स्किन रोगों के लिए कायाकल्प तैल || kayakalp tail benefits in hindi
आज हम बात करने जा रहे हैं पतंजलि के दिव्य कायाकल्प तैल kayakalp tail uses in hindi के बारे में जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है और इसका निर्माण बाबा रामदेव की दिव्य फा्मेसी में किया गया है । और इसका इस्तेमाल त्वचा संबंधित रोगों में किया जाता है। स्किन रोग होने का मुख्य कारण खून की अशुद्धि होता है और यह दवाई खून को साफ करने का काम करती हैं।
यह तेल दाद, खाज, खुजली, चमला (एचजीमा), श्वेत कुष्ठ, मण्डल कुष्ठ, एक कुष्ठ / किटिम (सोराइसिस), शीतपित, चकते, स्किन एलर्जी, सन बर्निंग आदि समस्त वर्मरोगों में तुरन्त लाभ देता है। हाथ पैसे का फटना, जलने, कटने, व घाव आदि पर भी लगाने से सद्य प्रभावकारी, यह कायाकल्प तैल प्रत्येक घर में सदैव रखने योग्य दिव्य औषध है। पैरों में बिवाई (फ्रेक्स) के लिए उत्तम औषधि है। कान में फुसी एवं पस होने पर अत्यन्त लाभप्रद है।
यह भी पढ़े- दिव्य यौवनामृत वटी के फायदे एवं सेवन विधि || divya youvnamrit vati benefits in hindi
कायाकल्प तैल के मुख्य घटक kayakalp tail ingredients
बाकुची के बीज > पनवाड़ के बीज > दारू हल्दी > हल्दी > खैर की छाल > करंज के बीज > नीम छाल > आमला > हरीतकी > बहेड़ा > मंजिष्ठा > अमृता (गिलोय) > चिरायता > कुटकी > इन्द्रायण मूल > सफ़ेद चंदन > देवदारु > कृष्णा-जीरा > उष्बा > द्रोण पुष्पी > सत्यानाशी > गो मूत्र > तिल का तेल पर्याप्त मात्रा में।
कायाकल्प तैल के फ़ायदे kayakalp tail ke fayde
● यह औषधि रक्त की सफाई करके तवचा सम्बंधित रोगों को दूर करती है।
● यह तैल स्किन पर होने वाली खुजली से छुटकारा दिलाता है।
● यह कील, मुंहासों, सफेद दाग ओर झाइयों को दूर करने में बहुत अधिक लाभकारी है।
● एग्जिमा और सोआरसीस जैसे रोगों को भी ठीक करता हैं।
● दाद, खाज, खुजली में भी अत्यंत लाभकारी है , ओर शीघ्र आराम मिलता है।
● हाथ पैरो का फटना, जलना, कटना या फिर घाव पर लगाने पर शीघ्र प्रभावशाली है।
● कायाकल्प तैल kayakalp tail चेहरे के अलावा यह फटी हुई और क्रैक ऐड़ियों को भी ठीक करती हैं
● कान में फुंशी और पस होने पर भी लाभकारी है।
सेवन की विधि kayakalp taila how to use
● वैसे तो दवाई रोगी की उम्र और चिकत्सा इतिहास के अनुसार अलग अलग हो सकती है
● रोग से ग्रस्त स्किन पर हल्के हाथ से धीरे धीरे मालिश करें
● कटे फटे स्थान पर रुई के साथ पट्टी करे।
● कायाकल्प तैल को दिन में आप 2 बार लगाए , खाना खाने के बाद या पहले।
● इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श करे।
यह भी पढ़े- Aloe vera gel : पतंजलि एलोवेरा जेल के 10 फायदे || patanjali aloe vera gel uses in hindi
Kayakalp taila से होने वाले नुकसान ओर साइड इफेक्ट्स
अभी तक पतंजलि की दिव्य फा्मेसी द्वारा इस दवाई के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए हैं और ना ही इसकी कोई सूचना हैं , इस्तेमाल से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह ले सकते है।
कीमत kayakalp tail price
70 रुपए – 100 मिली
मार्केट में इसका 100 ml की बोतल 70rs में मिल जाता है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
यह भी पढ़े 👇
● दिव्य मुक्ता वटी फ़ायदे, सेवन विधि, मुख्य घटक और कीमत || mukta vati extra power uses in hindi
● दिव्य मेधा वटी के फायदे एवं नुकसान || medha vati extra power patanjali benefits in hindi
● थायरॉयड के लिए पतंजलि थायरोग्रिट || thyrogrit patanjali uses in hindi
● Swasari vati uses in Hindi || श्वासारी वटी टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधी