दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || peedantak kwath uses in hindi

दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत ||peedantak kwath uses in hindi

 

    आज हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ peedantak kwath uses in hindi के बारे में उन लोगों के लिए लाभकारी है जो लोग गठिया के रोग से परेशान रहते हैं। गठिया रोग में जोड़ों के दर्द के साथ-साथ उसमें सूजन की समस्या भी आ जाती है और हड्डियां कठोर होने लगती है। गठिया रोग में आयुर्वेदिक दवाइयों को एक बेहतरीन उपाय माना जाता है।

 

यह भी पढ़े : मानसिक रोगों के लिए दिव्य मेधा क्वाथ || medha kwath patanjali benefits in hindi

 

    दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ Peedantak Kwath in hindi बहुत सारी औषधियों का मिश्रण है इसके काढ़े का इस्तेमाल गठिया रोग के अलावा कमर दर्द जोड़ों के दर्द और अन्य दर्द को ठीक करने में भी लाभकारी होता है।

 

दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ के घटक Peedantak Kwath ingredients in hindi

 

अजवायन सौंफ नागरमोथा
अश्वगंधा निर्गुन्डी कुटज
बिनौला सोठ अतीस मीठा
पारिजात पत्र पुनर्नवा हरड़
वाच गोखरू वरियार
देवदारु गिलोय शतावर
चव्य बड़ी काटेली  

 

दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ के फायदे Peedantak kwath benefits in hindi

 

गठिया रोग में लाभकारी peedantak kwath

    बढ़ती उम्र के साथ गठिया रोग की समस्या हो जाती है जिसके कारण जोड़ों में दर्द और सूजन होने लगता है गठिया रोग के लिए दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ अत्यंत लाभकारी है यह हड्डियों को मजबूत करता है दर्द के कारण आयी सूजन और हड्डियों की अकड़न को भी कम करता है।

 

यह भी पढ़े : पतंजलि ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || jwar nashak kwath uses in hindi

 

दर्द में लाभकारी

    यह औषधि शरीर में होने वाले किसी भी तरह के दर्द जैसे कि सर दर्द, कमर दर्द, बाजू दर्द आदि में राहत पहुंचाता है।

 

खून की कमी पूरा करने में

    इसको आज के सेवन से शरीर में खून की कमी की पूर्ति होती है और अनी मियां की समस्या से छुटकारा मिलता है।

 

इम्यूनिटी के लिए

    यह औषधि हमारे हमारे इम्यून सिस्टम को भी बढ़ाने में सहायक है इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

 

पीड़ान्तक क्वाथ की सेवन विधि

    दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ सेवन के लिए आपको 10 ग्राम दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ को 400 मिलीलीटर पानी में डालकर तब तक पकाना है जब वह 100 मिलीलीटर शेष रह जाए उसके बाद इस मिश्रण को शान का दिन में दो बार सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने से 1 घंटे पहले इसका सेवन करना चाहिए।

    इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : अश्मरिहर क्वाथ फायदे और सेवन विधि

 

दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ की सावधानियां 

  • गर्भावस्था के दौरान इस दवा का सेवन चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही करे।
  • यदि इस दवा के सेवन से किसी तरह की एलर्जिक रिएक्शन होता है तो आप इसका इस्तेमाल बंद कर दे।
  • इसके बारे में अभी तक कोई क्या चेतावनी या फिर मतभेद नहीं है। 

 

दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ कीमत Peedantak Kwath price

100 ग्राम – 40 रूपए

 

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

 

यह भी पढ़े 👇

महारास्नादि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत

दशमूल क्वाथ के फायदे || dashmool kwath uses in hindi

किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath uses in hindi

पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी || chirata kwath patanjali benefits in hindi

निर्गुंडी क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || nirgundi kwath uses in hindi

पारिजात क्वाथ पतंजलि के फायदे || parijaat kwath uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *