सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi

         आज की पोस्ट में हम बात करेंगे सप्तविशंति गुग्गुल saptavinshati guggul in hindi के बारे में जिसका उपयोग मुख्य रूप से पेट से संबंधित समस्या और बवासीर के लिए किया जाता है इस दवा को खरीदने के लिए आपको किसी चिकित्सक के पर्चे की जरूरत नहीं होती है सप्तविंशति गुग्गुल कई अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है आज की पोस्ट में हम बात करेंगे सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, कीमत और सावधानियों के बारे में।

यह भी पढ़े : मां और बच्चे के लिए न्यूट्रीशन पॉवर हाउस || nutrela mother plus benefits in hindi

सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे saptavinshati guggulu benefits in hindi

  • सप्तविशंति गुग्गुल पेट से संबंधित समस्याओं जैसे कि पेट में दर्द, बदहजमी कॉल पेट में गैस बनने की समस्या से निजात दिलाता है और पेट में होने वाले संक्रमण से भी बचाता है।

 

  • सप्तशती गूगल बवासीर के रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी है Saptavinshati Guggulu for fissure बवासीर के रोग में सप्तविसंती गूगल का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है इसके सेवन से फिस्टुला और फिस्सुर जैसे लोग में भी लाभ मिलता है।

 

  • इस दवा के अंदर सूजन विरोधी गुण होते हैं जो कि शरीर में होने वाली सूजन को दूर करने में अत्यंत लाभकारी है और सूजन के साथ-साथ होने वाले दर्द को भी यह कम कर देता है।

यह भी पढ़े : संजीवनी वटी के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में || sanjeevani vati uses in hindi

  • सप्तविशंति गुग्गुल हड्डियों के दर्द में भी लाभ पहुंचाता है यह सीने में होने वाले पसलियों के दर्द में भी लाभकारी है।
  • आजकल हर बुजुर्ग व्यक्ति में वात और गठिया रोग एक आम समस्या बन चुकी है सप्तविशंति गुग्गुल इसमें बखूबी कार्य करता है।
  • छोटे बच्चों में किडनी की समस्या या फिर अधिक मीठा खाने वाले लोगों को किडनी की समस्या हो जाती है जिसमें सप्तविशंति गुग्गुल का उपयोग काफी लाभकारी है।
  • सप्तविशंति गुग्गुल का सेवन त्वचा में होने वाले संक्रमण और चरणों से भी बचाता है।

सेवन विधि Saptvinshati Guggul dosage

  • समान्य खुराक 2-2 टैबलेट खाना खाने के बाद दिन में 2 बार इसका सेवन करे।
  • सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi

सप्तविशंति गुग्गुल के घटक Saptvinshati Guggul ingredients

त्रिकटु देवदारू
त्रिफला पोखर मूल
नागरमोथा चव्य
वायविडंग तुम्बरू
गिलोय इंद्रायण की जड़
चित्रकूट हल्दी
इलायची दारू हरिद्रा
पीपला मूल वीड नमक
कसूर काला नमक
हाऊबेर शुद्ध गूगल

सप्तविशंति गुग्गुल की सावधानियां

  • गर्भवती स्त्रियों को इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए क्योंकि यह होने वाले बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।
  • शराब के सेवन के बाद इस दवा का सेवन ना करें यह नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि यह है अल्कोहल में मिश्रित होकर हमारे शरीर को नुकसान दे सकता है।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी इस दवा का सेवन चिकित्सक परामर्श के बाद करें।
  • अगर आप अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो इस दवा का सेवन ना करें या फिर चिकित्सक की सलाह के बाद करें।
  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • इस्तेमाल के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद करे।
  • धूप से दूर रखें
  • ओवरडोज से बच्चे
  • बच्चों से दूर रखे

कीमत saptavinshati guggul

पतंजलि — 20 ग्राम – 47 रूपए
वैद्यनाथ — 40 ग्राम – 205 रूपए

नोट : कीमत समय के अनुसार काम या जयाद हो सकती है।

कहा से खरीदें saptavinshati guggul

इसको आप अपने नजदीकि आयुर्वेदिक स्टोर या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi

योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi

ताल सिंदूर के फायदे || tal sindoor benefits in hindi

लौह भस्म क्या है और इसके फायदे || lauh bhasma benefits in hindi

कुटजघन वटी के फ़ायदे || Kutajghan Vati Uses in Hindi

खदिरादि वटी के फायदे और सेवन विधि || khadiradi vati uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *