पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi
पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi
आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित livogrit tablet patanjali in hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में
पतंजलि livogrit tablet जैसा की नाम से पता लग रहा है कि यह टैबलेट लीवर के रोगों के लिए हैं जिन लोगो को लीवर से सबंधित समस्या रहती है जैसे कि बदहजमी, पाचन क्रिया खराब होना, पेट भरा भरा महसूस होना आदि।
यह भी देखें : पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे || patanjali shilajit capsule uses in hindi
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के फ़ायदे
Livogrit Patanjali benefits
● लीवर की कार्यप्रणाली सुधारने में
● अपच की समस्या में
● भूख कम लगना या भूख का ना लगना
● पेट में अधिक गैस बनना
● पाचन क्रिया को सुधारने में
● पेट में जलन होना
● हेपेटाइटिस बी और सी में लाभकारी
● एनीमिया में भी लाभकारी
● लीवर की कार्यप्रणाली सुधारने में
लिवोग्रिट टैबलेट मुख्य घटक
livogrit tablet patanjali ingredients
● पुनर्नवा Punarnava
● भूमि आमला bhumi amla
● मकोय Makoy
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट कैसे खाये
livogrit tablet patanjali Dosage
● 2 टैबलेट सुबह और 2 टैबलेट शाम को खाना खाने के बाद हल्के गर्म पानी से ले।
● इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।
यह भी देखें : पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे || patanjali shilajit capsule uses in hindi
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के नुकसान और सावधानियां Livogrit side effects and precautions
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।
● गर्भवती स्त्री भी इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद करे।
लिवोग्रिट टैबलेट प्राइस livogrit tablet patanjali price
240 रुपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 60 टैबलेट की डिब्बी 240 rs में मिल जाती है। जिसके अंदर 30-30 टैबलेट की 2 स्ट्रिप मौजूद होती हैं।
कहा से खरीदें Patanjali livogrit tablet
इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है
Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
यह भी पढ़े 👇
● पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड टैबलेट || cystogrit diamond patanjali benefits hindi
● पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट || Eargrit Gold tablet uses in Hindi
● इम्यूनिटी के लिए पतंजलि इम्यूनोग्रिट || Patanjali immunogrit Tablet uses IN hindi
● दिव्य मेलानोग्रिट टैबलेट फ़ायदे || patanjali melanogrit tablet uses in hindi
● दिव्य डर्माग्रिट टैबलेट फ़ायदे || Dermagrit Patanjali benefits in hindi
● दिव्य ब्रोंकोम टैबलेट फ़ायदे || divya bronchom tablet uses in hindi
● सी बकथॉर्न कैप्सूल पतंजलि || patanjali sea buckthorn benefits in hindi
kiya aap mujhe fatty liver me kargarkoee patanjali ke dowa bota
लिवोग्रिट खाने से मुझे पतला मल होता है पहले मुझे गैस एवम पेट निकला था किंतु लिवोग्रित खाए से पेट कुछ कम गया किन्तु गैस नहीं कमा। मुझे कया करना चाहिए। पतंजलि stoe वाले बोलते है खाते जाओ ठीक हो जाएगा।
Mujhe fatty liver hai aur mai angrezi dava khaya mujhe aaram hai lekin kya ab mai ye livogrid tablet kha sakta hu mujhe gas problem bhi hai kripya mujhe bataye
Ha kha sakte h sath me sarvkalp kwath bhi le yah liver ke liye bahut accha h