कुटजघन वटी के फ़ायदे || Kutajghan Vati Uses in Hindi

कुटजघन वटी kutajghan vati in hindi एक गुणकरी आयुर्वेदिक दवा है जो कि कुटज छाल और अतिविषा के प्रयोग से बनाई जाती हैं यह पेट से संबंधित सभी रोगों के लिए चमत्कारी दवा है जैसे कि गैस्ट्रिक अल्सर, कोलायाटिस, आँतों के दोष, बवासीर, पतले दस्त, आदि। आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कुटजघन वटी kutajghan vati के फ़ायदे, सेवन विधि, कीमत और इसके घटक के बारे में ।

कुटजघन वटी के फायदे kutajghan vati benefits in hindi

पेचिश में फायदेमंद Kutaj Ghanvati For Dysentery in Hindi

जिन लोगो को दस्त के साथ खून आने की समस्या होती है उन लोगों के लिए पतंजलि की कुटजघन वटी kutajghan vati बहुत अधिक लाभकारी हैं इसके नियमित सेवन से आप पेचिश से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढ़े : खदिरादि वटी के फायदे और सेवन विधि || khadiradi vati uses in hindi

कब्ज में लाभदायक Kutaj Ghanvati Use in Constipation in Hindi

अनियमित दिनचर्या और असंतुलित खानपान की वजह से कब्ज़ की समस्या होती है । आज के समय में लगभग सभी लोग कब्ज की समस्या से परेशान हैं । कब्ज़ होने पर बार बार मल त्याग excretion की इच्छा होती है। कुटजघन वटी के सेवन से आप कब्ज की समस्या से निजात पा सकते हैं यह कब्ज में बहुत अच्छा कार्य करती हैं।

दस्तो में लाभकारी Kutaj Ghanvati to Stop Diarrhea in Hindi

अगर आप दस्त की समस्या से परेशान हैं तो कुटजघन वटी के सेवन से आप दस्त की समस्या में छुटकारा पा सकते हैं। कुटजघन वटीके सेवन से दस्त में रोक लगती हैं।

अपच की समस्या में लाभकारी Kutaj Ghanvati for Indigestion in Hindi

पाचन तंत्र से सबंधित रोगों में भी कुटजघन वटी kutajghan vati लाभकारी है इसके सेवन से अपच, बदहजमी जैसी समस्या ठीक हो जाती हैं पाचन तंत्र से परेशान लोग इस दवा का सेवन अवश्य करे।

सूजन की समस्या में लाभकारी Kutaj Ghanvati for Reducing Swelling in Hindi

शरीर के किसी भी अंग पर सूजन कि समस्या होने पर कुटजघन वटी kutajghan vati का सेवन कर सकते हैं यह दवा सूजन को कम करने भी भी अच्छा काम करती हैं।

पसीना आने की परेशानी में लाभकारी Kutaj Ghanvati for Excessive Sweating Problem

जिन लोगो को अधिक पसीना आता है वे लोग भी कुटजघन वटी का सेवन कर सकते हैं इसके सेवन से लाभ मिलता है।

यह भी पढ़े : अल्कलाइन वाटर के फ़ायदे || alkaline water benefits in hindi

कुटजघन वटी अन्य उपयोग kutaj ghan vati benefits in hindi

डिहाइड्रेशन और जीवाणु के संक्रमण सहित अन्य कई रोगों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से सम्पर्क कर सकते हैं।

कुटजघन वटी का इस्तेमाल किन लोगों को नहीं करना चाहिएं

  • फेफड़े में ट्यूमर वाले लोग
  • सिर में गंभीर चोट वाले लोग
  • मानसिक विकार से ग्रस्त लोग
  • एलर्जी से पीड़ित होने पर
  • इन समस्याओं से ग्रसित लोग इस दवा के सेवन से बचे

कुटजघन वटी घटक Kutajghan Vati ingredients

  • कुटज छाल (Holarrhena antidysenterica Linn.Wall.)
  • अतीस चूर्ण (अतिविषा) (Aconitum heterephylum Wall.)
  • जल (क्वाथार्थ)

कुटजघन वटी सेवन विधि kutajghan vati dosage

  • इसके सेवन के लिए 2 से 4 टैबलेट दिन में 3 बार लेनी चाहिए और बच्चे व बुजुर्ग 1-2 टैबलेट दिन में 3 बार ले।
  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं।

कुटजघन वटी कीमत kutaj ghan vati price in india

80 टैबलेट – 47 रूपए
इसकी 80 टैबलेट यानी 20 ग्राम की डब्बी 47 रूपए में उपलब्ध हैं

कुटजघन वटी की सावधानियां

  • उपयोग के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें
  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • धूप से दूर रखें
  • सील टूटी हुई हो तो ना खरीदें

कहा से खरीदें kutaj ghan vati

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

खूबकला के 8 फ़ायदे || khubkala benefit in hindi

इम्युनिटी बूस्ट के लिए || immunocharge patanjali benefits in hindi

जवां दिखने के लिए पतंजलि कोलेजन प्राश || collagen prash patanjali uses in hindi

दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स || divya shilajit drops benefits in hindi

पतंजलि श्वासारि गोल्ड की पूरी जनकारी || swasari gold patanjali benefits in hindi

दिव्य नारी सुधा पतंजलि || Patanjali Nari Sudha Syrup uses in Hindi

शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *