थायरॉयड के लिए पतंजलि थायरोग्रिट || thyrogrit patanjali uses in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं दिव्य थायरोग्रिट thyrogrit patanjali uses in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से thyroid थायरॉयड को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali की divya thyrogrit tablet uses in hindi के फ़ायदे, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य थायरोग्रिट thyrogrit से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

यह भी देखें : Swasari vati uses in Hindi || श्वासारी वटी टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधी

थायरॉयड क्या है thyroid Kya hain

थायरॉयड एक ग्रंथि हैं जो कि हमारी गर्दन में स्वास नली के सामने उपस्थित होती हैं। थायरॉयड ग्रंथि का मुख्य कार्य hormons को स्रावित करना होता है। ये हार्मोन्स बॉडी में मेटाबॉलिज्म की गतिविधियों को कन्ट्रोल करते हैं। Thyroid ki समस्या पुरूषों के मुकाबले महिलाओ में अधिक होती है।

Thyroid होने के कारण

● भोजन में आयोडीन की मात्रा का अधिक होना या कम होना ।
अधिक तनाव पूर्ण जीवन जीने से भी थायरॉयड ग्रंथि प्रभावित होती है।
गोइट्रोजन का सेवन
● ऑटोइम्यून – इसमें शरीर antibody बनाता है जो कि थायराइड को अत्यधिक उत्तेजित या बाधित करता है जिससे क्रमशः hyperthyodism या hypothyroidism होता है
● आनुवंशिक संवेदनशीलता के कारण भी यह रोग हो सकता है अगर फैमली किसी को यह रोग रहा है तो संभावना बढ़ जाती है।
● सोया उत्पादों का अधिक सेवन करने से।

दिव्य थाइरोग्रिट के फ़ायदे
thyrogrit benefits in hindi

● हाइपर थाइरोडिज्म में
● हाइपो थरोडिज्म में
● ओर घेंघा रोग में

यह भी देखें : ऑर्थोग्रिड टैबलेट फ़ायदे और सेवन विधी || Orthogrit tablet Patanjali uses in Hindi

हाइपरथायरोडिज्म : जब थायरॉयड ग्रंथि समान्य से अधिक हार्मोन्स को रिलीज़ करती हैं तो इस स्थिति को हाइपरथायरोडिज्म कहते है। इसको नियंत्रित करने के लिए थाइरोग्रिट एक सर्वोत्तम ओषधि हैं।

हाइपोथायरोडिज्म : इसमें थायरॉयड ग्रंथि समान्य से कम हार्मोन्स को रिलीज करती हैं तो इसको hypothyroidism कहते है यह हमारे शरीर पर नकारात्मक असर डालती हैं।

घेंघा रोग : इस रोग को गलगंड रोग भी कहते हैं इसमें गले में सूजन के कारण थायरॉयड ग्रंथि का आकार बढ़ जाता है जिसके कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे सांस लेने में दिक्कत होना, खासी या फिर खाना निगलने में प्रॉबलम होना आदि। यह दर्द रहित ओर दर्द दायक दोनों तरह की हो सकती हैं। अधिकांश लोगों में याद दर्द रहित है होती हैं।

घेंघा रोग के करण

● आयोडिन की कमी होना
● प्रयाप्त मात्रा में थायरॉयड हार्मोन्स का ना बनना
● धू्म्रपान की वजह से भी हो सकता है।

यह भी देखें : Health insurance : हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले ध्यान रखे ये बातें

मुख्य घटक DIVYA thyrogrit TABLET ingredients

● कांचनार छाल ( kanchnar chaal)
● पुनर्नवा ( Punarnava)
● बहेड़ा चूर्ण ( Baheda churna)
● शुद्ध गुग्गुल (shuddh guggul)
● धनिया ( dhaniya)
● सिंघाडा ( shinghada)
● त्रिकटु का पाउडर (trikatu churna)
● पिप्पल (pippal)
● मारीच ( Marich)

सेवन विधी thyrogrit sevan vidhi

गुनगुने पनी के साथ दिन में 2-2 गोली का सेवन 2 बार करे। खाना खाने के बाद या फिर आप आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह अनुसार इसका सेवन करे।
इसके सेवन के दौरान खट्टी चिजों को खाने से बचें।

प्राइस thyrogrit price

300 रुपए – 60 टेबलेट्स

online buy link – amazon


मार्केट में इसका 60 टैबलेट का बॉक्स 300rs में मिल जाता है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़ें

नुट्रेला डायबिटीक केयर फायदे और सेवन विधि || nutrela diabetic care in hindi

अणु तेल के फ़ायदे || anu taila uses in hindi

दिव्य धारा के फ़ायदे || divya dhara patanjali uses in hindi

दिव्य मधुनाशनी वटी के फ़ायदे || madhunashini vati extra power in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *