ऑर्थोग्रिड टैबलेट फ़ायदे और सेवन विधी || Orthogrit tablet Patanjali uses in Hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं ऑर्थोग्रित टैबलेट orthogrit tablet use in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से आर्थराइटिस arthritis में किया जाता है।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali की orthogrit tablet के फ़ायदे, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

Arthritis क्या है

Arthritis को हम गठिया के नाम से भी जानते है इसमें जोड़ों में दर्द के साथ साथ सूजन की समस्या भी बन जाती है। यह दर्द काफ़ी तकलीफदायक होता है। ओर जोड़ों में असहनीय दर्द होते हैं। सही इलाज़ के द्वारा इस से निजात पा सकते है। Arthritis के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं —

  • जोड़ो में दर्द और अकड़न का बनना
  • घुटनों में सूजन ओर जोड़ो की त्वचा का लाल होना
  • चलने फिरने में तकलीफ होना
  • बैठकर दोबारा उठने में परेशानी होना
  • कंधो ओर कुल्हों में दर्द रहना आदि।

यह भी देखें : नुट्रेला डायबिटीक केयर फायदे और सेवन विधि || nutrela diabetic care in hindi

ऑर्थोग्रिट के फ़ायदे orthogrit tablet benefits in hindi

  • इसके नियमित सेवन से आप आर्थराइटिस arthritis, osteoarthritis से छुटकारा पा सकते है।
  • दर्द की वजह से आई सूजन को ठीक करता है।
  • मोच में भी लाभकारी है और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।

मुख्य घटक orthogrit tablet ingredients

शल्लकी > चित्रक निशोथ > दंती > तेजपत्र > दालचीनी > इलाइची > धनिया > वाईविडंग > गजपीपल > सोंठ > मरीच > पिपली > पुनर्नवा > निर्गुन्डी > अश्वाघंधा > नागरमोथा > शुद्ध गुग्गुल > मुक्ताशुक्ति भस्म > शुद्ध शिलाजीत > मंडूर भस्म > लौह भस्म > हरड > चिरायता बहेड़ा > अमला > रसना > गिलोय > हडजोड

यह भी देखें : दिव्य धारा के फ़ायदे || divya dhara patanjali uses in hindi

सेवन विधी orthogrit tablet sevan vidhi in hindi

इसकी 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को खाना खाने के बाद गुनगुने पानी से ले या फ़िर चिकित्सक की सलाह अनुसार इस्तेमाल करे।

ऑर्थोग्रिट कीमत orthogrit tablet patanjali price

  • 360 रुपए – 60 टेबलेट्स

Arthritis क्यों होती हैं होने के कारण

  • बॉडी में कैल्शियम की कमी होना
  • अनुवांशिकी कारण भी हो सकते है
  • किसी अन्य दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण
  • रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होना।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़ें

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

2 thoughts on “ऑर्थोग्रिड टैबलेट फ़ायदे और सेवन विधी || Orthogrit tablet Patanjali uses in Hindi

  • मार्च 20, 2022 at 10:44 अपराह्न
    Permalink

    ऑर्थो ग्रेट टेबलेट की क्या कोई साइड इफेक्ट है क्या आपकी संस्था में कोई प्लेटलेट बढ़ाने की दवाई आती है

    Reply
  • जुलाई 10, 2023 at 10:40 पूर्वाह्न
    Permalink

    अर्थोग्रिड कितने दिन मे असर करता है.

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *