दिव्य न्यूरोग्रिट गोल्ड के फायदे और सेवन विधि || Neurogrit Gold Patanjali benefits in Hindi

दिव्य न्यूरोग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || Neurogrit Gold Patanjali benefits in Hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित Divya Neurogrit Tablet uses in Hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

Neurogrit Gold Tablet by Patanjali कैप्सूल ब्रेन से जुड़े सभी रोगों के लिए लाभकारी ओषधि है, यह तंत्रिका तंत्र को मजबूती प्रदान करती हैं, याददाश्त को बढ़ाती है और हमारे मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाती हैं।

यह भी देखें : दिव्य करक्यूमिन गोल्ड 95 के फायदे और नुकसान || patanjali curcumin gold 95 tablet in hindi

पतंजलि न्यूरोग्रिट गोल्ड के फ़ायदे Neurogrit Gold Patanjali benefits in Hindi

● दिमागी स्वस्थ्य को बेहतर बनने में
● माइग्रेन की समस्या
● मस्तिष्क की कोशिकाओं को सक्रिय बनाने में
● मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाने में
● तंत्रिका तंत्र ( नर्वस सिस्टम ) का संतुलन बनाए रखने में
● मस्तिष्क से संबंधित सभी रोगों के लिए बहुत ही गुणकारी दवा है।

न्यूरोग्रिट गोल्ड मुख्य घटक Patanjali Neurogrit ingredients

● एकंगवीर रास ( Ekangveer ras )
● मोती पिष्टी ( Moti pishti )
● रजत भस्म ( Rajat bhasma )
● वसंत कुसुमाकर रस ( Vasant kusumakar ras )
● गिलोय रस ( Giloy ras )
● रसराज रास ( Rasraj ras )
● ज्योतिशामती ( Jyotishamati )

न्यूरोग्रिट गोल्ड सेवन विधी neurogrit gold dosage

● 2 कैप्सूल सुबह और 2 कैप्सूल शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप हल्के गुनगुने पानी के साथ करे।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

यह भी देखें : दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || cardiogrit gold benefits in hindi

न्यूरोग्रिट गोल्ड के नुकसान और सावधानियां neurogrit gold side effects

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स बहुत ही कम और ना के बराबर है।
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● खाली पेट इसका सेवन ना करे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

न्यूरोग्रिट गोल्ड प्राइस Patanjali Neurogrit price

600 रुपए – 20 कैप्सूल
मार्केट में इसका 20 कैप्सूल की डिब्बी 600 rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

कहा से खरीदें where to buy neurogrit gold tablet

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || eye grit gold uses in hindi

दिव्य प्रोस्टोग्रिट के फायदे और सेवन विधी || prostogrit tablet by patanjali uses

दिव्य फायटर टैबलेट के फायदे और नुकसान || phyter tablet patanjali uses in hindi

रोग अनुसार पतंजलि हवन सामग्री Patanjali Hawan samagri

तुलसी घनवटी के फायदे और नुकसान || tulsi ghanvati patanjali benefits in hindi

पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान || patanjali arogya vati uses in hindi

दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi

Patanjali medicine for brain disorder

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *