दिव्य उदरामृत वटी फायदे और सेवन विधी || divya udramrit vati benefits in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं दिव्य उदरामृत वटी udramrit vati in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से उदर रोगों के लिए किया जाता है।

इस वटी के सेवन से समस्त उदर रोग तथा पेट दर्द, मंदाग्नि, अजीर्ण, यकृत रोग जैसे पीलिया, रक्ताल्पता, जीर्ण ज्वर, दस्त व कब्ज आदि रोगों में विशेष लाभ होता है। पाचन संस्थान के स्वस्थ्य पर सम्पूर्ण आरोग्य निर्भर है। शरीर के सम्पूर्ण पोषण के लिए पाचक रसों का भली प्रकार स्रवण एवं अन रस का अवशोषण एवं सम्प्रेषण होना नितान्त आवश्यक है। उदरामृत वटी पूरे पाचनतन्त्र को स्वस्थ बनाती है।

यह भी देखें : महिलाओं के लिए nutrela women’s superfood in hindi फायदे और सेवन विधी

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali udramrit vati के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य यौवन गोल्ड कैप्सूल से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

दिव्य उदरामृत वटी के फ़ायदे divya udramrit vati benefits in hindi

● समस्त उदर रोगों के लिए लाभकारी
● अपच, गैस और लीवर सम्बन्धी विकारों के लिए
● यकृत रोग जैसे पीलिया, रक्ताल्पता, जीर्ण ज्वर
दस्त व ज्वर रोगों में लाभकारी
● यह पूरे पाचनतंत्र को स्वस्थ बनाती हैं।

मुख्य घटक udramrit vati ingredients

● भुई अमाला (Phyllanthus urinaria)
● पुनर्नवा (Boerhavia diffuse)
● मकोय (Solangum nigrum)
● चित्रक (Plumbago Zeylanica)
● आमला (Emblica officinalis)
● छोटी हरीतकी (Terminalia chebula)
● बहेड़ा (Terminalia bellirica)
● सौंफ (Foeniculum vulgare)
● तुलसी (Ocimum sanctum)
● निशोथ (Operculina turpethum)
● कुटकी (Picrorhiza Kurroa)
● अतीस (Aconitum heterophyllum)
● आम (Magnifera indica)
● बेल (Aegle marmelos)
● पुदीना (Mentha spicata)
● अजवाइन (Trachyspermum ammi)
● घृत कुमारी (Aloe barbadensis)
● अतिबला (Abutilon indicum)
● गिलोय (Tinospora cordifolia)
● सनाय (Cassia angustifolia)
● ग्रहतकुमरी (Aloe barbadensis)

यह भी देखें : दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

यौवन गोल्ड कैप्सूल सेवन विधी udramrit vati dosage

● दिन में 2 गोली सुबह और 2 शाम को खाना खाने के बाद, गुनगुने पानी से या दूध से सेवन करें।

● खट्टी चीजे, अधिक मिर्च मसाले और देर से पचने वाली चीजों से परेज करे।

उदरामृत वटी के नुकसान और सावधानियां Udramrit Vati side effects

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

उदरामृत वटी प्राइस yovan gold price

30 रुपए – 20 ग्राम बॉक्स
मार्केट में इसका 20 ग्राम की डिब्बी 30rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

सर्दी, जुकाम, खांसी और स्वास नली से सबंधित सभी रोगों के लिए|| swasari pravahi uses in hindi

मोटापा काम करने के लिए पतंजलि की दिव्य मेदोहर वटी || medohar vati benefits in hindi

kanti lep : चेहरे की सभी समस्याओं के लिए दिव्य कांतिलेप || divya kanti lep benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *