दिव्य हृदयामृत वटी एक्सट्रा पॉवर फायदे और सेवन विधी || hridyamrit vati extra power benefits in hindi

दिव्य हृदयामृत वटी एक्सट्रा पॉवर फायदे और सेवन विधी || hridyamrit vati extra power benefits in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं दिव्य हृदयामृत वटी hridyamrit vati patanjali uses in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से हार्ट डिजीज के लिए किया जाता है।

यह समस्त हृदय रोगों (हार्ट डिसाडर्स ) में शीघ्र लाभकारी महौषध है। इसके सेवन से हृदय को ताकत मिलती है। इससे हृदय की शिराओ के अवरोध (ब्लोकेज) दूर होते है। बढ़े हुए कोलेस्ट्राल का नियमन करती है। बार-बार उठने वाले हृदय शूल (एन्जायना पेन) में भी घबराहट को दूर कर हृदय की कार्यक्षमता बढ़ाती है। यदि आप हृदय का ऑप्रेशन करा चुके है तो भी हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप दिव्य हृदयामृत वटी का सेवन कर सकते है।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali hridyamrit vati के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य हृदयामृत वटी से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

यह भी देखें : दिव्य उदरामृत वटी फायदे और सेवन विधी || divya udramrit vati benefits in hindi

दिव्य हृदयामृत वटी के फ़ायदे divya hridyamrit vati benefits in hindi

● हृदय रोगों में लाभकारी
● अनियमित धड़कनों को नियंत्रित करना
● बढे हुए कोलेस्ट्रोल को कम करने में
● हृदय की कार्य क्षमता बढ़ाने में
● एंजाइना के दर्द को कम करने में
● युक्त रक्तचाप को सामान्य करने में
● बॉडी से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में
● हृदय की मांसपेशियों को मजबूत करने में

दिव्य हृदयामृत वटी मुख्य घटक hridyamrit vati ingredients

● अर्जुन छाल – Terminalia Arjuna
● निर्गुन्डी – Vitex Negundo
● रासना – Pluchea Lanceolata
● पुनर्नवा – Boerhavia Diffusa
● मकोय (काकमाची) – Solanum Nigrum
● गिलोय – Tinospora Cordifolia
● अश्वगंधा – Withania Somnifera
● चित्रक – Plumbago Zeylanica
● नागरमोथा – Cyperus Rotundus
● वायविडंग – Embelia Ribes

● हरीतकी (हरड़ छोटी) – Terminalia Chebula
● शुद्ध गुग्गुलु – Commiphora Mukul
● शुद्ध शिलाजीत – Asphaltum
● संजयस्व पिष्टी 0.1 मिलीग्राम
● रजत भस्म 0.03 मिलीग्राम
● अकीक पिष्टी 0.1 मिलीग्राम
● हीरक भस्म 0.005 मिलीग्राम
● मुक्ता पिष्टी 0.05 मिलीग्राम
● जहरमोहरा पिष्टी 0.005 मिलीग्राम

यह भी देखें : महिलाओं के लिए nutrela women’s superfood in hindi फायदे और सेवन विधी

दिव्य हृदयामृत वटी सेवन विधी sevan vidhi

● बच्चों के लिए दिन में 1 गोली सुबह और 1 शाम को खाना खाने के बाद, गुनगुने पानी से या दूध से सेवन करें।
● वयस्कों के लिए दिन में 2 गोली सुबह और 2 शाम को खाना खाने के बाद सेवन करे।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले

हृदयमृत वटी के नुकसान और सावधानियां hridyamrit vati side effects

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

हृदयमृत वटी प्राइस patanjali hridyamrit vati price

140 रुपए – 20 ग्राम डिब्बी
मार्केट में इसका 20 ग्राम की डिब्बी 140rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

सर्दी, जुकाम, खांसी और स्वास नली से सबंधित सभी रोगों के लिए|| swasari pravahi uses in hindi

मोटापा काम करने के लिए पतंजलि की दिव्य मेदोहर वटी || medohar vati benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “दिव्य हृदयामृत वटी एक्सट्रा पॉवर फायदे और सेवन विधी || hridyamrit vati extra power benefits in hindi

  • जनवरी 18, 2023 at 7:21 पूर्वाह्न
    Permalink

    Mai 40yr ki hu ,kareeb 4-5 saal pahle hbp,thyroid aur nas me blockage ki shikayat hai.maine sari allopathic medicine band kar di, mujhe koi fayda nai mil raha tha,ab maine Divya hridyavati aur arjunaristh le rahi hu. 1 hi mahine me kafi araam mila hai

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *