दिव्य डर्माग्रिट टैबलेट फ़ायदे || Dermagrit Patanjali benefits in hindi

दिव्य डर्माग्रिट टैबलेट फ़ायदे || Dermagrit Patanjali benefits in hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित Divya Dermagrit के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

इस दवा का निर्माण मुख्य रूप से ब्लड को साफ करने और स्किन से संबंधित रोगों के लिए किया गया है। स्किन पर दाद, खाज , एग्जिमा ( खुजली की जगह सूजन होना ), लाल चकत्ते पड़ने पर , अन्य स्किन के रोगों में लाभकारी हैं

यह भी देखें : दिव्य ब्रोंकोम टैबलेट फ़ायदे || divya bronchom tablet uses in hindi

पतंजलि डर्माग्रिट टैबलेट के फ़ायदे dermagrit patanjali benefits

● दाद होने पर
● एग्जिमा में लाभकारी
● चेहरे पर दाग धब्बे, मुंहासे, झाइयों में लाभकारी
● लाल चकत्ते पड़ने पर लाभकारी
● खाज होने पर
सोरासिस
● स्किन फटने में लाभकारी

डर्माग्रिट टैबलेट मुख्य घटक Dermagrit patanjali ingredients

● दारूहल्दी Daruhaldi
● करांजा Karanja
● आमला Amla
● गिलोय Giloy
● शोधित बाकुची Shodhit Bakuchi
● बहेड़ा Baheda
● हल्दी Haldi
● ख़ैर Khair


● नीम Neem
● मंजिष्ठा Manjishta
● चिरायता Chirayata
● हरड़ Harad
● छोटी कटेली चिराता Choti Kateli chirata
● देवदरू Devdaru
● अमलतास Amaltas
● कुटकी Kutki
● कली जीरि Kali Jeeri

यह भी देखें : सी बकथॉर्न कैप्सूल पतंजलि || patanjali sea buckthorn benefits in hindi

डर्माग्रिट टैबलेट सेवन विधी Dermagrit tablet dosage

● 2 टैबलेट सुबह और 2 टैबलेट शाम को खाना खाने के बाद
● इसका सेवन आप हल्के गुनगुने पानी के साथ करे।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।
● कम से कम 1 महीने इसका सेवन अवश्य करें।

डर्माग्रिट टैबलेट के नुकसान और सावधानियां Dermagrit patanjali side effects

● स्मोकिंग, जंक फ़ूड, फास्ट फूड, ज्यादा फ्राई खाना, ऑयली खाना, खटाई इन चीजों का परेज करे।
● गर्भवती स्त्री इसका प्रयोग चिकित्सक की सलाह पर है करे।
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

डर्माग्रिट टैबलेट प्राइस patanjali dermagrit tablet price

240 रुपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 60 टैबलेट की डिब्बी 240 rs में मिल जाती है, जिसमें 20-20 टैबलेट की 3 स्ट्रिप मोजूद होती हैं।

कहा से खरीदें dermagrit Patanjali

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

दिव्य न्यूरोग्रिट गोल्ड के फायदे और सेवन विधि || Neurogrit Gold Patanjali benefits in Hindi

दिव्य करक्यूमिन गोल्ड 95 के फायदे और नुकसान || patanjali curcumin gold 95 tablet in hindi

दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || cardiogrit gold benefits in hindi

दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || eye grit gold uses in hindi

दिव्य प्रोस्टोग्रिट के फायदे और सेवन विधी || prostogrit tablet by patanjali uses

दिव्य फायटर टैबलेट के फायदे और नुकसान || phyter tablet patanjali uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “दिव्य डर्माग्रिट टैबलेट फ़ायदे || Dermagrit Patanjali benefits in hindi

  • फ़रवरी 16, 2023 at 8:05 पूर्वाह्न
    Permalink

    मैं अभी 2 दिन पहले से दवाखाना शुरू किया है और मेरे हाथ पैरों में खुजली हो गई है लाल चकत्ते है अब खाने के बाद कितना फायदा होता है यह अभी पता नहीं है ठीक हो जाएगा तो फिर मैं पोस्ट करूंगा

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *