पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी || chirata kwath patanjali benefits in hindi

       आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि चिरायता क्वाथ chirata kwath benefits in hindi के बारे में जो कि पतंजलि आयुर्वेद द्वारा तैयार किया गया है। हम बात करेंगे chirayta kwath चिरायता के फायदे, सेवन विधि, कीमत आदि के बारे में।

    बात करें आयुर्वेद की तो आयुर्वेद विश्व की प्राचीन चिकित्सा प्रणालियों में से एक है और भारत में इसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है हमारे आस पास ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो रोगों से लड़ने में बहुत फायदेमंद है इनमें से एक चिरायता है

यह भी देखें : दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

कई लोग चिरायता का स्वाद कड़वा होने की वजह से इसका सेवन नहीं करते लेकिन यह जितना कड़वा होता है उतना ही रोगों से लड़ने में फायदेमंद भी होता है

चिरायता क्या होता है chirata kya hota hai

चिरायता मूल रूप से हिमालय में पाई जाने वाली औषधीय जड़ी बूटी है जिसका उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता है इसके औषधीय उपयोग का जिक्र भारतीय, ब्रिटिश, अमरीकी और यूनानी चिकित्सा से संबंधित किताबों में भी मिलता है इसमें कई तरह के बायो एक्टिव कंपाउंड होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं

चिरायता के फायदे chirata kwath patanjali benefits in hindi

बुखार जुकाम और खांसी के लिए chirata kwath

चिरायता से खासी बुखार और जुकाम का घरेलू इलाज किया जा सकता है यह सभी समस्याएं वायरल इंफेक्शन की वजह से होती है और चिरायता में एंटीवायरल को मौजूद होते हैं कोरोना की वजह से भी बुखार और खांसी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो इन लक्षणों को भी चिरायता की वजह से आप ठीक कर सकते हैं

जलने पर chirata kwath

आग से जलने पर उत्पन्न घाव होने पर चिरायता को सिरके और गुलाब जल में पीसकर ले बना ले इस लेख को भाव पर लगाए घाव जल्दी भर जाता है

यह भी देखें : patanjali flex pearl veg softgel capsules uses फायदे, सेवन विधि, कीमत, सावधानियां 

नेत्र रोग में chirata kwath

चिरायता को पानी में घिसकर आंखों पर लेप करें आंखों की रोशनी बढ़ती है और आंखों के अनेकों लोगों से लाभ मिलता है

बुखार में chirata kwath

चिरायता क्वाथ chirata kwath patanjali को पकाकर पीने से सामान्य बुखार में लाभ मिलता है अगर पुराना बुखार हो गया है तो चिरायता, सौंठ, बच , आमला, गिलोय को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस और एक एक चम्मच की मात्रा दिन में तीन से चार बार रोगी को देने से पुराने से पुराना बुखार ठीक हो जाता है

सूजन में chirata kwath

चिरायता और सौंठ को बराबर मात्रा में मिलाकर काढ़ा तैयार करें और एक कप की मात्रा में दिन में तीन बार सेवन करें इससे शरीर की सूजन नष्ट हो जाती हैं

पेट के कीड़े में chirata kwath

चिरायता, तुलसी, नीम की छाल और नीम का तेल मिलाकर पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।

त्वचा संबंधी रोग chirata kwath

चिरायता क्वाथ chirayta kwath patanjali के सेवन से रक्त शुद्ध होता है और रक्त से टॉक्सिन को दूर करता है। 

रात को एक चम्मच चिरायता का क्वाथ एक गिलास पानी में रात को भिगोकर रख दें सुबह उठकर उसे छानकर सेवन करें इससे फोड़े फुंसी यकृत विकार जी मिचलाना और भूख ना लगना आदि रोगों में लाभ होता है

यह भी देखें : पतंजलि बासिल तुलसी ड्रिंक || Tulsi Drink Patanjali Benefits in Hindi

गठिया में chirata kwath

गठिया एक ऐसी बीमारी है जिससे जोड़ों में दर्द और सूजन भी हो जाती है चिरायता में सूजन को कम करने की क्षमता होती है।

एसिडिटी में लाभकारी chirata kwath

चिरायता का सेवन हमारे पेट में एसिड के उत्पादन को रोकता है इसके अलावा यह आंतों की सूजन को ठीक कर पेट को मजबूती भी देता है इसकी सहायता से आप दस्त गैस और ब्लोटिंग की समस्या से निपट सकते हैं

आंतों के लिए chirata kwath

जाहिर है कि आज हमारे शरीर का दोनों का अंग है इस में आई खराबी के कारण कई तरह के विकार हो सकते हैं आज की कई बीमारियों को इसमें होने वाले कि उसे भी होती है चिरायता आंखों में मौजूद सभी प्रकार की किरणों को समाप्त कर देता है।

लीवर की समस्याओं में chirata kwath

चिरायता हमें लीवर की विभिन्न समस्याओं से लड़ने में मदद करता है फैटी लीवर और लीवर सोरायसिस और कई अन्य लीवर से संबंधित बीमारियों को ठीक कर देता है चिरायता को एक अच्छा लीवर डिटॉक्सिफाई भी माना जाता है चिरायता का सेवन मेटाबॉलिज्म कब आता है जिससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है 

यह भी देखें : कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

सेवन विधि chirata kwath patanjali dosage

1 से 2 ग्राम चिरायता क्वाथ को 200 मिलीलीटर पानी में मिलाकर उबालें और तब तक उबालें जब यह 50 मिलीलीटर हो जाए इसे छानकर सुबह खाली पेट और रात को भी खाना खाने से पहले सेवन करें।

इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से सलाह ले सकते है।

चिरायता क्वाथ की कीमत Chirata Patanjali Price

पतंजलि 100 ग्राम – 66 रूपए

नोट – समय के अनुसार कीमत ज्यादा या कम हो सकती है।

चिरायता क्वाथ की सावधानियां chirata kwath patanjali

  • गर्भवती महिलाएं इस दवा के सेवन से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
  • धूप से दूर रखें ।
  • अधिक मात्रा में सेवन ना करे।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।  

यह भी पढ़े 👇

पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi

मां और बच्चे के लिए न्यूट्रीशन पॉवर हाउस || nutrela mother plus benefits in hindi

संजीवनी वटी के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में || sanjeevani vati uses in hindi

लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi 

याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi 

योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *