इम्यूनिटी के लिए पतंजलि इम्यूनोग्रिट || Patanjali immunogrit Tablet uses IN hindi

इम्यूनिटी के लिए पतंजलि इम्यूनोग्रिट || Patanjali immunogrit Tablet uses IN hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित Patanjali immunogrit tablet के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

पतंजलि की Immunogrit in Hindi लोगो के लिए हैं जिनका इम्यून सिस्टम कमजूर होता हैं और बार बार हो जाते है, जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार इस तरह की बीमारियां होती रहती हैं उन लोगो के लिए यह बहुत शक्तिशाली दवा हैं।

यह भी देखें : दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || eye grit gold uses in hindi

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फ़ायदे Divya immunogrit tablet uses

● इम्यूनिटी को बूस्ट करने में
● सर्दी, जुकाम, खासी इस तरह के रोगों से बचाने में
● शारीरिक दुर्बलता को दूर करने में
● बार बार बीमार पड़ने से बचाने में
● स्ट्रेस और माइग्रेन में भी मदद करता है।

इम्यूनोग्रिट टैबलेट मुख्य घटक Divya Immunogrit ingredients

● विदारीकंद Vidarikand
● सतावर Shatavar
● काकुली Kakoli
● रिद्धि riddi
● सफेद मूसली safed musli
● अश्वगंधा ashwagandha
● कशिरकाकोली Kshirkakoli
● शुद्ध कोंच Shuddh Konch

Excipients:
● Gum acacia (Acacia arabica)
● Talcum (Hydrated magnesium silicate)
● MCC (Microcrystalline Cellulose)
● Croscarmellose Sodium (Sodium carboxymethyl cellulose)

यह भी देखें : दिव्य मेलानोग्रिट टैबलेट फ़ायदे || patanjali melanogrit tablet uses in hindi

इम्यूनोग्रिट टैबलेट सेवन विधी Patanjali immunogrit dose

● 2 टैबलेट सुबह और 2 टैबलेट शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप हल्के गुनगुने पानी के साथ करे।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

इम्यूनोग्रिट टैबलेट के नुकसान और सावधानियां Immunogrit side effects

● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

इम्यूनोग्रिट टैबलेट प्राइस Immunogrit Patanjali price

450 रुपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 60 टैबलेट की डिब्बी 450 rs में मिल जाती है। जिसमे 20-20 टैबलेट की 3 स्ट्रिप उपलब्ध होती हैं

कहा से खरीदें Patanjali immunogrit

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

दिव्य डर्माग्रिट टैबलेट फ़ायदे || Dermagrit Patanjali benefits in hindi

दिव्य ब्रोंकोम टैबलेट फ़ायदे || divya bronchom tablet uses in hindi

सी बकथॉर्न कैप्सूल पतंजलि || patanjali sea buckthorn benefits in hindi

दिव्य न्यूरोग्रिट गोल्ड के फायदे और सेवन विधि || Neurogrit Gold Patanjali benefits in Hindi

दिव्य करक्यूमिन गोल्ड 95 के फायदे और नुकसान || patanjali curcumin gold 95 tablet in hindi

दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || cardiogrit gold benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *