बवासीर के लिए पतंजलि Arshogrit tablet uses in hindi

आज हम बात करेगें पतंजलि की Arshogrit tablet के बारे में | जैसा की इसके नाम से ही जाहिर हैं अर्श का मतलब होता हैं बवासीर और ग्रिट का मतलब होता है लड़ने की शक्ति |
यानी की यह पाइल्स, फिशर और fistula की एक बहुत ही कारगर औषधि है। पतंजलि आर्युवेद ने इसे animal trail और human trail के सफल प्रयोग के बाद ही उपल्ब्ध कराया हैं।

    आज की पोस्ट में हम जानेंगे पतंजलि आयुर्वेद arshogrit tablet में मौजूद सामाग्री, कीमत और सेवन विधि के बारे में

पाइल्स के कारण

  • बार बार डायरिया होना
  • क्रोनिक constipation
  • बहुत ज्यादा भरी वजन उठाने से भी बवासीर होने के चांस रहते हैं।
  • Toilet में ज्यादा देर बैठे रहने से और ज्यादा जोर लगाने से भी पाइल्स की संभावना हैं।
  • मैदे से बनी चीजों का अधिक सेवन करने से भी बवासीर का खतरा बन जाता हैं।

यह भी पढ़ेPiles : पाइल्स पीड़ित पाइल्सध्यान दें

पाइल्स के प्रकार

पाइल्स या बवासीर 2 प्रकार ही होती हैं। पहली होती हैं खूनी बवासीर और दूसरी होती हैं मस्से वाली बादी बवासीर, पाचन किर्या की गड़बड़ी, और लगातार कब्ज की समस्या से ग्रस्त लोगों के गुदा द्वार के अंदर या आस पास मस्से हो जाते हैं।

खूनी बवासीर में मल विसर्जन के दौरान मल की रगड़ की वजह से इन मस्सों से खून आने लगता हैं।
जबकि बादी बवासीर में मल विसर्जन के दौरान असहनीय दर्द झेलना पड़ता हैं। इसमें गुदा द्वार के आस पास सूजन, खुजली और जलन रहती हैं।
यह एक ऐसी समस्या हैं जिस से लाखो लोग पीड़ित हैं लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इस समस्या के बारे में खुलकर बात कर पाते हैं। क्योंकि जब पाइल्स होती हैं तो इंसान शर्म की वजह से किसी को बता ही नहीं पता हैं और इसी कारण से धीरे धीरे यह प्रोब्लम बढ़ती चली जाती हैं। और अगर समय पर इलाज न किया जाए तो यह भगंदर यानी fistula मे बदल जाती हैं।

भगंदर क्या है

भगंदर एक काफी विकट स्थिति होती हैं क्योंकि इसमें मलस्या मार्ग में पस पड़ जाता हैं तो अगर आप पाइल्स या भगंदर की समस्या से परेशान हैं तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नही हैं।

Arshogrit tablet के फायदे

  • पतंजलि आयुर्वेद ने लंबी रिसर्च के बाद arshogrit tablet को 28 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की सहायता से तैयार किया हैं यह खूनी बवासीर और बादी बवासीर को तो ठीक करती ही हैं और साथ में भगंदर की भी ठीक करने का भी काम करती हैं
  • इसके नियंतर प्रयोग करने से यह पाइल्स में होने वाली ब्लीडिंग को बाद कर देती हैं और भगंदर में होने वाली मवाद की प्रकिया को भी बंद कर देती हैं।
  • खुजली और जलन को भी कम के सूजन को समाप्त कर देती हैं।
  • इसके लगातार इस्तेमाल करने से पाइल्स के मस्से सुख कर झड़ जाते हैं और arshigrit tablet में मौजूद जड़ी बूटियों पाइल्स की वजह से होने वाले जख्म को भी ठीक करती है।
  • इसे आप बिना किसी परेशानी और बिना किसी दर के साथ शुरू कर सकते हैं।

यह भी देखेंखूबकला के 8 फ़ायदे || खूब benefit in hindi

सेवन विधि

  • भोजन के बाद 2-2 tablet सुबह शाम गुनगुने पानी के साथ सेवन कर सकते हैं।
  • इसे आप चिकित्सक की सलाह के अनुसार सेवन कर सकते हैं 

कीमत

60 टैबलेट – 180 रुपए

Conclusion 

हमें उम्मीद है कि आप Arshogrit tablet benefits in Hindi के साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके होंगे।

यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और ऐसे ही सभी प्रकार की दवाइयों की जानकारी आप हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *