दाद खाज खुजली के लिए Patanjali Candifade Cream

              आज हम बात करेंगे पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा तैयार की गई patanjali candifade anti itching or एंटी फंगल क्रीम के बारे में   यह एक आर्युवेदिक फॉर्मूला हैं पतंजलिआयुर्वेद ने इसे आश्वगंधा सीड ऑयल और सैंडलवुड एक्सट्रैक्ट और एलोवेरा जैल से तैयार किया है

इस पोस्ट में हम जानेंगे Candifade cream को यूज करने का सही तरीका और हम जानेंगे की किस प्रकार से आप फंगल इन्फेक्शन को candifade cream की सहायता से ठीक कर सकते हैं।

यह भीं पढ़े –बवासीर के लिए पतंजलि Arshogrit tablet uses in hindi

fungal infection के बारे में 

आज के समय में फंगल इन्फेक्शन की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। सबसे बड़ी समय यह है की फंगल इन्फेक्शन जो होता हैं वो तो बड़ी आसानी से जाताहैं लेकिन जाता बड़ी मुस्किल से हैं फंगल इन्फेक्शन हमारी बॉडी के ज्यादातर उन हिस्सों में होता हैं जहा पर गर्माहट ज्यादा होती हैं हवा कम लगती हैं और या फिरमॉइश्चर ज्यादा रहता हैं।

आइए जानते हैं वह कोन कोन से हिस्से हैं जहा पर फंगस को यह सारी कंडीशन आसानी से मिल जाती हैं।

  • हमारी बेल्ट के आस पास
  • जेनेटाइल अंगों के आसपास
  • जांघो के आस पास
  • उंगलियों के बेच में
  • नाखून के आसपास
  • हमारी थाई के आसपास
  • बगल के पास
  • लेडीज को ब्रेस्ट के निचले हिस्से में फंगल इन्फेक्शन बहुत जल्दी हो जाता हैं

candifade cream benefits in Hindi 

जब फंगल इन्फेक्शन हो जाता हैं तो इन्फेक्शन वाले एरिया में खुजली शुरू हो जाती हैं। और खुजली के साथ शरीर पर गोल गोल चकते हो जाते हैं। आम बोलचाल की भाषा में इसे दाद, खाज, खुजली कहा जाता हैं इस प्रकार की समस्या काफी इरिटेट करने वाली होती हैं क्योंकि इसमें खुजली करते करते चमड़ी उधड़ जाती हैं इन सभी समयाओं में आप patanjali candifade cream का इस्तेमाल कर आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। 

जब फंगल इन्फेक्शन होता है तो हम अक्सर मेडिकल स्टोर से दाद, खाज, खुजली वाली टयूब ले आते हैं और समस्या यही से शुरू होती हैं क्योंकि इस प्रकार कीटयूब के अंदर स्टीरॉयड होता हैं और जब स्टीरॉयड को फंगल इन्फेक्शन वाली जगह लगाया जाता हैं तो इंजेक्शन एक बार तो दब जाएगा लेकिन जैसे ही आप उसटयूब को छोड़ते हो तो 2-3 दिन के बाद ही वह निशान पहले से भी ज्यादा बड़ा हो जाता हैं उसमे लालिमा और दाने पहले से ज्यादा हो जाते हैं और खुजली भी बढ़जाती हैं। आप दोबारा से टयूब खेद कर लाते है और यह सिलसिला चलता रहता हैं। इस प्रकार आपकी स्किन डैमेज हो जाती हैं। और धीरे धीरे ये टयूब भी कमकरना बंद कर देती हैं। इसलिए आपको इस प्रकार की टयूब से बचना चाहिए 

यह भी पढ़े – Migraine क्या होता हैं जानें इसके लक्षण व इलाज के बारे में ll about migraine

अब सवाल उठता हैं की फंगल इन्फेक्शन में फिर हैं क्या इस्तेमाल करे। इस प्रकार की समस्या में पतंजलि आयुर्वेद की candifade cream का इस्तेमाल करसकते हैं यह एक आयुर्वेदिक फॉर्मूला हैं। इसमें किसी भी प्रकार के स्टीरॉयड का प्रयोग नी हुआ है। इसे पतंजलि ने आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की सहायता से तैयारकिया गया हैं। यह पतंजलि इंस्टीट्यूट द्वारा टेस्टेड और वेरिफाइड हैं

Candifade cream price प्राइस

25 ml – 90 रुपए

Candifade cream प्रयोग विधि

जहा पर आपको फंगल इन्फेक्शन हुआ है उसके बाहर से आपको क्रीम को लगाना शुरू करना हैं यानी की जो आपके ringwarm का एरिया हैं उसके कम से कम2 cm दूर से शुरू की ओर बाहर से लगाते लगाते अंदर की तरफ ले आए।

इसे सुबह शाम दिन में दो बार इस्तेमाल करे और ठीक होने के एक सप्ताह बाद तक लगाते रहे ताकि फंगल इन्फेक्शन दोबारा पैदा हो सके।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *