पतंजलि लौकी घनवटी टैबलेट || Patanjali Lauki Ghanvati benefits

पतंजलि लौकी घनवटी टैबलेट || Patanjali Lauki Ghanvati benefits

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित Lauki Ghanvati Patanjali in Hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

पतंजलि की Lauki Ghanvati अनेक रोगों में लाभकारी है जैसे कि बदहजमी की समस्या, ह्रदय को मजबूत करने के लिए, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में, लीवर संबंधी समस्या आदि रोगों में लाभकारी है। लौकी में विटामिन बी, विटामिन सी, मैग्नेशियम आदि पोषक तत्व होते हैं।

यह भी देखे : पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड टैबलेट || cystogrit diamond patanjali benefits hindi

पतंजलि लौकी घनवटी टैबलेट के फ़ायदे
Patanjali Lauki Ghanvati benefits

● बदहजमी में लाभकारी
● ह्रदय की मजबूती के लिए
● लीवर संबंधि समस्या के लिए
● मधुमेह रोगियों के लिए
● त्वचा के लिए
● उक्त रक्तचाप की समस्या में
● वजन घटने में लाभकारी

लौकी घनवटी टैबलेट मुख्य घटक
Patanjali Lauki Ghanvati ingredients

Lauki लौकी

Excipients :
● Talcum (Hydrated (Sepia officinalis) (Acacia arabica)(magnesium silicate)
● MCC (Microcrystalline Cellulose)
● Croscarmellose Sodium (Sodium carboxymethyl cellulose)

लौकी घनवटी टैबलेट सेवन विधी
Lauki Tablets Patanjali dose

● 2 टैबलेट सुबह और 2 टैबलेट शाम को खाना खाने के आधा घंटा पहले या आधा घंटा बाद ले
● इसका सेवन आप हल्के गुनगुने पानी के साथ करे।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

यह भी देखे : पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट || Eargrit Gold tablet uses in Hindi

लौकी घनवटी टैबलेट के नुकसान और सावधानियां
Lauki Ghanvati side effects

● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।
● गर्भवती स्त्री भी इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद करे।

लौकी घनवटी टैबलेट प्राइस
Lauki Ghanvati Patanjali price

200 रुपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 60 टैबलेट की डिब्बी 200 rs में मिल जाती है।

कहा से खरीदें Patanjali Lauki Tablets Patanjali

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

इम्यूनिटी के लिए पतंजलि इम्यूनोग्रिट || Patanjali immunogrit Tablet uses IN hindi

दिव्य मेलानोग्रिट टैबलेट फ़ायदे || patanjali melanogrit tablet uses in hindi

दिव्य डर्माग्रिट टैबलेट फ़ायदे || Dermagrit Patanjali benefits in hindi

दिव्य ब्रोंकोम टैबलेट फ़ायदे || divya bronchom tablet uses in hindi

सी बकथॉर्न कैप्सूल पतंजलि || patanjali sea buckthorn benefits in hindi

दिव्य न्यूरोग्रिट गोल्ड के फायदे और सेवन विधि || Neurogrit Gold Patanjali benefits in Hindi

दिव्य करक्यूमिन गोल्ड 95 के फायदे और नुकसान || patanjali curcumin gold 95 tablet in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *