मोटापा काम करने के लिए पतंजलि की दिव्य मेदोहर वटी || medohar vati benefits in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं दिव्य यौवनामृत वटी patanjali medohar vati uses in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से मोटापे को कम करने के लिए किया जाता है।

मोटापा को कम करने के लिए एक सर्वोत्तम ओषधि है। यह पाचन तन्त्र में आयी विकृति को दूर कर शरीर के अतिरिक्त बढ़े हुए मेद (फैट) को कम करके शरीर को सुन्दर, सुडौल, कान्तिमय व स्फूर्तिवान बनाती है। यह थॉयराइड की विकृति, सन्धिवात, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, घुटनों के दर्द में भी विशेष लाभप्रद है। यह शरीर के मेद का पाचन करके हड्डी, मज्जा व शुक्रादि धातुओं को पुष्ट करती है। अर्थात् मेद को ऊर्जा में रूपान्तरित करके शरीर को गठीला और सुडौल बनाती है। इसके सेवन से शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali की medohar vati benefits के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य मेदोहर वटी से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

यह भी पढ़े : kanti lep : चेहरे की सभी समस्याओं के लिए दिव्य कांतिलेप || divya kanti lep benefits in hindi

मुख्य घटक patanjali medohar vati ingredients

● छोटी हरड़ – 28.60 mg
● शुद्ध गुग्गुल – 86.50 mg
● शुद्ध शिलाजीत 14.30 mg
● कुटकी – 14.30 mg
● त्रिवृत (निशोथ) 14.30 mg
● वायविडंग – 28.60 mg
● बहेड़ा या बिभीतकी 94.90 mg
● बबूल गोंद 28.60 mg
● आमला (आंवला) या आमलकी 94.90 mg
● हरड़ या हरीतकी 94.90 mg

दिव्य मेदोहर वटी के फ़ायदे divya medohar vati benefits in hindi

● मोटापे को कम करने में मददगार
● हार्मोन्स के संतुलन को बनाए रखने में
● बढ़े हुए रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में
● मेटाबॉलिज्म को सुधारने में
● थायरॉयड रोगी के लिए लाभकारी
● पाचन क्रिया को दुरूस्त करने में
● जोड़ो के दर्द में आरामदायक

यह भी पढ़े : स्किन रोगों के लिए कायाकल्प तैल || kayakalp tail benefits in hindi

मेदोहर वटी के नुकसान patanjali medohar vati side effects

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नही है।
● ओवरडोज से बचे।
● गर्भवती महिलाएं और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इसका सेवन ना करे या फिर चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

मेदोहर वटी सेवन विधी patanjali medohar vati uses

● बच्चे इस दवा को खाना खाने के बाद 1 दिन ने 2-2 गोली 2 बार ले।
● वयस्क खाना खाने के बाद 1 दिन ने 2-3 गोली दिन में 2 बार ले सकते हैं
● खाना खाने के 30 मिनट पहले ले या फिर खाना खाने के 1 घंटा बाद ले।

मेदोहर वटी प्राइस medohar vati price

80 रुपए – 100 टेबलेट्स
मार्केट में इसका 100 टैबलेट का बॉक्स 50rs में मिल जाता है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

दिव्य यौवनामृत वटी के फायदे एवं सेवन विधि || divya youvnamrit vati benefits in hindi

Aloe vera gel : पतंजलि एलोवेरा जेल के 10 फायदे || patanjali aloe vera gel uses in hindi

दिव्य मुक्ता वटी फ़ायदे, सेवन विधि, मुख्य घटक और कीमत || mukta vati extra power uses in hindi

दिव्य मेधा वटी के फायदे एवं नुकसान || medha vati extra power patanjali benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *