दशमूल क्वाथ के फायदे || dashmool kwath uses in hindi

दशमूल क्वाथ के फायदे || dashmool kwath uses in hindi

    आज की पोस्ट में हम बात करेंगे दशमूल क्वाथ dashmool kwath के बारे में जो कि एक आयुर्वेदिक काढ़ा हैं इसका उपयोग कई प्रकार के रोगों में किया जाता है जैसे कि बुखार, कमजोरी, अनिद्रा, संधि शोथ, तनाव और स्त्री रोग संबंधित समस्याओं में भी लाभकारी है। आज हम बात करेंगे dashmool kwath uses क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत और सावधानियों के बारे में

यह भी देखे : किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath uses in hindi

दशमूल क्वाथ के मुख्य घटक dashmool kwath ingredients

  • छोटी और बड़ी कटेरी का पंचांग
  • सोनपाठा -छाल
  • अरणी छाल
  • पाढ़
  • गोखरू का पंचांग या फल
  • बेलछाल
  • शालीपर्णी और प्रिंसिपरणी का पंचांग
  • गंभारी की छाल

दशमूल क्वाथ किन रोगों में हैं लाभकारी dashmool kwath ke fayde

  • स्वास्थ संबंधी रोग और खांसी में
  • जोड़ों में दर्द और गठिया जैसी समस्या में लाभकारी
  • सर्दी खांसी जुकाम और बुखार में
  • अवसाद और तनाव को कम करने
  • पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाने में
  • अधिक प्यास लगती है तो उसमें भी लाभकारी है
  • शारीरिक कमजोरी को दूर करने में

यह भी देखे : पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी || chirata kwath patanjali benefits in hindi

दशमूल क्वाथ के फायदे dashmool kwath benefits in hindi

खांसी में dashmool kwath

    दशमूल क्वाथ, अरंडी की जड़ या पोहकर मूल के चूर्ण मिलाकर पीने से खासी और स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।

पक्षाघात रोग में

    दशमूल क्वाथ के कारण काढ़े में सेंधा नमक और हींग को मिलाकर पीने से पक्षाघात रोग में लाभ होता है।

सन्निपात ज्वर में

    सन्निपात ज्वर में दाशमूल क्वाथ में पीपल चूर्ण मिलाकर पीने से लाभ मिलता है।

धनुस्तंभ रोग में

    इस रोग में दशमूल काढ़ा के सेवन के साथ साथ कड़वा तेल मलना लाभकारी है।

बुखार में

    बुखार में दशमूल क्वाथ का प्रयोग करने से जीवन में बहुत जल्द लाभ मिलता है।

सूतिका रोग में

    पीपर का चूर्ण को दशमूल क्वाथ में मिलाकर पीने से सोती का रोग में फायदा होता है

तनाव दूर करने में

    तनाव के कारण कई अन्य प्रकार की बीमारी जन्म ले लेती है इससे बचने के लिए आप दशमूल क्वाथ का सेवन कर सकते हैं यह तनाव को दूर कर दिमाग को स्वस्थ बनाता है।

रक्तचाप में

    अगर आप का रक्तचाप नियंत्रित रहता है तो दशमूल क्वाथ इसके लिए फायदेमंद है।

अवसाद में

    यह का लाभ प्राकृतिक जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है जोकि तनाव और अवसाद को कम करती है ब्रेन को हेल्दी रखने में उपयोगी है।

गठिया रोग में

    दशमूल क्वाथ का सेवन पुराने से पुराने गठिया रोग को रोकने में सहायक है।

थकान दूर करने में

    यह दवा प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है और थकान से बचाव में सहायता करती है।

यह भी देखे : याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi

दशमूल क्वाथ की सेवन विधि

    इसके सेवन के लिए आप 400ml पानी में 5 ग्राम दशमूल क्वाथ को डालकर तब तक उबालें जब मैं 100 मिलीलीटर रह जाए उसके बाद इसको छानकर सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने से एक घंटा पहले ले।

कहां से खरीदें dashmool kwath

    दशमूल क्वाथ को आप अपने नजदीकी किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर से या फिर ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते हैं

दशमूल क्वाथ कीमत

  • पतंजलि दशमूल क्वाथ 100 ग्राम – 25 रूपए
  • वैद्यनाथ 450 मिली – 190 रूपए
  • डाबर 450 मिली – 175 रूपए

नोट – समय के अनुसार कीमत ज्यादा या कम हो सकती है।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

patanjali flex pearl veg softgel capsules uses फायदे, सेवन विधि, कीमत, सावधानियां

पतंजलि बासिल तुलसी ड्रिंक || Tulsi Drink Patanjali Benefits in Hindi

कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *