टोटला क्वाथ हमारे लीवर से संबंधित लोगों को ठीक करने में सहायक है यह लीवर की कोशिकाओं के बनने में भी सहायक है इसके सेवन से हमारी इम्यूनिटी भी बढ़ती है।

 

यह भी पढ़े : दिव्य श्वासारि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || swasari kwath uses in hindi

 

पाचन क्रिया में totla kwath

    टोटला क्वाथ का सेवन हमारी पाचन क्रिया को दुरूस्त बनाता है और लीवर की कोशिकाओं को पोषण देने में सहायक है।

 

टोटला क्वाथ की सेवन विधि totla kwath uses

  • इसके सेवन के लिए 5 से 10 ग्राम टोटला क्वाथ को 400 मिलीलीटर पानी में तब तक पकाएं जब वह 100 मिलीलीटर शेष बचे उसके बाद उसको छान का इसका से 1 दिन में दो बार सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने से कम से कम एक घंटा पहले सेवन करें।
  • टोटला क्वाथ का सेवन ताजा काढ़ा बनाकर करना चाहिए जिस समय इसको पीना हो।
  • रोगानुसार इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप अपने आसपास के चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : कायाकल्प क्वाथ के फायदे || Patanjali kayakalp kwath uses in hindi 

 

टोटला क्वाथ की कीमत Totala Kwath price

100 ग्राम – 25 रूपए

 

पूर्वापाय totla kwath precations

  • लीवर से संबंधित रोगों में नमक का सेवन कम से कम करना चाहिए।
  • लीवर की समस्या होने पर धूम्रपान और शराब के अधिक सेवन से भी बचना चाहिए।
  • पानी अधिक से अधिक पिए और तनाव, चिंता से दूर रहे।

 

टोटला क्वाथ के दुष्प्रभाव Totla Kwath side effects

    यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन बताई गई मात्रा से अधिक मात्रा में इसका इस्तेमाल ना करें और प्रयोग से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

 

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।  

 

यह भी पढ़े 👇

दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत

निर्गुंडी क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत

पारिजात क्वाथ पतंजलि के फायदे

 

मानसिक रोगों के लिए दिव्य मेधा क्वाथ

पतंजलि ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत

अश्मरिहर क्वाथ फायदे और सेवन विधि

 

महारास्नादि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत

दशमूल क्वाथ के फायदे

किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath

पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “ दिव्य टोटला क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || Totla kwath uses in hindi

  • फ़रवरी 19, 2023 at 6:52 पूर्वाह्न
    Permalink

    I want to solution of faty liver problem
    And liver lize large

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *