कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कामदुधा रस kamdudha ras uses के बारे में जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग पाचन क्रिया अम्लपित्त, पित्त प्रकोप, चक्कर आना, सिर दर्द आदि में किया जाता है आज हम बात करेंगे कामदुधा रस के फायदे, सेवन विधि, कीमत और सावधानियों के बारे में।

यह भी पढ़े : सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi

कामदुधा रस फायदे kamdudha ras benefits in hindi

एसिडिटी के लिए kamdudha ras

कामदुधा रस में पाई जाने वाली जड़ी बूटियां गेस्ट्रिक एसिड के प्रभाव को कम करने में मदद कर दिया और साथ ही साथ सीने में होने वाली जलन, पेट की जलन, खट्टी मतली को भी ठीक करती है।

पेप्टिक अल्सर के लिए kamdudha ras

कामदुधा रस गैस्ट्रिक अल्सर, डुओडेनिल अल्सर और ओसोफेजेल अल्सर को ठीक करने में भी कार्य करती है

सूजन को कम करने में kamdudha ras

इसमें मौजूद औषधीय गुण पेट के अंदरूनी अस्तर की रक्षा करने में सहायक है यह पेट में बैक्टीरिया के कारण होने वाली परेशानियों को भी दूर करता है।

पेशाब में रुकावट और जलन के लिए kamdudha ras

पेशाब में जलन होने पर या बूंद-बूंद कर पेशाब आने की समस्या में कामदुधा रस एक बेहतरीन दवा है कई बार पित्त का प्रकोप अधिक होने पर गर्मी पड़ती है जिससे रक्त की गति भी बढ़ जाती है और बॉडी में रक्त का संचार तेज गति से होने लगता है उसी तरह वाद का प्रकोप होने पर शरीर में विभिन्न प्रकार के विकार उत्पन्न होने लगते हैं।

यह भी पढ़े : मां और बच्चे के लिए न्यूट्रीशन पॉवर हाउस || nutrela mother plus benefits in hindi

मानसिक बेचैनी को दूर करने में kamdudha ras

कामदुधा रस मानसिक बेचैनी से बचाता है जैसे कि मस्तिष्क की कमजोरी, खूनी बवासीर, गर्भवती स्त्री की वमन, नकसीर मानसिक श्राव आदि।

दिमागी कमजोरी में लाभदायक kamdudha ras

पित्त प्रधान सर दर्द होने पर व्यक्ति अधिक व्याकुल और चुटकुला होने लगता है कामदुधा रस के सेवन से पित्त की उत्पत्ति को नियमित और संतुलन किया जाता है जिससे सिद्धकी प्रबलता, तीव्रता, अमृता और क्षमता नष्ट हो जाती है।

कामदुधा रस के गुण kamdudha ras ka upyog

  • एंटी ऑक्सीडेंट
  • एंटी इन्फ्लेमेटरी
  • एंटी डिप्रेसेंट ( अवसाद रोकने वाला)
  • एंटी वर्टिगो ( सिर में चक्कर का विरोधी)
  • एंटेसिड
  • एंटीमेटिक ( उल्टी रोकने वाला)

सेवन विधि kamdudha ras dose

  • इसका सेवन रोग के अनुसार अलग-अलग हो सकता है
  • इसके सामान्य खुराक दो दो बत्ती मात्रा में इसे जीरा और मिश्री के पीछे हुए चूर्ण के साथ बराबर अनुपात में दिन में दो बार ले सकते हैं।
  • कामदुधा रस की दिन की अधिकतम खुराक 1.5 ग्राम से ज्यादा ना हो।

यह भी पढ़े : संजीवनी वटी के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में || sanjeevani vati uses in hindi

कामदुधा रस के घटक kamdudha ras ingredients hindi

  • मुक्ता पिष्टी
  • प्रवाल पिष्टी
  • मुक्ता शक्ति पिष्टी
  • वराटीका भस्म
  • गिलोय सत्व
  • सोना गेरू
  • संख भस्म

kamdudha ras की सावधानियां

  • इसके अधिक मात्रा में खुराक लेने पर कब्ज की समस्या हो सकती हैं
  • गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह लें
  • इस्तेमाल के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद करे।
  • धूप से दूर रखें
  • ओवरडोज से बच्चे
  • बच्चों से दूर रखे

कीमत kamdudha ras price

पतंजलि — 5 ग्राम – 19 रूपए
वैद्यनाथ — 10 ग्राम – 114 रूपए 

नोट : कीमत समय के अनुसार काम या ज्यादा हो सकती है।

कहा से खरीदें kamdudha ras

इसको आप अपने नजदीकि आयुर्वेदिक स्टोर या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi

योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi

ताल सिंदूर के फायदे || tal sindoor benefits in hindi

लौह भस्म क्या है और इसके फायदे || lauh bhasma benefits in hindi

कुटजघन वटी के फ़ायदे || Kutajghan Vati Uses in Hindi

खदिरादि वटी के फायदे और सेवन विधि || khadiradi vati uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *