दिव्य मेधा वटी के फायदे एवं नुकसान || medha vati extra power patanjali benefits in hindi

दिव्य मेधा वटी के फायदे एवं नुकसान || medha vati patanjali benefits in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं दिव्य मेधा वटी medha vati uses in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से दिमाग से सम्बन्धित रोगों के लिए बनाई गई आयुर्वेदिक दवा हैं।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali की medha tablet uses in hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य मेधा वटी से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

मेधा वटी के बारे में medha vati extra power patanjali

मस्तिष्कीय शिकायतों यथा स्मरणशक्ति की कमजोरी, सिर दर्द रहना, निद्रा न आना, चिड़चिड़ा स्वभाव होना, दौरे (एपीलेप्सी) आदि को दूर करती है तथा मस्तिष्क को शीतल रखती है। स्वप्न अधिक आना व निरन्तर नकारात्मक विचारों के कारण उत्पन्न अवसाद (डिप्रेशन), घबराहट आदि इसके सेवन से दूर होता है तथा आत्मविश्वास व उत्साह बढ़ता है। विद्यार्थियों तथा मानसिक कार्य करने वालों के लिए अत्यन्त हितकारी प्रतिदिन सेवन करने योग्य, बुद्धि व स्मृतिवर्धक उत्तम टॉनिक है। वृद्धावस्था में स्मृतिभ्रंश होना अर्थात् स्मरण शक्ति का हास या अभाव व किसी भी पदार्थ आदि को सहसा ही भूल जाना आदि में भी एक सफल व निरापद औषधि है।

यह भी देखें : थायरॉयड के लिए पतंजलि थायरोग्रिट || thyrogrit patanjali uses in hindi

दिव्य मेधा वटी के फ़ायदे
medha vati benefits in hindi

● मानसिक रोगों में लाभकारी

● नींद से जुड़ी समस्याओं में

● स्मरण शक्ति बढ़ती हैं

● सर दर्द में लाभकारी

● घबराहट की समस्या से छुटकारा दिलाती हैं

● आवाज को साफ करने का काम करती हैं

● मिर्गी रोग में लाभकारी

● पाचन शक्ति बढ़ती है

मानसिक रोगों में लाभकारी : मेधा वटी में ऐसी कई जड़ी बूटियां हैं जो दिमाग को शांत और तेज कर सर दर्द, तनाव, अवसाद जैसी समस्याओं से निजात दिलाती हैं।

अनिद्रा में लाभकारी : अनिद्रा को अंग्रेजी में इंसोमिया भी कहते हैं, जो लोग देर रात तक काम में लगे रहते हैं ऐसे लोगो को अनिद्रा की समस्या बन जाती है जिसके लिए हम एलोपैथी दवाओ का सहारा लेते हैं जिसके आगे चलकर दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। यह दावा नींद को प्रेरित करती हैं और अनिद्रा से छुटकारा दिलाती हैं।

स्मरण शक्ति बढ़ाने में : यह दावा brain tonic के रुप में भी ली जाती हैं। यदि आपकी स्मरण शक्ति कमजोर हैं तो आप इसका सेवन करे।

यह भी देखें : Swasari vati uses in Hindi || श्वासारी वटी टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधी

सर दर्द में राहत : अगर आप सर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो मेधा वटी के नियमित सेवन से सर्द दर्द की समस्या में जल्द लाभ मिलता है।

घबराहट से छुटकारा : घबराहट की वजह से दिल की बीमारी और बीपी अनियंत्रित होने की समस्या भी बन सकती हैं। मेधा वटी के सेवन से मन शांत होता है और घबराहट नहीं होती।

आवाज को साफ करने में : यह हमारी गले की गन्दगी को साफ कर आवाज को सुंदर बनती हैं।

मिर्गी रोग में : मिर्गी दिमाग से जुड़ी हुई एक घातक बीमारी हैं लेकिन दिव्य मेधा के सेवन से यह पूर्ण रूप से ठीक हो जाती हैं।

मेधा वटी के नुकसान medha vati side effects

यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से अधिक नींद की समस्या हो सकती हैं।

मुख्य घटक medha vati ingredients list

ब्राह्मी > अश्वगंधा > शंखपुष्पी > वाचा > उस्तुखुददूस > ज्योतिष्मती > जटामांसी > गोजिह्व > सौंफ > जहर मोहरा > प्रवल पिष्टी > मुक्त पिष्टी

यह भी देखें : ऑर्थोग्रिड टैबलेट फ़ायदे और सेवन विधी || Orthogrit tablet Patanjali uses in Hindi

मेधा वटी सेवन विधी medha vati dosage

खाना खाने के बाद गुनगुने पनी या दूध के साथ दिन में 2-2 गोली का सेवन 2 बार करे।
आप आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह अनुसार इसका सेवन करे।

मेधा वटी प्राइस medha vati price

225 रुपए – 120 टेबलेट्स
मार्केट में इसका 120 टैबलेट का बॉक्स 225rs में मिल जाता है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़ें

नुट्रेला डायबिटीक केयर फायदे और सेवन विधि || nutrela diabetic care in hindi

अणु तेल के फ़ायदे || anu taila uses in hindi

दिव्य धारा के फ़ायदे || divya dhara patanjali uses in hindi

दिव्य मधुनाशनी वटी के फ़ायदे || madhunashini vati extra power in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *