salivary gland: लार ग्रंथि के संक्रमण से कैसे बचे || How to avoid salivary gland infection in hindi
पाचनतंत्र को सक्रिय रखने में अहम भूमिका है लार की। यदि लार salivary gland in hindi ग्रंथि में पथरी या गाँठ की समस्या है तो घबराएँ नहीं, दूरबीन विधि से आसान है उपचार…
मुँह में लार का बनना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। लार ग्रंथि ( salivary gland ) से निकलने वाले महत्त्वपूर्ण पदार्थ हमारी पाचन क्रिया को सक्रिय रखने के साथ ही मुँह व दाँतों में होने वाले विकारों से भी रक्षा करते हैं। इसीलिए यदि लार ग्रंथि में किसी तरह की समस्या पैदा होती है तो इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है।
खाना निगलते वक्त दर्द की शिकायत, गाल, गले में सूजन, दर्द, मुँह खुलने में परेशानी होना भी लार ग्रंथि के संक्रमित होने का संकेत है। कई बार रोगी को इन समस्याओं के साथ ही बुखार भी होता है। यदि यह समस्या बार-बार हो रही है, तो इसे टालें नहीं, इसका कारण salivary gland के संक्रमित होने से लार नली में आया अवरोध है। यदि समय पर इसका उपचार ना हुआ तो यह कैंसर जैसी गंभीर समस्या का कारण भी बन सकता है।
यह भी देखें : क्या है कैंसर रेडिएशन थेरैपी || Cancer radiation therapy
लार ग्रंथि संक्रमण के लक्षण- Salivary gland infection symptoms
लार ग्रंथि के संक्रमित होने पर मुँह से दुर्गंध, मुँह का सूखना, मुँह के किसी भी हिस्से में गाँठ पड़ना अथवा मुँह में थोड़ी-थोड़ी देर में खट्टा पानी आने की समस्या होती है। अगर शुरूआत में ही उपचार मिल जाए तो काफी संभावना रहती है कि दवाओं द्वारा ही ठीक होने की।
Salivary gland का सर्जरी से समाधान salivary gland surgery recovery
लार ग्रंथि में संक्रमण होने से लार नली प्रभावित होती है। चिकित्सक इसका पहले दवाओं से समाधान निकालते हैं, लेकिन यदि समस्या बढ़ गई है तो सर्जरी करके इसे ठीक किया जाता है। नई तकनीकों में अब दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी की जाती है। इसमें चिकित्सक रोग की स्थिति का पता करके गाँठ या पथरी को निकाल देते हैं। यदि मरीज की समस्या की वजह लार नली का संकरापन है तो उसे इसी विधि से चौड़ा करके पुरानी स्थिति में लाया जाता है। जबकि कुछ मामलों में लार ग्रंथि को ही निकाल दिया जाता है। हालांकि इसमें कई बार चेहरे पर फालिज होने का खतरा रहता है। इस सर्जरी के कुछ घंटे बाद मरीज खाना खा सकता है और अस्पताल से छुट्टी भी कर दी जाती है।
यह भी देखें : Postpartum hemorrhage पीपीएच (PPH) को समझना जरुरी है
बरतें सावधानी precautions of salivary gland hindi
● लार नली को टूथब्रश द्वारा चोटिल होने से बचाने का ख्याल रखे
● अधिक व्रत-उपवास ना रखें।
● डिहाइड्रेशन से बचे
● तम्बाकू, एल्कोहल और निकोटिन के सेवन से बचें।
● मुँह हमेशा साफ रखें।
रखें ख्याल take care in salivery gland infection
● प्रतिदिन चार-पाँच लीटर पानी पिएँ।
● रसेदार व खट्टे मौसमी फलों का सेवन करें।
● चिकित्सक की सलाह पर विटामिन-‘C’ सप्लीमेंट रूप में लें।
● सुबह-शाम ब्रश करें।
यह भी पढ़े 👇
● आंत्रशोथ एक घातक उदर रोग gastroenteritis in hindi
● गले की एक आम बीमारी टांसिलाइटिस tonsillitis in hindi
● High blood pressure : उच्च रक्तचाप नियंत्रित करें स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर
Salivary gland mai 21×10 mm ki ganth hai ju dawai se nahi ja rahi hai or wait los hu Gaya hai or sar bahut dard kar Raha hai or gardan ke piche akdan hu gae hai ye kya hu sakta hai
Salivary gland mai 21×10 mm ki ganth hai ju dawai se nahi ja rahi hai or wait los hu Gaya hai or sar bahut dard kar Raha hai or gardan ke piche akdan hu gae hai ye kya hu sakta hai or daant mai pain hu Raha hai 4.5 month se prublam mai hu
sir problem jyda h apko iske liye aap chikitsak se paramarsh kare