ashmarihar kwath uses in hindi || अश्मरिहर क्वाथ फायदे और सेवन विधि

ashmarihar kwath uses in hindi || अश्मरिहर क्वाथ फायदे और सेवन विधि

 

    आज की पोस्ट में हम बात करेंगे दिव्य अश्मरिहर क्वाथ ashmarihar kwath uses in hindi के बारे में यह औषधि मुख्य रूप से गुर्दे की पथरी को गला कर बाहर निकालने का कार्य करती है पाषाणभेद, पुनर्नवमूल, गोखरू और वरुनाचल को मिलाकर तैयार की जाती हैं। बात करेंगे अश्मरिहर क्वाथ Ashmarihar Kwath in Hindi के फायदे, सेवन विधि, कीमत आदि के बारे में।

 

यह भी देखें : महारास्नादि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत

 

दिव्य अश्मरिहर क्वाथ क्या है what is ashmarihar kwath

 

    यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया काढ़ा है जो कि पाउडर के रूप में होता हैं इसका सेवन पथरी को बाहर निकालने में किया जाता है

 

दिव्य अश्मरिहर क्वाथ के घटक Ashmarihar Kwath ingredients

  • पाषाणभेद 15 ग्राम
  • गोखरू 12.5 ग्राम
  • कुल्थि 12.5 ग्राम
  • वरुण छाल 40 ग्राम
  • पुनर्नवमूल 10 ग्राम

 

यह भी देखें : दशमूल क्वाथ के फायदे || dashmool kwath uses in hindi

 

अश्मरिहर क्वाथ के फायदे Divya Ashmarihar Kwath benefits

 

पथरी को निकालने में Ashmarihar Kwath

    अश्मरिहर क्वाथ का सेवन पथरी को बुलाकर मित्र की सहायता से बाहर निकालने में मदद करता है पथरी को बाहर निकालने के लिए इस बात का सेवन नियमित करना होगा।

 

गुर्दे के संक्रमण में Ashmarihar Kwath

    अश्मरिहर क्वाथ का सेवन को गुर्दे में होने वाले संक्रमण को रोकता है इसमें मौजूद जड़ी बूटियां कोशिकाओं को पोषण प्रदान करने में मदद करती है और मूत्र संबंधित विकारों को को भी दूर करता है जैसे कि जलन, दर्द, खरिश आदि लक्षणों में आप दिव्य अश्मरिहर क्वाथ का सेवन कर सकते हैं यह शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में सहायक है और इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है

 

यह भी देखें : किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath uses in hindi

 

किडनी के लिए Ashmarihar Kwath

    अश्मरिहर क्वाथ किडनी से संबंधित रोगों में भी फायदेमंद है यह किडनी को साफ कर उसकी गंदगी बाहर निकालने का कार्य करता है।

 

अश्मरिहर क्वाथ सेवन विधि ashmarihar kwath dosage

    इसके सेवंन के लिए 400ml पानी में 10 ग्राम अश्मरिहर क्वाथ को डालकर तब तक पकाएं जब यह 100ml बच्चे अब इसको एक साफ बदन में छानकर सेवन करें आप दिन में दो बार इसका सेवन सुबह खाली पेट और दोपहर को खाना खाने के 5 या 6 घंटे बाद करें।

ashmarihar kwath सावधानियां

पानी अधिक से अधिक पिए पानी के अधिक सेवन से शरीर की गंदगी बाहर निकलती है साथ ही साथ अन्य बीमारियों के लिए भी पानी पीना फायदेमंद है

पथरी के दौरान या किडनी की समस्या होने पर अधिक बीजों वाली सब्जियां ना खाए जैसे कि बैंगन टमाटर आदि

रोजाना सुबह व्यायाम करें यह बीमारियों से बचने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।

 

यह भी देखें : पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी || chirata kwath patanjali benefits in hindi

 

अश्मरिहर क्वाथ दुष्प्रभाव

दिव्य अश्मरिहर क्वाथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन सेवन के दौरान अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

 

अश्मरिहर क्वाथ कीमत

100 ग्राम – 30 रूपए में

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi

पतंजलि बासिल तुलसी ड्रिंक || Tulsi Drink Patanjali Benefits in Hindi

कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

 

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *