दिव्य फायटर टैबलेट के फायदे और नुकसान || phyter tablet patanjali uses in hindi

दिव्य फायटर टैबलेट के फायदे और नुकसान || phyter tablet patanjali uses in hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित patanjali phyter tablet in hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

पतंजलि की फाइटर टैबलेट एसिडिटी, और एसिडिटी स होने वाली समस्याएं जैसे कि हाइपर एसिडिटी, अपच, एनोरेक्सिया आदि पेट सम्बंधी विकारों में लाभकारी हैं।

यह भी देखें : रोग अनुसार पतंजलि हवन सामग्री Patanjali Hawan samagri

पतंजलि फाइटर टैबलेट के फ़ायदे patanjali phyter tablet benefits in hindi

● एसिडिटी की समस्या
● भूख काम लगना
● अपच
● हाइपर एसिडिटी

फाइटर टैबलेट मुख्य घटक phyter tablet ingredients in hindi

● आमला ( Amla )
● हरड़ ( Harad )
● बहेड़ा ( Baheda )

सेवन विधी phyter tablet dosage

● 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप ताजा पानी और गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

यह भी पढ़े : तुलसी घनवटी के फायदे और नुकसान || tulsi ghanvati patanjali benefits in hindi

फाइटर टैबलेट के नुकसान और सावधानियां

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● खाली पेट इसका सेवन ना करे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

फाइटर टैबलेट प्राइस patanjali phyter tablet price

120 रुपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 60 टैबलेट की डिब्बी 120rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान || patanjali arogya vati uses in hindi

दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi

दिव्य शिलाजीत रसायन वटी फायदे और सेवन विधी || shilajeet rasayan vati uses in hindi

दिव्य हृदयामृत वटी एक्सट्रा पॉवर फायदे और सेवन विधी || hridyamrit vati extra power benefits in hindi

दिव्य उदरामृत वटी फायदे और सेवन विधी || divya udramrit vati benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *