पतंजलि ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || jwar nashak kwath uses in hindi

पतंजलि ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || jwar nashak kwath uses in hindi

 

    आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की Patanjali medicine for Fever in Hindi ज्वरनाशक क्वाथ के बारे में जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह ज्वर को ठीक करने के काम आता है। ज्वरनाशक क्वाथ jwar nashak kwath uses in hindi पुराने से पुराने बुखार को ठीक करने की चमत्कारी औषधि है इससे बदन दर्द, जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है साथ ही साथ मलेरिया और चिकनगुनिया बुखार में भी लाभकारी है।

 

यह भी देखें : अश्मरिहर क्वाथ फायदे और सेवन विधि

 

    आज हम बात करेंगे ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे Jwar Nashak Kwath benefits in hindi के बारे में और इसकी सेवन विधि, कीमत और सावधानियों के बारे में।

    आजकल बुखार होना आम समस्या है मौसम में बदलाव के कारण, खानपान में गड़बड़ी या शारीरिक कमजोरी से भी वायरल बुखार होता है। 

    वायरल बुखार हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक तंत्र को कमजोर कर देता है वायरल संक्रमण से होने वाली बीमारियां आयुर्वेद के अनुसार वायरल होने पर शरीर के तीनों दोष प्रकुपित होकर विभिन्न लक्षण दिखाई देते हैं

 

यह भी देखें : महारास्नादि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत

 

    विशेषकर इसमें का दोष प्रकूपित होकर जठराग्नि को मंद कर भूख मार देता है बुखार होने पर, थकान महसूस होना पूरे शरीर में दर्द होना और शरीर का तापमान बढ़ना बुखार होने पर सिर दर्द और आंखों में लाली तथा जलन रहना उल्टी और दस्त का होना 

    वायरल बुखार ठीक होने में 5 से 6 दिन भी लग जाते हैं इसमें Jwar Nashak Kwath in hindi ज्वरनाशक क्वाथ फायदा करता है टाइफाइड बुखार एक संक्रामक बुखार है यह बुखार बैक्टीरिया के संपर्क में आने से होता है टाइफाइड बुखार में व्यक्ति के शरीर का तापमान बढ़ जाता है। टाइफाइड बुखार गंदे पानी और संक्रमित भोजन से फैलता है शरीर में कमजोरी आ जाती है।

 

यह भी देखें : दशमूल क्वाथ के फायदे || dashmool kwath uses in hindi

 

ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे Jwar Nashak Kwath benefits in hindi

 

    डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और सभी प्रकार के ज्वर को ठीक करने के लिए एक सर्वश्रेष्ठ औषधी हैं।

 

ज्वरनाशक क्वाथ सेवन विधि Jwar Nashak Kwath dosage

 

  • सेवन विधि 5 से 10 ग्राम स्वार्थ को 400 मिली पानी में पकाएं जब वह सो मिली शेष रहने पर छानकर ठंडा कल सुबह आधा घंटा पहले खाली पेट किए तथा शाम को उन्हें इसी विधि से क्वाथ बनाकर भोजन से आधा घंटा पहले की है।
  • अगर सेवन के दौरान कोई परेशानी होती है तो आप अपने चिकित्सक से अवश्य परामर्श करें।

 

यह भी देखें : किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath uses in hindi

 

ज्वरनाशक क्वाथ घटक Jwar Nashak Kwath ingredients

 

गिलोय (टीनोस्पोराकोर्डिफ़ोलिया)(Tinosporacordifolia)

कालमेघ (एन्ड्रोग्राफोग्राफिसपुलिटाटा) (Andrographispaniculata)

चिरैयाटा (स्वर्टियाचिरैयाटा) (Swertiachirayaita) ]

कुटकी (पिकरहिज़ाकुरो) (Picrorhizakurroa) 

जलनिम्ब (बकोपा मोननेरी) (Bacopa monnieri) 

नीम (अज़दिराचर्टडिका) (Azadirachtaindica) 

अश्वगंधा (विथानियासोमनिफेरा) (Withaniasomnifera)

तुलसी (ओसीमम गर्भगृह) (Ocimum sanctum)

हल्दी (करकुमा लोंगा) (Curcuma longa)

 

ज्वरनाशक क्वाथ दुष्प्रभाव Jwar Nashak Kwath side effects

 

    दिव्य ज्वरनाशक क्वाथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन सेवन के दौरान अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

 

ज्वरनाशक क्वाथ कीमत Jwar Nashak Kwath price

 

 100 ग्राम – 30 रूपए

 

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले। 

 

यह भी पढ़े 👇

 

पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी || chirata kwath patanjali benefits in hindi

पतंजलि आरोग्य स्वरस के फायदे, सेवन विधि, कीमत || Patanjali arogya swaras uses in hindi

याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi 

कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “पतंजलि ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || jwar nashak kwath uses in hindi

  • सितम्बर 25, 2023 at 7:37 अपराह्न
    Permalink

    महोदय पुराना टॉयफायड है, हर 6 महीने में हो जाता है। जड़ से खत्म करने की कोई आयुर्वेदिक दवा बताइये।

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *