kanti lep : चेहरे की सभी समस्याओं के लिए दिव्य कांतिलेप || divya kanti lep benefits in hindi

आज हम बात करने जा रहे हैं पतंजलि द्वारा निर्मित दिव्य कांतिलेप divya kanti lep benefits in hindi के बारे में जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है और इसका निर्माण बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी में किया गया है ।

यह लेप त्वचा पर आयी हुई सभी समस्याओं यथा-कील-मुहाँसे, झाइयाँ, झुर्रियों का पड़ना, निस्तेजता, कान्तिहीनता, कालापन आदि विकारों में शीघ्र लाभकारी है। इसका चेहरे पर निरन्तर लेप करने पर त्वचागत सभी विकारों को यह कांति लेप अवशोषित कर लेता है, जिससे रोग ग्रस्त त्वचा पुनः ठीक हो जाती है, चेहरे का प्राकृतिक सौन्दर्य फिर से निखरता है और मुख पर ओज, तेज, आभा – कान्ति, ज्योति व लावण्य आ जाता है।

यह भी पढ़ेस्किन रोगों के लिए कायाकल्प तैल || kayakalp tail benefits in hindi

कांति लेप के मुख्य घटक kantilep ingredients

● एलो वेरा (Aloe vera juice)
● चन्दन (Santalum Album)
● अम्बा हल्दी (Curcuma Amada)
● कत्था (Acacia Catechu)
● मंजीठ (Rubia Cordifolia)
● बड़ी इलाइची (Amomum Subulatum)
● जावित्री (Myristica Fragrans)
● मेहँदी के बीज (Lawsonia Inermis)
● जायफल (Myristica Fragrans)
● सुगंध बला (Valeriana Wallichii)
● फिटकरी (Sphatik Bhasma)
● कपूर (Cinnamomum Camphora)
● मोती पिष्टी (Pearl Calcium)

कांतिलेप के फ़ायदे kantilep benefits in hindi

● पतंजलि का kanti lep चेहरे से दाग धब्बों को दूर करने में सहायक है।
● झुर्रियों की समस्या को दूर करने में
● इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन साफ होती हैं और आकर्षक दिखती हैं
सनबर्न में लगाने से ठंडक मिलती हैं और सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता हैं
● ऑयली त्वचा के लिए भी लाभकारी है
● स्किन संक्रमण से बचाव करता है
● आंखो के नीचे हुए काले घेरो को साफ करने में मददगार है।

यह भी पढ़े – दिव्य यौवनामृत वटी के फायदे एवं सेवन विधि || divya youvnamrit vati benefits in hindi

सेवन की विधि how to use divya kanti lep

● वैसे तो दवाई रोगी की उम्र और चिकत्सा इतिहास के अनुसार अलग अलग हो सकती है
● गुलाब जल या कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर कम से कम 2-3 घण्टा लगाकर गुनगुने पानी से चेहरे को धोएँ । रात को सोते समय भी इसको लगाकर प्रातः काल चेहरे को धो सकते हैं।
● इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श करे।

Kantilep से होने वाले नुकसान ओर साइड इफेक्ट्स

अभी तक पतंजलि की दिव्य फा्मेसी द्वारा इस दवाई के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए हैं और ना ही इसकी कोई सूचना हैं , इस्तेमाल से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह ले सकते है।

कीमत patanjali divya kanti lep price

70 रुपए – 50 ग्राम
मार्केट में इसका 50 ग्राम की बोतल 70rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

सावधानियां precaution

● इसका इस्तेमाल केवल बाहरी यूज के लिए करे।
● अगर इसको लगाने से खुजली या रेसिस की समस्या बनती हैं तो इसका सेवन बंद कर दे।
● बच्चो से दूर रखे।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

Aloe vera gel : पतंजलि एलोवेरा जेल के 10 फायदे || patanjali aloe vera gel uses in hindi

दिव्य मुक्ता वटी फ़ायदे, सेवन विधि, मुख्य घटक और कीमत || mukta vati extra power uses in hindi

दिव्य मेधा वटी के फायदे एवं नुकसान || medha vati extra power patanjali benefits in hindi

Swasari vati uses in Hindi || श्वासारी वटी टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधी

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *