पतंजलि श्वासारि गोल्ड की पूरी जनकारी || swasari gold patanjali benefits in hindi
पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित श्वासारि गोल्ड patanjali swasari gold आयुर्वेदिक औषधियों से मिलकर बनी हैं जो कि मुख्य रूप से स्वास से सम्बन्धित सभी समस्याओं के लिए एक बहुत गुणकारी औषधि है। यह गले में सूजन, गला बैठना, अस्थमा, खासी, टी बी रोग इं सभी के लिए एक सर्वोत्तम ओषधि हैं।
स्वासारि गोल्ड swasari gold patanjali के सेवन से फेफडों का इंफेक्शन, फाइब्रोसिस, अधिक कफ बनने की समस्या में लाभ मिलता है इस औषधि में कई प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों मिली हुई हैं जिसके नियमित सेवन से आप रोग पर बहुत जल्दी छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़े : दिव्य नारी सुधा पतंजलि || Patanjali Nari Sudha Syrup uses in Hindi
श्वासारि गोल्ड के मुख्य घटक swasari gold ingredients
- त्रिकटु चूर्ण
- श्वसारी रस
- स्वर्ण बसंत मालती
- सितोप्लादी चूर्ण
- अभ्रक भस्म
- मुक्ता पिष्टी (मोती पिष्टी)
- गोदन्ती भस्म
श्वासारि गोल्ड के फ़ायदे swasari gold patanjali benefits
- अस्थमा रोग में लाभकारी
- टीबी रोग में लाभकारी
- पुरानी खासी को दूर करने में
- गले में खराश होना
- फेफड़ों के संक्रमण में
अस्थमा रोग में लाभकारी
अस्थमा को दमा के नाम से भी जानते हैं इस रोग में सांस की नालियों में सूजन, सिकुड़न और जलन जैसी समस्या हो जाती हैं। इसका मुख्य कारण स्वस्न तन्त्र में संक्रमण होता है। जिसकी वजह से सांस की नली में अधिक बलगम बनना या फ़िर सांस लेने में कठिनाई की समस्या आ जाती है। श्वासारि गोल्ड swasari gold capsule के नियमित सेवन से इस रोग से मुक्ति मिलती है।
टीबी रोग में लाभकारी
खासी जब लम्बे समय तक चले और इलाज लेने पर भी लाभ ना मिले तो आपको टीबी रोग हो सकता है इसमें कई बार खांसी के साथ साथ खून भी आने लगता है। इसका सही समय पर इलाज न कराया जाए तो यह जानलेवा हो सकती हैं। इससे बचने के लिए स्वासारि गोल्ड सर्वश्रेष्ठ ओषधि है।
पुरानी खासी दूर करने के लिए
वात पित्त और कफ के असंतुलन के कारण खासी की समस्या होती हैं। जिसकी वजह मौसम बदलना या फिर ख़राब जीवनशैली हो सकती हैं। खासी एक बहुत सामान्य सा रोग हैं जो बच्चे बुजुर्गो किसी को भी हो सकती हैं। पतंजलि की divya swasari gold सुखी खासी और बलगम युक्त खासी दोनों में लाभकारी है।
फेफड़ों के संक्रमण के लिए
दूषित वातावरण की वजह से को दूषित कण स्वास नली के द्वारा हमारे फेफड़ों में पहुंचकर फेफड़ों को संक्रमित कर देते हैं। इस संक्रमण से बचने के लिए divya swasari gold गोल्ड बहुत उपयोगी ओषधी हैं यह फेफड़ों का संक्रमण दूर कर मजबूती प्रदान करती है।
ब्रोंकाइटिस में लाभकारी
इस रोग में स्वास नालियों में सूजन आ जाती हैं जो हमारे फेफड़ों तक सांस को पहुंचने का कार्य करती हैं। श्वसन तंत्र में संक्रमण के कारण यह रोग होता है। divya swasari gold गोल्ड ब्रोंकाइटिस में बहुत अच्छा कार्य करती हैं सभी श्वसन तंत्र से जुडी समस्याएं इस दवा से ठीक हो जाती हैं।
यह भी पढ़े : शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi
श्वसन तंत्र से जुडी बीमारी के कुछ कारण
- संक्रमण के कारण
- आनुवांशिकता के कारण
- शीतल वायु के कारण
- धुम्रपान के कारण
- व्यवसाय के कारण
- अनुपयुक्त औषधियों के सेवन से
श्वासारि गोल्ड सेवन विधि how to take swasari gold capsule
- 2 टैबलेट सुबह और 2 टैबलेट शाम को खाना खाने के बाद सेवन करे।
- इसका सेवन गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए|
श्वासारि गोल्ड कीमत swasari gold patanjali price
400 रूपए – 20 कैप्सूल
पतंजलि स्वसारी गोल्ड की 400 रूपए में 20 कैप्सूल आते हैं जिसमे 10 – 10 कैप्सूल की 2 स्ट्रिप होती हैं
कहा से खरीदें
इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है
श्वासारि गोल्ड की सावधानियां
- दवा के सेवन के दौरान घी, खटाई, तेल, ठंडी चीजें आदि का परहेज करें।
- बच्चो से बचाकर रखें
- गर्भवती महिला इसका सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले।
- ओवरडोज से बचें।
- अन्य कोइ दवा चल रही हो तो चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
यह भी पढ़े
सारिवादि वटी के फ़ायदे, सेवन विधि, सावधानियां || sarivadi vati uses in hindi
बांझपन के लिए पतंजलि सन्तति सुधा टैबलेट फ़ायदे || Santati sudha Patanjali Benefits in Hindi
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड पूरी जानकारी || patanjali peedanil gold tablet uses in hindi
कायाकल्प वटी के फ़ायदे और सेवन विधि || kayakalp vati extra power in hindi
narisudha patanjali : पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि
पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi
पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे || patanjali shilajit capsule uses in hindi