दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं दिव्य सर्वकल्प क्वाथ sarvakalp kwath patanjali in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से लीवर को क्रियाशील बनाना है।

इस क्वाथ के सेवन का प्रभाव यकृत ( लीवर ) को सबल बनाता है। आजकल के दूषित खाने तथा दूषित पेयों (शीतल पेय, कोल्ड ड्रिंक्स, चाय) आदि के माध्यम से शरीर के अन्दर जहरीले रसायन एकत्र होकर यकृत की क्रियाशीलता को नष्ट कर देते हैं, फलतः पीलिया व उसकी अत्यन्त जटिल स्थिति हेपेटाइटिस-बी तथा सी जैसी असाध्य अवस्था में पहुँच जाता है। सर्वकल्प क्वाथ sarvakalp kwath लीवर से सम्बन्धित उपरोक्त हेपेटाइटिस-बी तथा सी जैसी जीर्ण अवस्थाओं से बचाकर यकृत को क्रियाशील बनाता है। इसके सेवन से पीलिया पाण्डु, यकृत की वृद्धि, सूजन, मूत्राल्पता सर्वांगशोथ व पेट व पेडू का दर्द होना, भोजन का पाचन न होना, भूख न लगना आदि समस्त विकार दूर होते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali sarvakalp kwath in Hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य सर्वकल्प क्वाथ से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे sarvakalp kwath benefits in hindi

● लीवर के लिए सर्वोत्तम टॉनिक
● पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में
● पीलिया रोग में फायदेमंद
● हेपेटाइटिस के रोग में लाभकारी
लीवर सिरोसिस में लाभकारी

लीवर के लिए सर्वोत्तम टॉनिक : यह हमारे लीवर के लिए एक सर्वश्रेष्ठ टॉनिक है यह लीवर की कोशिकाओं में सुधार करके लीवर को स्वस्थ बनती हैं। लीवर से संबंधित सभी रोगो के लिए यह एक सर्वश्रेष्ठ दवा है।

पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में : सर्व कल्प क्वाथ हमारी बॉडी में पचक क्रिया को दुरुस्त करता हैं

लीवर सिरोसिस में – अधिक शराब के सेवन से लीवर सिरोसिस की समस्या बनती हैं। इसके लिए यह एक असरदार दवा हैं।

पीलिया रोग में – इसके अंदर मौजूद जड़ी बूटियां पीलिया रोग ने भी लाभकारी है ।

यह भी देखें : सर्दी, जुकाम, खांसी और स्वास नली से सबंधित सभी रोगों के लिए|| swasari pravahi uses in hindi

मुख्य घटक sarvakalp kwath ingredients

● पुनर्नवा (Boerhaavia diffusa),
● भूमि आमला (Phyllanthus niruri),
● मकोय (Solanum nigrum)

पुनर्नवा – पुनर्नवा सूजन को कम करने की दावा है। यह कोशिकाओं में मुक्त कर्ण के आक्सीजन प्रभाव को रोकती हैं साथ ही ऐठन और मासपेशियों के दर्द में राहत पहुंचती हैं।

भूमि अमला – यह दवा लीवर संक्रमण से बचाती हैं और लीवर के कार्यों में सुधार करती हैं। ओर ब्लोग शुगर को नियंत्रण भी करती हैं।

मकोय – यह दावा बढे हुए प्लीहा, बुखार, सूजन को कम करती हैं और लीवर के कर्यो को नियंत्रित करती हैं।

सर्वकल्प क्वाथ सेवन विधी sarvakalp kwath how to use

● 400 ml पानी में 5 ग्राम सर्वकल्प क्वाथ को डालकर उसे तब तक पकाते रहे जब तक वह 100 ml पानी शेष बचे।
● इसका सेवन दिन में 2 बार करे सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले ।

यह भी देखें : मोटापा काम करने के लिए पतंजलि की दिव्य मेदोहर वटी || medohar vati benefits in hindi

सर्वकल्प क्वाथ के नुकसान और सावधानियां sarvakalp kwath side effects

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं
● ओवरडोज से बचे।
● गर्भवती स्त्री इसके सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि प्राइस sarvakalp kwath price

30 रुपए – 100 gm pack
मार्केट में इसका 100 ग्राम का पैक 30 रूपए में मिल जाता है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

  3 x100 gram

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

kanti lep : चेहरे की सभी समस्याओं के लिए दिव्य कांतिलेप || divya kanti lep benefits in hindi

स्किन रोगों के लिए कायाकल्प तैल || kayakalp tail benefits in hindi

दिव्य यौवनामृत वटी के फायदे एवं सेवन विधि || divya youvnamrit vati benefits in hindi

Aloe vera gel : पतंजलि एलोवेरा जेल के 10 फायदे || patanjali aloe vera gel uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

2 thoughts on “दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

  • अक्टूबर 4, 2022 at 8:16 अपराह्न
    Permalink

    Sexual weakness aur sparm ki kwantity badhane ki achhai dawa bataye

    Reply
  • जुलाई 7, 2023 at 9:21 पूर्वाह्न
    Permalink

    सर्वकल्प क्वाथ बहुत बाडिया दवाई हे इसके उपयोग से पेट की समस्या लिवर पर सूजन दर्द होना और भी कई समस्या में सर्वकल्प क्वाथ बहुत ही कारगर है बिना सैडिफैक्ट के

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *