maharasnadi kwath uses in hindi || महारास्नादि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत

maharasnadi kwath uses in hindi || महारास्नादि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत

 

    आज की पोस्ट में हम बात करेंगे महारास्नादि क्वाथ maharasnadi kwath uses in hindi के बारे में जो कि मुख्य रूप से पैरों के दर्द, गर्दन के दर्द, कमर का दर्द, हिप्स दर्द, पैरालिसिस का दर्द आदि में लाभ दिलाता है इस पोस्ट में हम बताएंगे महारास्नादि क्वाथ maharasnadi kadha के फायदे सेवन विधि मुख्य घटक नुकसान और मूल्य के बारे में।

 

यह भी देखें : दशमूल क्वाथ के फायदे || dashmool kwath uses in hindi

 

महारास्नादि क्वाथ क्या है maharasnadi kwath

 

महारास्नादि क्वाथ एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया काढ़ा हैं जिसका सेवन दर्द को दूर करने में किया जाता है आज के इस पोस्ट में हम महारास्नादि क्वाथ से जुड़ी सभी जानकारी को देने का प्रयास करेंगे।

 

महारास्नादि क्वाथ के फायदे maharasnadi kwath benefits in hindi

 

महारास्नादि क्वाथ maharasnadi kadha uses in hindi के बहुत से फायदे हैं इसका सेवन महिला, बच्चे, बुजुर्ग, जवान कोई भी कर सकता है बात करते हैं इसके फायदे के बारे में

 

यह भी देखें : किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath uses in hindi

 

कमर दर्द में maharasnadi kwath

महारास्नादि क्वाथ maharasnadi kwath का सेवन कमर दर्द में अत्यंत लाभकारी है अक्सर पुरुष के मुकाबले महिलाओं में कमर दर्द की समस्या अधिक देखी जाती है अगर आप भी कमर दर्द से परेशान रहते हैं तो इस क्वाथ का सेवन आपको जरूर करना चाहिए।

 

पैरों के दर्द में maharasnadi kwath

महारास्नादि क्वाथ को पैरों के दर्द में भी उपयोग किया जाता है इसके सेवन से पैरों का दर्द जल्दी ठीक होता है और खुद को काफी अच्छा महसूस होता है।

 

जोड़ों के दर्द में maharasnadi kwath

जोड़ों के दर्द में maharasnadi kwath का सेवन काफी उपयोगी माना जाता है बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों का दर्द एक सामान्य समस्या है जिसके कई सारे कारण हो सकते हैं इस काढ़े के नियमित सेवन से दर्द और सूजन दोनों कम हो जाती है और नियमित सेवन से हमेशा हमेशा के लिए जोड़ों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है।

 

यह भी देखें : पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी || chirata kwath patanjali benefits in hindi

 

गठिया रोग में maharasnadi kwath

महारास्नादि क्वाथ को गठिया रोग में भी इस्तेमाल करते हैं यह गठिया के दौरान होने वाली समस्याएं दर्द, सूजन और अकड़न को दूर करता है इसके नियमित सेवन से गठिया रोग से छुटकारा मिलता है।

योनि में सूजन maharasnadi kwath

महारास्नादि क्वाथ के सेवन से योनि की सूजन को दूर किया जा सकता है योनि में होने वाली सूजन के कई कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से वहां संक्रमण हो जाता है महारास्नादि क्वाथ के सेवन से आप योनि सूजन को दूर कर सकते हैं।

पेट में गैस का बनना

महारास्नादि क्वाथ के सेवन से एसिडिटी की समस्या से निजात मिलती है एसिडिटी के कई कारण हो सकते हैं अनियमित खानपान और अधिक तला भुना खाने आदि। महारास्नादि क्वाथ के सेवन से गैस की समस्या ठीक होती है।

 

यह भी देखें : दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

 

महारास्नादि क्वाथ के घटक 

रास्ना एरंड मूल धन्वयास
बला शटी देवदारु
शुंठी वचा वासा
हरीतकी चव्य मुस्ता
लाल पुर्ननवा गिलोय वृद्धदारु
गोक्षुर शतपुष्पा अश्वगंधा
आरग्वध अतिविष कंटकारी
शतावरी पिप्पली सहचर
बृहती धान्यक जल

 

महारास्नादि क्वाथ की सेवन विधि maharasnadi kadha dosage

 

    अगर महारास्नादि क्वाथ लिक्विड मैं है तो आप इसका से 1 दिन में दो से तीन बार सुबह और शाम कर सकते हैं और इसके सेवन के लिए एक बार में 10 या 20 मिली से अधिक सेवन ना करें। महारास्नादि क्वाथ कड़वा होता है तो इसे आप चीनी के साथ भी ले सकते हैं।

    अगर महारास्नादि क्वाथ आप पतंजलि का यूज करते हैं तो वह सूखा आता है उसके सात के लिए आपको 400ml पानी में एक चम्मच क्वाथ को डालकर जब तक पकाना है जब है 100ml रह जाए उसके बाद उसको छानकर पी लें।

 

महारास्नादि क्वाथ कीमत maharasnadi kwath price

पतंजलि 100 ग्राम – 30 रूपए में
डाबर 450 मिली – 170 रूपए में
बैद्यनाथ 450 मिली – 162 रूपए

 

यह भी देखें : पतंजलि आरोग्य स्वरस के फायदे, सेवन विधि, कीमत || Patanjali arogya swaras uses in hindi

maharasnadi kadha के सवाल जवाब

 

1. महारास्नादि क्वाथ का सेवन कितने दिन तक करना चाहिए

इसका सेवन का समय बीमारी के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है आप रोग के अनुसार अपने डॉक्टर से इसके सेवन की जानकारी ले सकते हैं

2. क्या इस काढ़े की लत लग सकती है

इसके सेवन से इसकी लत नहीं लगती है इसमें हानिकारक तत्वों का प्रयोग नहीं किया गया है यह काढ़ा पूरी तरह से सुरक्षित है

3. महारास्नादि क्वाथ का सेवन कब कब करना चाहिए

इसका सेवन आप खाना खाने के बाद सुबह और शाम कर सकते हैं खाली पेट इसका सेवन ना करें।

4. महारास्नादि क्वाथ लेने के बाद क्या हम ड्राइविंग कर सकते हैं

महारास्नादि क्वाथ को लेने के बाद आप ड्राइविंग कर सकते हैं इसके सेवन से ड्राइविंग में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

5. महारास्नादि क्वाथ का सेवन महिलाएं कर सकती है क्या

हां इसका सेवन महिलाएं कर सकती है लेकिन गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसके सेवन से पहले एक बार चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi

patanjali flex pearl veg softgel capsules uses फायदे, सेवन विधि, कीमत, सावधानियां

पतंजलि बासिल तुलसी ड्रिंक || Tulsi Drink Patanjali Benefits in Hindi

कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *