Swasari vati uses in Hindi || श्वासारी वटी टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधी

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं श्वासारी वटी swasari vati uses in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से सर्दी, जुकाम, खांसी और स्वास नली से सबंधित सभी रोगों के लिए एक सर्वोत्तम दवा हैं।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali की divya swasari vati ke fayde के फ़ायदे, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य श्वासारी वटी से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

श्वासारी वटी के फ़ायदे
swasari vati patanjali benefits

● सर्दी, ज़ुकाम व खासी में लाभकारी
ब्रोंकाइटिस
● अस्थमा की समस्या
● रोग रतिरोधक छमता को बढ़ाने में
● पुरानी खासी को भी ठीक करता है
● टीबी रोगियों के लिए भी लाभकारी है।

यह भी देखें : ऑर्थोग्रिड टैबलेट फ़ायदे और सेवन विधी || Orthogrit tablet Patanjali uses in Hindi

सर्दी, जुकाम व खासी – बदलते मौसम में सर्दी लगना , जुकाम ओर खासी का होना आम बात है। इसको जल्दी ठीक करने के लिए लोग एलोपैथी दवाओ का सहारा लेते हैं और अधिक मात्रा में एलोपैथी दवाओ का सेवन भविष्य के लिए हानिकारक है।

आप आयुर्वेद के द्वारा भी इन आम बीमारियों से निजात पा सकते हैं जिसके लिए पतंजलि ने Swasari vati का निर्माण किया है इसके सेवन से 6-7 दिन में लाभ मिल जाता है। अगर 6-7 दिन में लाभ ना मिले तो आप आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें।

ब्रोंकाइटिस – ब्रोंकाइटिस एक सांस से संबंधी रोग हैं। इसमे ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाती है और स्वास नली में जलन की समस्या होती है। ब्रोंकाइटिस में कफ में अक्सर गाढ़ा बलगम निकलता है।
यह 2 प्रकार की होती है एक्यूट ओर क्रोनिक, एक्यूट में यह बीमारी काम समय के लिए होती हैं और जल्दी ठीक हो जाती हैं। ओर क्रोनिक में यह बीमारी थोड़ा लबे समय तक चलती हैं जिसकी वजह से अन्य बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है।

यह भी देखें : नुट्रेला डायबिटीक केयर फायदे और सेवन विधि || nutrela diabetic care in hindi

ब्रोंकाइटिस के लक्षण –
● खासी
● बलगम का अधिक बनना
● नाक बहना
● सर दर्द की समस्या
● गले में खराश बनना

अस्थमा – यह फेफड़ों से जुड़ी हुई एक बीमारी हैं जिसमे रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है, इसका अभी तक कोई सटीक इलाज़ उपलब्द नहीं है लेकिन इसके लक्षणों को कंट्रोल में करने के लिए दवाएं उपलब्ध हैं।

अस्थमा के लक्षण-
● सांस लेने में घड़घड़ाहट की आवाज आना
● छाती में जकड़न होना
● सांस का फूलना

श्वासारी मुख्य घटक swasari vati ingredients

काकड़ासिंगी, कपर्धक भस्म , अभ्रक भस्म, मुलेठी, रुदंती , सौंत , छोटी पीपल , अकरकरा, गोदन्ती भस्म, मारीच, स्फटिक भस्म, प्रवाल पिष्टि, लवंग , तानन भस्म

यह भी देखें : अणु तेल के फ़ायदे || anu taila uses in hindi

श्वासारी सेवन विधी orthogrit sevan vidhi

● Swasari vati को आप गर्म पानी या फिर गर्म दूध के साथ इस्तेमाल करें।
● अगर आप वयस्क है तो आप एक दिन में अधिकतम 2 गोली ले सकते हैं रोग के अनुसार इसकी डोज बढ़ाई या घटाई का सकती है।
● उम्र 5 से 15 वर्ष तक हैं तो दिन में 1 गोली ले सकते हैं। अन्य किसी जानकारी के लिए आप चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं।

श्वासारी प्राइस swasari vati price

120 रुपए – 80 टेबलेट्स
मार्केट में इसका 80 टैबलेट का बॉक्स 120rs में मिल जाता है, Swasari vati को आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़ें

1. दिव्य धारा के फ़ायदे || divya dhara patanjali uses in hindi

2. कद्दू/पंपकिन/पेठा के लाभ || benifits of pumpkin in hindi

3. दिव्य मधुनाशनी वटी के फ़ायदे || madhunashini vati extra power in hindi

अंजीर खाने से होते हैं गजब के फ़ायदे || anjeer benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *