खदिरादि वटी के फायदे और सेवन विधि || khadiradi vati uses in hindi

खदिरादि वटी khadiradi vati एक बहुत गुणकारी आयुर्वेदिक औषधि है जो पिछले काफी सालों से बीमारियों से बचने के लिए उपयोग में लाई जाती रही हैं खदिरादि वटी का khadiradi vati benefits in hindi उपयोग अनेक प्रकार के रोगों को ठीक करने में किए जाता हैं जैसे कि मुंह के छाले, दांतो से सम्बन्धित रोगों के लिए, कंठ रोगों के लिए किया जाता है।

खदिरादि वटी के बारे में about khadiradi vati

यह एक आयुर्वेदिक दवा है जो मुख्य रूप से कंठ रोग ( आवाज़ बैठना) , मुंह के छाले, दुर्गंध युक्त सांस आना, दांतो के रोगों में, गले के संक्रमण में बहुत है उपयोगी औषधी हैं

यह भी पढ़े : अल्कलाइन वाटर के फ़ायदे || alkaline water benefits in hindi

खदिरादि वटी के फायदे Khadiradi Vati Benefits in hindi

कंठ रोगों में खदिरादि वटी khadiradi vati for sore throat

अगर आपकी जोब कुछ इस तरह की हैं जिसमें आपको ज्यादा बोलना पड़ता है, या फ़िर ज्यादा ज़ोर से बोलने के कारण गले के बैठने जैसी समस्या हो जाती है उस स्थिति में खदिरादि वटी का सेवन बहुत अधिक उपयोगी है।

मुंह के छालों में लाभकारी Khadiradi Vati Benefits to Cure Mouth Ulcer

मुंह के छालों की बीमारी असंतुलित खानपान की वजह से या फिर अन्य कई कारणों की वजह से हो सकती है कई बार तो लोगों को बार बार मुंह में छाले होने की समस्या होती रहती है इसके लिए आप खदिरादि वटी का सेवन अवश्य करें इसके नियमित सेवन से इस समस्या में बहुत जल्द छुटकारा मिलता है।

दांतों के रोग में खदिरादि वटी Khadiradi Vati to Cure Dental Disease

दांतों से संबंधित रोग जैसे दांत में दर्द होना, ठंडा गरम लगना जैसी समस्या में आप खदिरादि वटी के सेवन से दांतों की समस्या से निजात पा सकते हैं दांत रोगों में खदिरादि वटी के सेवन के लिए चिकित्सक से परामर्श अवश्य करे।

मुंह का स्वाद बिगड़ना Khadiradi Vati Beneficial in Bitterness of Mouth

जिन लोगों के मुंह का स्वाद बिगड़ रहा हो वह लोग खदिरादि वटी की टेबलेट को मुंह में रखकर चूसे यह बिगड़े हुए स्वाद को ठीक करने का कार्य करती है

यह भी पढ़े : खूबकला के 8 फ़ायदे || khubkala benefit in hindi

होठों के रोग में Khadiradi Vati Benefits to Cure Lips

होठों से संबंधित रोग, मुंह के छाले और तालू से संबंधित समस्या मैं खदिरादि वटी बहुत ही लाभकारी है इन रोगों में खदिरादि वटी को चूसने से लाभ मिलता है।

मुंह सूखने की समस्या Khadiradi Vati for Mouth Dryness

कई बार पुरूषों और महिलाओं में मुंह सूखने की समस्या बनी रहती है इसके लिए पतंजलि की खदिरादि वटी का प्रयोग करना चाहिए। इसके सेवन से कुछ दिन में यह समस्या ठीक होने लगती है।

सूखी खासी में Khadiradi Vati for dry cough

सुखी खासी में भी खदिरादि वटी वटी बहुत उपयोगी है खदिरादि वटी के सेवन से आप खासी में बहुत जल्द छुटकारा पा सकते हैं

यह भी पढ़े : इम्युनिटी बूस्ट के लिए || immunocharge patanjali benefits in hindi

खदिरादि वटी सेवन विधि Doses of Khadiradi Vati

  • खदिरादि वटी की 2-2 टैबलेट सुबह शाम खाना खाने के बाद सेवन करे। इसको आप मुंह में रखकर चूस भी सकते हैं अलग रोगों के लिए अलग अलग सेवन विधि है
  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं

खदिरादि वटी के घटक

  • खैरसार कत्था) (Acacia catechu Willd)
  • जावित्री (Myristica fragrans Houtt)
  • कंकोल मिर्च (Piper cubeba Linn.)
  • कपूर (Cinnamomum camphora Nees & Eberm.)
  • सुपारी (Areca catechu Linn.) 12 ग्राम
  • जल Q.S. मर्दनार्थ

खदिरादि वटी कीमत

  • पतंजलि ( 80 टैबलेट / 20 ग्राम – 42 रूपए )
  • बैद्यनाथ ( 10 ग्राम – 75 रूपए )
  • झंडू ( 70 टैबलेट – 90 रूपए )
  • डाबर ( 40 टैबलेट – 72 रूपए )

खदिरादि वटी की सावधानियां

  • उपयोग के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें
  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • धूप से दूर रखें
  • सील टूटी हुई हो तो ना खरीदें
  • गर्भवती महिला इसका सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले।
  • ओवरडोज से बचें।

कहा से खरीदें khadiradi vati

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

जवां दिखने के लिए पतंजलि कोलेजन प्राश || collagen prash patanjali uses in hindi

दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स || divya shilajit drops benefits in hindi

पतंजलि श्वासारि गोल्ड की पूरी जनकारी || swasari gold patanjali benefits in hindi

दिव्य नारी सुधा पतंजलि || Patanjali Nari Sudha Syrup uses in Hindi

शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi

सारिवादि वटी के फ़ायदे, सेवन विधि, सावधानियां || sarivadi vati uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *