दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || eye grit gold uses in hindi

दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || eye grit gold uses in hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित patanjali eye grit gold in hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

पतंजलि की आईग्रिट गोल्ड आंखो के सभी रोगों में लाभकारी है जैसे कि आंखो में सूजन आना, बार बार आंखो में पानी आना, आंखो में सूजन और आंखो के अन्य रोगों में अत्यंत लाभकारी है

पतंजलि आईग्रिट गोल्ड के फ़ायदे eye grit gold patanjali benefits in hindi

● आंखों की कमजोरी
● आंखों की सूजन
● बार बार आंखो से आंसू आने पर
● दृष्टि संबंधी समस्याओं में आईग्रिट गोल्ड उपयोगी है।

यह भी देखें : दिव्य प्रोस्टोग्रिट के फायदे और सेवन विधी || prostogrit tablet by patanjali uses

आईग्रिट गोल्ड मुख्य घटक eye grit gold ingredients

● Amla Extract (Emblica officinalis)
● Gajar Extract (Daucus carota)
● Bhringraj Extract (Eclipta alba)
● Saptamrit Lauh सप्तामृत लौह
● Mukta Shukti Pishti मुक्ता पिष्टी
● Moti Pishti मोती पिष्टी
● Rajat Bhasma रजत भसम
● Rasraj Ras रसराज रस
● Soyabean Extract (Glycine max) सोयाबीन एक्सट्रेक्ट
● Gum acacia (Acacia arabica)
● Resin Talcum (Hydrated magnesium silicate)
● MCC (Microcrystalline Cellulose)
● Croscarmellose Sodium (Sodium carboxymethyl cellulose)

आईग्रिट गोल्ड सेवन विधी eye grit gold dosage

● 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप ताजा पानी और गर्म दूध के साथ कर सकते हैं।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

यह भी देखें : दिव्य फायटर टैबलेट के फायदे और नुकसान || phyter tablet patanjali uses in hindi

आईग्रिट गोल्ड के नुकसान और सावधानियां eye grit gold

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● खाली पेट इसका सेवन ना करे।
ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

आईग्रिट गोल्ड प्राइस patanjali eye grit gold price

600 रुपए – 20 टैबलेट
मार्केट में इसका 20 टैबलेट की डिब्बी 600 rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

कहा से खरीदें where to buy eye grit gold tablet

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

रोग अनुसार पतंजलि हवन सामग्री Patanjali Hawan samagri

तुलसी घनवटी के फायदे और नुकसान || tulsi ghanvati patanjali benefits in hindi

पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान || patanjali arogya vati uses in hindi

दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi

दिव्य शिलाजीत रसायन वटी फायदे और सेवन विधी || shilajeet rasayan vati uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

4 thoughts on “दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || eye grit gold uses in hindi

  • मार्च 31, 2022 at 10:49 अपराह्न
    Permalink

    आपकी डाली गई दवाओं की जानकारी उत्तम है।कुछ एक स्थानों पर हिन्दी वर्तनी की गलती देखी गई।मुझे लगता है कि यह शायद आटो करेक्शन का नतीजा हो सकता है।पर संपादक मंडल को प्रूफ को फिर से देखना चाहिए ये भी सुधर जाएगी।बाकी विषय संबंधी जानकारी उत्तम है।आपको साधूवाद।नमस्ते।🙏🌹ऋतेंद्र माथुर

    Reply
    • अप्रैल 1, 2022 at 12:04 पूर्वाह्न
      Permalink

      डियर अपके फीडबैक के लिए धन्यवाद 🙏, हम अपनें आर्टिकल को दोबारा से चेक करके अपडेट करेंगे ।।

      Reply
      • अक्टूबर 29, 2022 at 8:56 पूर्वाह्न
        Permalink

        Eyegrit tab is very expensive

        Reply
    • अप्रैल 30, 2023 at 6:33 अपराह्न
      Permalink

      Aankh me retina sambandhi samsya ke liye patanjali ki kaun si dava ka Sevan karen

      Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *