मानसिक रोगों के लिए दिव्य मेधा क्वाथ || medha kwath patanjali benefits in hindi

मानसिक रोगों के लिए दिव्य मेधा क्वाथ || medha kwath patanjali benefits in hindi

 

    दिव्य मेधा क्वाथ medha kwath uses in hindi पतंजलि द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया मिश्रण है दिव्य मेधा क्वाथ Medha Kwath in Hindi मानसिक रोगों जैसे कि डिप्रेशन Patanjali Migraine medicine अवसाद माइग्रेन आदि के लिए बहुत ही प्रभावशाली औषधीय यह मानसिक रोगों में एक ब्रेन टॉनिक की तरह काम करता है और बीमारी को ठीक करने में मदद करता है तो चलिए बात करते हैं दिव्य मेधा क्वाथ के फायदे Medha Kwath ke fayde, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत और सावधानियों के बारे में।

 

यह भी देखें : पतंजलि ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || jwar nashak kwath uses in hindi

 

मेधा क्वाथ के घटक medha kwath ingredients

 

ब्राह्मी (बेकोपा मोननेरी) (bacopa monnieri) 

शंखपुष्पी (कनोल्वुलस प्लुरिकायुलिस) (convolvulus pluricaulis) 

गुरबच (एकोरस कैलमस) (acorus calamus) 

अश्वगंधा (विथानियासोमनिफेरा) (withaniasomnifera)

उस्ताखादुस (लवंडुलस्तोचेस) (lavandulastoechas) 

पुस्कर मुल (इनुलारेसीमोसा) (inularecemosa)

गजवा (ओनोस्मैब्रेटेटियम) (onosmabracteatum) 

मल्कंगनी (केलस्ट्रोस्पैनिकुलातुस) (celastruspaniculatus) 

सोंफ (फेनिकुलस वल्गारे) (foeniculum vulgare) 

पुस्कर मुल (इनुलारेसीमोसा) (inularecemosa)

 

यह भी देखें : अश्मरिहर क्वाथ फायदे और सेवन विधि

 

दिव्य मेधा क्वाथ के फायदे divya medha kwath benefits in hindi

 

  • दिव्य मेधा क्वाथ medha kwath घबराहट दूर कर स्मरण शक्ति को बढ़ाता है
  • यह सभी तरह के मानसिक सबको जैसे कि जीर्ण, सर दर्द, डिप्रेशन, माइग्रेन आदि में बहुत लाभकारी है
  • यह इंसॉमिया यानी अनिद्रा जैसे लोगों में भी अत्यधिक लाभ देता है
  • अगर मेधा क्वाथ के साथ में मेधा वटी का लगातार सेवन किया जाए तो इससे मिर्गी के दौरे पैरालाइसिस जैसी समस्याओं में भी लाभ होता है
  • इसके सेवन से चिंता और तनाव दूर होते हैं और मानसिक शांति मिलती है
  • स्मरण शक्ति को और एकाग्रता बढ़ाने के लिए भी एक कारगर औषधि है

 

यह भी देखें : महारास्नादि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत

 

मेधा क्वाथ की सेवन विधि Medha Kwath How to use

 

    दिव्य मेधा क्वाथ medha kwath को 5 से 10 ग्राम मात्रा में 400ml पानी में डालकर पकाएं और उसको तब तक पकाएं जब वह 100 ml बच्चे उसके बाद क्वाथ को छानकर दिन में दो बार सेवन करें आप इसमें चाहे तो शहद मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं।

    इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं।

 

मेधा क्वाथ के दुष्प्रभाव Medha Kwath side effects

 

    दिव्य मेधा क्वाथ एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार औषधि है जो की पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसको बच्चे बुजुर्ग महिला कोई भी प्रयोग कर सकता है।

    गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी इसका सेवन कर सकती है।

 

यह भी देखें : दशमूल क्वाथ के फायदे || dashmool kwath uses in hindi

 

पुरवोपाय

 

  • दिमाग को अच्छे पोषण की जरूरत होती है ऐसे में आप हेल्दी खाना खाए और हरी सब्जियों को अपने खाने में शामिल करें।
  • पानी पानी का सेवन ज्यादा करें जितना आप कर सकते हैं।
  • बच्चों के दिमाग के पोषण के लिए दूध पीना चाहिए और दूध से बने पदार्थों का सेवन करना भी बच्चो के लिए लाभकारी होता है।

 

दिव्य मेधा क्वाथ कीमत divya kwath price

 

 100 ग्राम – 65 रूपए

 

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

 

यह भी पढ़े 👇

 

किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath uses in hindi

पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी || chirata kwath patanjali benefits in hindi

याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi 

patanjali flex pearl veg softgel capsules uses फायदे, सेवन विधि, कीमत, सावधानियां

कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi 

 

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *