दिव्य प्रोस्टोग्रिट के फायदे और सेवन विधी || prostogrit tablet by patanjali uses

दिव्य प्रोस्टोग्रिट के फायदे और सेवन विधी || prostogrit tablet by patanjali uses

प्रोस्टोग्रिट के बारे में ( about Prostogrit )

प्रोस्टोग्रिट एक आयुर्वेदिक दवा है जो कि पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा तैयार की जाती हैं। यह पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि से सम्बन्धित सभी विकारों में लाभकारी हैं। प्रोस्टेट ग्रंथि से सम्बन्धित समस्याएं अधिकतर 50 की उम्र के बाद होती हैं।

प्रॉस्टेट ग्रंथि बढ़ने पर लक्षण symptoms of prostate gland problem

● पेशाब करने में समस्या होना।
● पेशाब करने में दर्द होना
● रात की बार बार पेशाब का आना
● मूत्र त्याग के बाद बूंद बूंद करके मूत्र आना
● पेशाब करने के बाद मूत्राशय का भरा भरा महसूस होना
● इस ओषधि से प्रोस्टेट ग्रंथि से सबंधित रोगों में लाभ होता है।

यह भी देखे : रोग अनुसार पतंजलि हवन सामग्री Patanjali Hawan samagri

प्रोस्टोग्रिट के घटक prostogrit ingredients

● चंद्रप्रभा वटी
● शुद्ध शिलाजीत
● मंडूर भस्म
● शुद्ध गुग्गुल
● लौह भस्म

प्रोस्टोग्रिट के फायदे prostogrit tablet by patanjali benefits in hindi

● प्रोस्टेट ग्रंथि से सम्बन्धित विकरो में लाभकारी
● यह ग्रन्थि केवल पुरूषों में मूत्राशय के पास होती हैं, कई बार इसका आकर बढ़ने लगता हैं उसके लिए यह दवा अत्यन्त लाभकारी है

प्रोस्टोग्रिट के सेवन विधि prostogrit method of use

● 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप ताजा पानी और गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

यह भी देखे : दिव्य फायटर टैबलेट के फायदे और नुकसान || phyter tablet patanjali uses in hindi

प्रोस्टोग्रिट के नुकसान और सावधानियां prostogrit precation

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● खाली पेट इसका सेवन ना करे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

प्रोस्टोग्रिट प्राइस prostogrit price

360 रुपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 60 टैबलेट की डिब्बी 360 rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

कहा से खरीदें where to buy prostogrit tablet

इसको आप अपने आस पास पतंजलि स्टोर, मेगा स्टोर से या फिर ऑनलाइन आर्डर से प्राप्त कर सकते है

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

तुलसी घनवटी के फायदे और नुकसान || tulsi ghanvati patanjali benefits in hindi

पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान || patanjali arogya vati uses in hindi

दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi

दिव्य शिलाजीत रसायन वटी फायदे और सेवन विधी || shilajeet rasayan vati uses in hindi

दिव्य हृदयामृत वटी एक्सट्रा पॉवर फायदे और सेवन विधी || hridyamrit vati extra power benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *