पतंजलि बासिल तुलसी ड्रिंक || Tulsi Drink Patanjali Benefits in Hindi

      आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की बेसिल तुलसी basil tulsi drink patanjali इम्यूनिटी बूस्टर के बारे में जो की पतंजलि आयुर्वेद ने हाल ही में लॉन्च किया है इसे हम तुलसी ड्रिंक भी कह सकते हैं जैसे कि गर्मियों की शुरुआत है और जब भी प्यास लगती है तो हम पीने के लिए कुछ ना कुछ ठंडा ढूंढते हैं ताकि हमारी प्यास बुझ सके और हमें एनर्जी भी मिले और जो इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में भी काम करें। इसके लिए पतंजलि ने Patanjali Tulsi Drink एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हमें दिया है patanjali basil tulsi benefits in hindi जोकि एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है और हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाता है साथ ही साथ इंस्टेंट एनर्जी भी देता है

यह भी पढ़े : कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

न्यूट्रिशन वैल्यू patanjali tulsi (basil) immunity drink 200 ml

  • 55.62 कैलोरी
  • 0.61 ग्राम – प्रोटीन
  • 13.11ग्राम – कार्बहाइड्रेट
  • 12.14 ग्राम – शुगर
  • 2.88 ग्राम – डाइट्री फाइबर
  • 0 ग्राम – कोलेस्ट्रोल
  • 0.20 ग्राम – आयरन
  • 2.1 मिलीग्राम – विटामिन सी
  • 5.9 मिलीग्राम – कैल्शियम

यह सब आपको ऐप्रॉक्स 100 ग्राम की सर्विंग में मिलता है।

यह भी पढ़े : पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

 

फायदे Basil Tulsi Drink Patanjali Benefits in Hindi

  • तुलसी को एक अच्छा एंटीऑक्सिडेंट के रूप में जाना जाता है
  • तुलसी के रस के साथ-साथ तुलसी के बीज का भी प्रयोग किया गया है जो कि हमारे शरीर में फाइबर का कार्य करता है
  • बात करें टेस्ट की तो इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा है यह बच्चे से लेकर बड़े तक सभी प्रयोग कर सकते हैं
  • इसमें कोई भी कैफ़ीन का प्रयोग नहीं हुआ है अक्सर मार्केट में जो भी ड्रिंक मिलती है वह कैफीन युक्त होते हैं जो हमें कहीं ना कहीं हानि पहुंचाते हैं यह केमिकल युक्त पदार्थों का एक अच्छा विकल्प हो सकता है 

यह भी पढ़े : कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

Patanjali Tulsi Drink की सावधानियां

  • धूप से दूर रखें ।
  • अधिक मात्रा में सेवन ना करे।

Patanjali Tulsi Drink कीमत

200 मिली – 30 रूपए

यह आपको 200ml के पैक में मिलता है जिसकी कीमत ₹30 है।

नोट : कीमत समय के अनुसार काम या ज्यादा हो सकती है।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi

मां और बच्चे के लिए न्यूट्रीशन पॉवर हाउस || nutrela mother plus benefits in hindi

संजीवनी वटी के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में || sanjeevani vati uses in hindi

लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi

योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi

ताल सिंदूर के फायदे || tal sindoor benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *