दिव्य करक्यूमिन गोल्ड 95 के फायदे और नुकसान || patanjali curcumin gold 95 tablet in hindi

दिव्य करक्यूमिन गोल्ड 95 के फायदे और नुकसान || patanjali curcumin gold 95 tablet in hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित Curcumin Gold 95 tablet uses in hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

Curcumin gold अनेक रोगों में लाभकारी है जैसे कि इम्युनिटी को बढ़ाने में, जोड़ो के दर्द में, एलर्जी संबंधी रोगों में आदि, यह हमारे शरीर में ब्लड को साफ करने का भी कार्य करता है।

यह भी पढ़े : दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || cardiogrit gold benefits in hindi

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के फ़ायदे Curcumin gold Patanjali benefits

● इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक
अर्थराइटिस को ठीक करने में
● खासी जुकाम में लाभकारी
● ब्लड को साफ करने में
● स्किन रोगों में लाभकारी
● डायबिटीज़ रोगियों के लिए लाभकारी
● हार्ट संबंधि रोगों में लाभकारी

करक्यूमिन गोल्ड मुख्य घटक Patanjali Curcumin Gold ingredients

● हल्दी पाउडर powder of Turmeric extract (Curcuma longa, Rhizome)
● शुद्ध सलाल गुग्गल Sudh Salal guggul (Boswellia serrate, Resin)
● अश्वगंधा Ashwagandha Extract (Withania somnifera, Root)

Excipients (As per LP):
● PVP (Polyvinylpymolidone) K30,
● Aerosil,
● Magnesium Stearate,
● Crospovidone

करक्यूमिन गोल्ड सेवन विधी Curcumin gold Patanjali dosage

● 2 टैबलेट सुबह और 2 टैबलेट शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप हल्के गुनगुने पानी के साथ करे।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

यह भी पढ़े : दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || eye grit gold uses in hindi

करक्यूमिन गोल्ड के नुकसान और सावधानियां

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स बहुत ही कम और ना के बराबर है।
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● खाली पेट इसका सेवन ना करे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

करक्यूमिन गोल्ड प्राइस Patanjali curcumin Gold Tablet price

400 रुपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 60 टैबलेट की डिब्बी 400 rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

कहा से खरीदें where to buy curcumin gold tablet

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

दिव्य प्रोस्टोग्रिट के फायदे और सेवन विधी || prostogrit tablet by patanjali uses

दिव्य फायटर टैबलेट के फायदे और नुकसान || phyter tablet patanjali uses in hindi

रोग अनुसार पतंजलि हवन सामग्री Patanjali Hawan samagri

तुलसी घनवटी के फायदे और नुकसान || tulsi ghanvati patanjali benefits in hindi

पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान || patanjali arogya vati uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *