पतंजलि आरोग्य स्वरस के फायदे, सेवन विधि, कीमत || Patanjali arogya swaras uses in hindi

पतंजलि आरोग्य स्वरस के फायदे, सेवन विधि, कीमत || Patanjali arogya swaras uses in hindi

 

    आज हम बात करेंगे पतंजलि स्वरस Aarogya swaras के बारे में इसे आप पंचरस भी कह सकते हैं इसे पतंजलि आयुर्वेद ने मल्टीपल लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार किया है आज हम आपको बताएंगे कि आरोग्य स्वरस में कौन-कौन सी जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है और किस प्रकार से आप से Arogya swaras ke fayde उठा सकते हैं और बात करेंगे इसके प्राइस और सेवन विधि के बारे में

 

यह भी देखें : याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi

 

    आजकल की मॉडर्न लाइफस्टाइल, खाने पीने की गलत आदतों, प्रदूषित वातावरण, केमिकल, पेस्टिसाइड के अंधाधुंध प्रयोग से हर व्यक्ति का स्वास्थ्य किसी ना किसी कारण से खराब रहता है हर दूसरा व्यक्ति पेट की समस्या से परेशान हैं गैस कब्ज और एसिडिटी ने जीना हराम कर दिया है हर किसी की इम्यूनिटी कमजोर हो गई है जिसके कारण हर समय कोई ना कोई बीमारी हमें घेरे रहती है बहुत से लोग स्किन डिजीज से परेशान हैं इस समस्या को देखते हुए पतंजलि ने आरोग्य स्वरस Arogya swaras Patanjali in hindi को तैयार किया है।

 

आरोग्य स्वरस के घटक Patanjali arogya swaras ingredients

 

  • त्रिफला 
  • एलोवेरा 
  • गिलोय 
  • नीम 
  • तुलसी

 

यह भी देखें : patanjali flex pearl veg softgel capsules uses फायदे, सेवन विधि, कीमत, सावधानियां

 

आरोग्य स्वरस के फायदे arogya swaras patanjali benefits in hindi

 

  • त्रिफला डाइजेशन को इंप्रूव कर दो भूख को बढ़ाता है गैस कब्ज और खट्टी डकार से आपको राहत दिलाता है
  • एलोवेरा और गिलोय इम्यूनिटी को बढ़ाकर आपको अनेक प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाता है
  • नीम और तुलसी आपको फंगल इंफेक्शन से बचाकर स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलाती है और ब्लड को साफ करके चेहरे से एक्ने पिंपल समाप्त करती है
  • यह डाइजेशन के लिए काफी अच्छा है अगर आपको इनडाइजेशन की शिकायत होती है खाना सही तरीके से नहीं पचता है और कब्ज गैस एसिडिटी होती है तो उसमें आरोग्य स्वरस लाभदायक है।

 

यह भी देखें : कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

 

  • अगर आपको लंबे समय तक कब्ज रहता है तो वह पाइल्स में कन्वर्ट हो सकता है जिससे आपको बवासीर जैसी बीमारी हो सकती है तो कब्ज से बचने के लिए आप आरोग्य स्वरस का सेवन अवश्य करें।
  • इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए भी आरोग्य स्वरस कार्य करता है।
  • इसके निरंतर प्रयोग से शरीर में खून की कमी पूरी होती है जिससे शरीर में एक नई ऊर्जा का आभास होता है
  • पंचरस आपके बालों को पोषण देता है और बाल झड़ने जैसी समस्या से निजात मिलती है
  • इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जोकि स्क्रीन के लिए फायदेमंद होता है।

 

यह भी देखें : पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

 

आरोग्य स्वरस सेवन विधि Aarogya swaras Patanjali how to use

 

    15 से 20 मिली आरोग्य स्वरस को बराबर मात्रा में पानी मिलाकर सुबह शाम भोजन से पहले प्रयोग करें।

 

आरोग्य स्वरस कीमत arogya swaras price

 

150 रूपए – 500 मिली

अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो सुबह शाम आरोग्य स्वरस का प्रयोग कर डिजीज फ्री लाइफ का आनंद उठा सकते हैं

 

आरोग्य स्वरस की सावधानियां 

 

  • गर्भवती महिलाएं इस दवा के सेवन से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
  • धूप से दूर रखें ।
  • अधिक मात्रा में सेवन ना करे।

 

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले। 

 

Tag – Patanjali juice For immunity, Arogya swaras Patanjali Benefits in Hindi, Patanjali Arogya swaras Ke Fayde, Patanjali Arogya swaras Uses in Hindi, Aarogya swaras Uses in Hindi, Arogya swaras Patanjali in hindi

 

यह भी पढ़े 👇

कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi

मां और बच्चे के लिए न्यूट्रीशन पॉवर हाउस || nutrela mother plus benefits in hindi

संजीवनी वटी के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में || sanjeevani vati uses in hindi

लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi

 

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *