शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi

शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित औषधी शिला तुलसी ड्रॉप Divya shila Tulsi drops in Hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

शिला तुलसी ड्रॉप के बारे में about shila tulsi drop

पतंजलि की शिला तुलसी ड्रॉप shila Tulsi drops उन लोगों के लिए हैं जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हैं। बदलते मौसम में बहुत जल्दी सर्दी, जुकाम, बुखार आदि रोग पकड़ लेते हैं साथ ही इसमें तुलसी के साथ शिलाजीत भी मिलाया गया है इसलिए इसका नाम शिला तुलसी ड्रॉप रखा गया है।

यह भी पढ़े : सारिवादि वटी के फ़ायदे, सेवन विधि, सावधानियां || sarivadi vati uses in hindi

शिला तुलसी ड्रॉप के घटक Shila Tulsi Drops patanjali Ingredients

  • हॉली बासिल (Ocimum sanctum) A. Pt. 2.0 ml,
  • राम तुलसी (Ocimum gratissimum) A. Pt. 1.5 ml,
  • बरबारी तुलसी (Ocimum basilicum) A. Pt. 3.5 ml,
  • निम्बू तुलसी (Ocimum citriodorum) A. Pt. 0.5 ml,
  • कठिंजार तुलसी (Ocimum canum) A. Pt. 0.5 ml,
  • शिलाजीत (Asphaltum punjabianum) Rock Exd. 0.015 ml,
  • Excipients: (As per I.P.):
  • PEG (Polyethylene glycol),
  • Preservative (Sodium Benzoate)

शिला तुलसी ड्रॉप के फायदे sarivadi vati benefits in hindi

  • इम्यूनिटी को बढ़ाने में
  • जुकाम और खासी में लाभकारी
  • श्वसन स्वास्थ्य में सुधार करने में
  • स्टैमिना को सुधारने में सहायक
  • मानसिक थकान को दूर करने में
  • जोड़ो के दर्द में लाभकारी
  • लीवर के लिए भी अच्छा होता है

इम्यूनिटी को बढ़ाने में
पतंजलि शिला shila Tulsi Drop तुलसी ड्रॉप हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करती है जिन लोगो का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है ऐसे लोगो को जल्दी जल्दी कोई ना कोई समस्या बनी रहती हैं जैसे हल्का मौसम बदलने पर सर्दी , जुकाम या बुखार होना आदि उं लोगो के लिए शिला तुलसी ड्रॉप ब्बहुट लाभकारी है।

जुकाम और खासी में लाभकारी
यह दवाई खासी, जुकाम को ठीक करने के लिए बहुत ही गुणकारी है। इसके नियमित सेवन से खासी और जुकाम की समस्या में काफी आराम मिलता है।

श्वसन स्वास्थ्य में सुधार करने में
जिन लोगो को सांस से सम्बन्धित समस्या हो जैसे कि सांस लेने में कठिनाई होना या स्वास लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या हैं तो आप पतंजलि की शिला तुलसी का सेवन करे आराम मिलेगा ।

मानसिक थकान को दूर करने में
पतंजलि की शिला तुलसी किसी कार्य के दौरान होने वाली मानसिक थकान और तनाव को दूर करता है जो हमारे दिमाग को तनावमुक्त बनाता है।इसके लिए आप इस दवा का नियमित सेवन करें।

यह भी पढ़े : बांझपन के लिए पतंजलि सन्तति सुधा टैबलेट फ़ायदे || Santati sudha Patanjali Benefits in Hindi

शिला तुलसी ड्रॉप सेवन विधि Shila tulsi drops patanjali dosage

  • 2 बूंद एक गिलास पानी में या चाय में डालकर दिन में 2-3 बार सेवन करें।
  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

शिला तुलसी ड्रॉप प्राइस Shila Tulsi Drops Patanjali price

150 रूपए – 30 मिली
पतंजलि की शिला तुलसी ड्रॉप 30 मिली 150 रूपए में उपलब्ध हैं।

कहा से खरीदें Patanjali Tulsi drops

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

शिला तुलसी ड्रॉप के सावधानियां divya Tulsi drop precation

  • 2 वर्ष से कम बच्चों को ये दवा ना दे।
  • गर्भवती महिला इसका सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले।
  • ओवरडोज से बचें।
  • अन्य कोइ दवा चल रही हो तो चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड पूरी जानकारी || patanjali peedanil gold tablet uses in hindi

कायाकल्प वटी के फ़ायदे और सेवन विधि || kayakalp vati extra power in hindi

narisudha patanjali : पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि

पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे || patanjali shilajit capsule uses in hindi

पतंजलि लौकी घनवटी टैबलेट || Patanjali Lauki Ghanvati benefits

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *